x
भारत

Air Show के अगले दिन HLFT-42 एयरक्रॉफ्ट से हनुमान जी की तस्वीर हुई गायब -जाने पूरा मामला


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – एयरो इंडिया शो का उद्देश्य देशी टेक्नोलॉजी के साथ मेड इन इंडिया मिशन को प्रोमोट करना है. एयर शो में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) से लेकर इंडियन स्टार्टअप ने अलग-अलग मॉडल डिस्प्ले किए हैं. HLFT-42 एयरक्रॉफ्ट के अलावा एडवांस कॉम्बैट एयरक्रॉफ्ट, LCA Mark 2, नेवल ट्विन इंजन डेक बेस्ड फाइटर जेट, LCH प्रंचड जैसे मॉडल में भारत की तकनीकी शौर्य की झलक दिखी.

बेंगलुरु में आयोजित एयरो इंडिया शो (Aero India Show) में ट्रेनर लड़ाकू विमान एचएलएफटी-42 प्रदर्शित किया गया, जिसपर हाथ में गदा लेकर उड़ान भरते भगवान हनुमान (Lord Hanuman Photo Removed) की तस्वीर मौजूद थी. साथ ही विमान के ऊपर लिखा हुआ था कि तूफान आ रहा है (The Storm Is Coming). सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें जमकर वायरल हुई थीं.

एयरो इंडिया शो में HLFT-42 के अलावा और भी फाइटर जेट और हेलिकॉप्टर शोकेस किए गए हैं. इनमें से एक लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर (LCH) प्रचंड भी शामिल है. इसे भी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया है. सियाचिन में लैंड होने वाला यह पहला अटैक हेलिकॉप्टर है. इसकी खासियत की बात करें तो ये चिन माउंटेड गन, 68mm रॉकेट, HSLD बॉम्ब, हवा से हवा में ग्राउंड मिसाइल सिस्टम से लैस है.

इसके अलावा कंपनी ने बताया कि जब उन्होंने पहला ट्रेनर विमान बनाया था, जिसका नाम मारूत था. इसका शब्दिक अर्थ मारूति है यानी कि पवन देव और पवन देव के पुत्र थे भगवान हनुमान. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के सीएमडी सीबी अनंतकृष्णन ने बेंगलुरु में एयरो इंडिया शो में प्रदर्शित एचएलएफटी-42 विमान मॉडल की पूंछ से भगवान हनुमान की तस्वीर को हटाने पर प्रतिक्रिया दी.

भारत की टेक सिटी और कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के आसमान में भारतीय वायुसेना ने सोमवार को अपना कमाल दिखाया था. सोमवार को यहां एयरफोर्स के विमान, हेलिकॉप्टर और फाइटर जेट सहित कई सुरक्षा तकनीक का प्रदर्शन किया गया था. पीएम मोदी ने एयरो इंडिया के 14वें एडिशन का उद्घाटन भी सोमवार को किया था. बता दें कि यह कार्यक्रम 17 फरवरी तक चलेगा. जिसमें 80 से ज्यादा देशों की भागीदारी है. इस शो में 800 से ज्यादा कंपनियां शिरकत कर रही हैं.

Back to top button