Close
बिजनेसभारत

टोल प्लाजा पर जल्द ख़त्म होगा लंबे समय तक लगने वाला ट्रैफिक जाम


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारत समेत दुनिया के कई बड़े देश ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना कर रहे है। बढ़ते जा रहे वाहनों की संख्या से रोड ट्रांसपोर्ट काफी प्रभावित होता है। जिसकी वजह से अगर आपको कही पे भी जाना हो तो टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी कतार देखने को मिलती है।

इंदौर के बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से सवाल टोल प्लाजा पर लगने वाले वक्त पर सवाल किया था। जिसका जवाब देते हुए राज्यसभा में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा देश के टोल प्लाजा पर लगने वाले औसत वक्त में कमी आई है। यह वेटिंग टाइम औसत 734 सेकेंड था जो अब घटकर केवल 47 सेकंड रह गया है। नेशनल हाईवे पर FASTag लगने के बाद से टोल प्लाजा के कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई है। कई बार कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण टोल प्लाजा पर लंबी लाइन लग जाती है। जल्द ही देश में Global Navigation Satellite System (GNSS) पर आधारित गेट मुक्त प्लाजा बनाए जाएंगे। इससे लोगों को प्लाजा पर कुछ वक्त के लिए भी नहीं रुकना पड़ेगा. इस पर काम करने के लिए सरकार ने एक कंसल्टेंट नियुक्त कर दिया है।

बता दे की इनडोर के बीजेपी विधायक शंकर लालवानी ने सरकार से सवाल किया था की सरकार टोल प्लाजा पर लगने वाले लंबे ट्रैफिक जाम पर क्या कर रही है। क्या इसके लिए किसी नए सिस्टम का विकास किया जा रहा है। जिस पर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लिखित में राजयसभा में जवाब दिया।

Back to top button