x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Gadar 2 बनी साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर,इस फिल्म को दी टक्कर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – सनी देओल स्टारर ‘गदर’ ने 22 साल बाद फिर बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है. फैंस इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, जो इस शुक्रवार पूरा हुआ. इसकी एक झलक बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिल रही है. जहां फिल्म तगड़ी कमाई करती नजर आ रही है. पहले ही दिन फिल्म ने अच्छी खासी कमाई करके शाहरुख स्टारर ‘पठान’ को टक्कर दी है. तो चलिए जानते हैं अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी ये फिल्म पहले दिन कमाई का कितना आंकड़ा पार कर गई है.फिल्म गदर 2 ने रिलीज के पहले दिन बंपर ओपनिंग कर हर किसी को हैरान कर दिया है। 22 साल बाद तारा सिंह के किरदार में बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की धमाकेदार वापसी हुई है। आलम ये है कि पहले दिन कमाई के मामले में गदर 2 इस साल की दूसरी बड़ी ओपनर बन गई है।

View this post on Instagram

A post shared by Zee Studios (@zeestudiosofficial)

अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी ‘गदर 2 रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को सोशल मीडिया पर शानदार रिएक्शन मिल रहे हैं. फिल्म को मिल रहे पॉजिटिव रिव्यूज पर सनी देओल, सोशल मीडिया के जरिए खुशी जाहिर कर चुके हैं और अब इसके पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर डिटेल्स भी सामने आ गई हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक ओपनिंग कलेक्शन के मामले में सनी देओल, अमीषा पटेल की ये फिल्म शाहरुख खान की सुपरहिट मूवी ‘पठान’ को भी टक्कर दे सकती है. ये शुक्रवार सिनेमा लवर्स के लिए बेहद खास रहा, क्योंकि लंबे इंतजार के बाद गदर और ओएमजी जैसी दो बड़ी और ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सीक्वल रिलीज हो चुके हैं. अब ‘गदर 2’ का अर्ली स्टीमेट सामने आ चुका है. जिसमें इसका फर्स्ट डे कलेक्शन 40 करोड़ बताया जा रहा है.

‘गदर 2’ के शुरुआती बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ों के अनुसार सनी देओल की फिल्म ने रिलीज के पहले दिन करीब 40 करोड़ का बंपर कलेक्शन किया है। इस धामकेदार कमाई के साथ ही ‘गदर 2’ ने कई सारे रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं। कमाई के इस आंकड़े के साथ ही ‘गदर 2’ इस साल की दूसरी ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने रिलीज के पहले दिन बंपर कमाई की है।सनी देओल की इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही रिकॉर्ड तोड़ डाला था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉकडाउन के बाद ‘गदर 2’ एडवांस बुकिंग के जरिए सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली पहली फिल्मों में से एक बन गई है. इस लिस्ट में अभी तक पहले नंबर पर शाहरुख खान की ‘पठान’ है जिसने 5.5 लाख टिकटों की एडवांस बुकिंग हासिल की थी. दूसरे नंबर पर ‘ब्रह्मास्त्र’ है जिसके लगभग 3 लाख टिकट बुक हुए थे और 2.85 लाख टिकटों के साथ तीसरे नंबर पर ‘गदर 2’ है. ‘गदर 2’ को जिस तरह से पॉजिटिव रिव्यूज मिल रहे हैं उस देखते हुए ऐसा मालूम होता है कि ये फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ से आगे निकल जाएगी और ‘पठान’ को टक्कर देगी.

‘गदर 2’ पठान के बाद फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. जहां शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ का पहले दिन का कलेक्शन 55 करोड़ रुपए रहा तो वहीं सनी देओल स्टारर ‘गदर 2’ ने पहले दिन 40 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. जिसके बाद ये साल की दूसरी बड़ी ओपनर फिल्म मानी जा रही है.बीते समय से साउथ फिल्मों का कमाई के मामले में काफी बोलबाला रहा है, लेकिन धमाकेदार शुरुआत के साथ ही ‘गदर 2’ ने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली 2’ को टक्कर दे दी है। बता दें कि साल 2017 में आई प्रभास की इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 41 करोड़ का कारोबार किया था। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक एडवांस बुकिंग का ट्रेंड में दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों के अलावा ‘गदर 2’ को पटना, गोरखपुर, जयपुर जैसे शहरों से भी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.इस फिल्म को 3.5 स्टार देते हुए लिखा है, ‘इस बार सनी हैंडपंप उखाड़ते नहीं है बस देखते हैं और पाकिस्तानी दुश्मनों के पसीने छूट जाते हैं. गदर एक इमोशन है और गदर 2 देखते हुए ये बात अच्छे से महसूस होती है. जब तारा सिंह पाकिस्तान में दुश्मनों का बैंड बजाता है और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाता है तो पूरा थिएटर तालियों से गूंज उठता है.’

Back to top button