x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

रिलीज से पहले अमेरिका में फिल्म ‘जवान’ की बिकीं इतने करोड़ की टिकटें,बम्पर ओपनिंग के लगाये जा रहे है कयास


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान आज भी लाखों दिलों की धड़कन बने हुए हैं। एक्टर की फिल्मों का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। शाहरुख खान जब भी बड़े पर्दे पर नजर आते हैं तो फैंस की चांदी हो जाती है। ऐसे में उनके चाहने वालें अब उनकी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदे हैं। सभी का मानना है कि ये फिल्म ‘पठान’ से बड़ी हिट साबित होगी। इसी बीच ‘जवान’ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।शाहरुख खान ने साल 2023 की शुरुआत अपनी फिल्म ‘पठान’ से की है। शाहरुख की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई है और बॉलीवुड पर लगा बायकॉट का ग्रहण खत्म हो गया है। वहीं अब एक्टर जवानों को लेकर आ रहे हैं। शाहरुख खान की फिल्म जवान को रिलीज होने में भले ही अभी समय हो, लेकिन फिल्म पिछले कई दिनों से चर्चा में बनी हुई है। फिल्म के प्रीव्यू ने आते ही हंगामा मचा दिया है।

View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

‘पठान’ की अपरंपार सफलता के बाद शाहरुख खान अब जवान के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। फिल्म को रिलीज होने में 13 दिन बचे हुए हैं और इसने अभी से ही जोरदार कमाई कर ली है। जवान की एडवांस बुकिंग अमीरात और अमेरिका में शुरू हो गई थी। इसने करोड़ों की टिकट बिक्री की है।युवक को लेकर लोगों में ऐसी दीवानगी थी कि उनके लिए फिल्म का इंतजार करना मुश्किल हो गया। शाहरुख खान के फैंस पूरी दुनिया में रहते हैं, जो कि जवान की एडवांस बुकिंग में साफ नजर आ रहा है। जवान की रिलीज से एक महीने पहले ही अमेरिका में फिल्म की एडवांस बुकिंग के लिए टिकट काउंटर खोल दिए गए थे। साथ ही फिल्म जमकर कमाई भी कर रही है।

अपनी पिछली फिल्म ‘पठान’ की जबरदस्त सफलता के बाद शाहरुख खान ‘जवान’ लेकर आ रहे हैं। 7 स‍ितंबर को एटली के डायरेक्‍शन में बनी यह फिल्‍म रिलीज हो रही है। यानी अब महज 13 दिन ही बचे हैं। ‘पठान’ के साथ शाहरुख ने बड़े पर्दे पर करीब पांच साल बाद बंपर कमबैक क‍िया। देश में इस फिल्‍म ने 543 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन, तो वर्ल्‍डवाइड 1050 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन क‍िया था। ऐसे में अब ‘जवान’ से उम्‍मीदें बढ़ गई हैं। द‍िलचस्‍प है कि रिलीज से पहले ही अमेरिका में फिल्‍म की शानदार एडवांस बुकिंग हुई है। हालांकि, भारत में अभी एडवांस बुकिंग शुरू नहीं हुई है।

जवान की एडवांस बुकिंग इतनी तेजी से हो रही है कि उम्मीद की जा सकती है कि फिल्म पहले दिन ही 100 करोड़ की कमाई कर लेगी। बता दें कि शाहरुख खान की ‘पठान’ ने भी पहले दिन वर्ल्डवाइड 100 करोड़ की कमाई की थी। अब युवा भी उसी राह पर चलता नजर आ रहा है। अमेरिका में जवान की एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने शेयर की है। रिपोर्ट के मुताबिक, 25 अगस्त की सुबह तक जवान 10 हजार से ज्यादा टिकट बेच चुके हैं। इसके साथ ही कलेक्शन 1.5 करोड़ से ज्यादा हो गया है।फिल्म की रिलीज से पहले ही इसे काफी मुनाफा हो चुका है। ये फिल्म रिलीज से पहले ही नए रिकॉर्ड सेट करती नजर आ रही है। दरअसल, ‘जवान’ का क्रेज विदेशी बाजारों में साफ दिखाई दे रहा है। रिलीज से पहले ही जवान ने अमेरिका में धाक जमा ली है। एडवांस बुकिंग के मामले में जवान काफी आगे निकल गई है। मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि एडवांस बुकिंग में इस फिल्म ने अभी से ही 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

