x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

प्रभास स्टारर फिल्म ‘सालार’ ने बनाया नया रिकॉर्ड


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ बनाने के बाद डायरेक्टर प्रशांत नील अपनी एक्शन एडवेंचर फिल्म सालार की तैयारी कर रहे है। जिसमे प्रभास लीड रोले निभाने वाले है। फिल्म की घोषणा के वक्त से ही एक्टर के फैंस इंतजार कर रहे है। यह प्रभास की पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होने वाली फिल्म होगी। फिल्म को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है।

View this post on Instagram

A post shared by Hombale Films (@hombalefilms)

यह फ्रेंचाइजी एक्शन फिल्म होगी, जिसके पहले पार्ट का पूरा नाम ‘सालार पार्ट वन: सीजफायर’ है। मूवी दुनियाभर में पांच हजार से अधिक स्थानों पर रिलीज होने वाली है। ‘सालार’ इंडिया में 28 सितंबर को रिलीज हो रही है, जबकि यूएसए के थिएटर्स में फिल्म 27 सितंबर को दस्तक देगी। इस फिल्म से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है। ‘सालार’ पहली इंडियन मूवी है, जिसे उत्तरी अमेरिका में 1900 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा। मेकर्स की तरफ से सामने आई जानकारी के मुताबिक, फिल्म को 1979 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा, जो एक भारतीय फिल्म के लिए रिकॉर्ड संख्या है।

फिल्म का टीजर 6 जुलाई 2023, सुबह 5:12 पर रिलीज किया गया था। फुल पैक्ड एक्शन फिल्म सालार एक पैन इंडिया फिल्म भी है। टीज़र के रिलीज के महज 24 घंटे के अंदर ही 82 मिलियन व्यूज का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था। अभी तक फिल्म का टीजर यूट्यूब पर 117 मिलियन व्यूज के आंकड़े को पार कर चुका है।

सालार के पोस्ट रिलीज ओटीटी राइट्स को निर्माताओं ने 200 करोड़ रुपये की बड़ी डील के साथ बेचा है। अभी साफ नहीं है कि ये रकम सभी भाषाओं की ओटीटी रिलीज के लिए है। या फिर किसी एक भाषा की ओटीटी रिलीज को लेकर है। ये फिल्म इसी साल 28 सितंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज की जाएगी। अब तक फिल्म के कुछ पोस्टर रिलीज किए जा चुके है। फिल्म में श्रुति हासन और पृथ्वीराज सुकुमारन अहम रोल में है। जगपति बाबू इस फिल्म में विलेन का किरदार निभा सकते है।

Back to top button