जवान को पूरे अमेरिका में 407 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है। पहले दिन फिल्म के 1777 शो रखे गए हैं। वहीं, जवान के लिए अब तक 11880 टिकटें बिक चुकी हैं। इसके साथ ही फिल्म ने विदेशी बॉक्स ऑफिस पर 1.52 करोड़ ($183,791) का कलेक्शन भी किया है।अतिल कुमार द्वारा निर्देशित, जवान में शाहरुख खान के साथ नयनतारा और विजय सेतुपति भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। इनके अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर भी शामिल हैं। जवान 7 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


भारत में सनी देओल की ‘गदर 2’, Shahrukh Khan की ‘जवान’ के रिकॉर्ड का पीछा कर रही है। ‘गदर 2’ अब 400 करोड़ क्लब में एंट्री कर चुकी है। अमेरिका से ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग के जो आंकड़े आए हैं, उसे देखकर यही लगता है कि शाहरुख खान खुद को ही कड़ी टक्कर देने जा रहे हैं। फ‍िल्‍म की एडवांस बुकिंग अमेरिका में एक महीने पहले ही शुरू हो गई है और फिल्म 2D, 4XD और IMAX फॉर्मेट में हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में र‍िलीज होगी। पिछले सप्ताह संयुक्त अरब अमीरात में भी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। इन दोनों जगहों को शाहरुख खान के फैंस का गढ़ माना जाता है।

आपको बात दें, रिलीज से करीब 3 हफ्ते पहले एडवांस बुकिंग करना मेकर्स का काफी अच्छा प्लान साबित हो रहा है। शाहरुख की पॉपुलैरिटी का फायदा उठाते हुए मेकर्स ने यूएस, यूके, और मिडिल ईस्ट में भारी कमाई कर ली है। सोचिए अगर रिलीज से पहले ही फिल्म करोड़ों की कमाई करने में कामयाब हो गई है, तो रिलीज के बाद तो धमाका ही हो जाएगा। वैसे अभी तक इंडिया में शाहरुख खान की इस फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू नहीं की गई है।

‘जवान’ की एडवांस बुकिंग पूरे अमेरिका में 367 जगहों पर शुरू हो गई है और ओपनिंग डे से ही फ‍िल्‍म के करीब 1600 शोज द‍िखाए जाने हैं। 24 अगस्त की सुबह तक लगभग अमेरिका में ओपनिंग डे के लिए करीब 9700 टिकटें बुक की जा चुकी हैं, जिससे कुल बॉक्स कलेक्शन में 1.2 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया जा रहा है। फिल्म रिलीज होने में अभी 13 दिन बाकी हैं और इसके मेकर्स पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं। हिंदी के लिए लगभग 9200 टिकटें, तेलुगू के लिए 360 और तमिल के लिए 200 टिकटें ब‍िकी हैं। इनमें आईमैक्स फॉर्मेट के लिए लगभग 2668 टिकटें बेची गई हैं। ‘जवान’ का बजट 300 करोड़ रुपये है।

‘जवान’ में शाहरुख खान डबल रोल में नजर आएंगे। वह बाप और बेटे की भूमिका में हैं। इनमें से पिता कैप्‍टन है, जबकि बेट पुलिसवाला। शाहरुख खान के अलावा फ‍िल्‍म में नयनतारा और विजय सेतुपति भी प्रमुख किरदार में हैं। इनके अलावा सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर भी कास्‍ट में शामिल हैं। ‘जवान’ में दीपिका पादुकोण, थलपति व‍िजय और संजय दत्त का कैमियो रोल है। बताया जाता है कि 28 अगस्‍त को ‘जवान’ का ट्रेलर भी रिलीज क‍िया जाएगा।

Back to top button