Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड्स पर दिखा ड्रामा फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ का पोस्टर

मुंबई – प्रभास प्रोजेक्ट-के को लेकर इन दिनों चर्चा में है। स्टार प्रभास ने अपकमिंग फिल्म आदिपुरूष की आलोचना के बाद साउथ सुपरस्टार प्रभास अपकमिंग दो फिल्में सालार और प्रोजेक्ट के को लेकर चर्चा में है। हाल ही में फिल्म से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है।

View this post on Instagram

A post shared by Vyjayanthi Movies (@vyjayanthimovies)

बहुप्रतीक्षित साइंस-फिक्शन ड्रामा ‘प्रोजेक्ट के’ के पीछे का प्रतिष्ठित प्रोडक्शन हाउस, वैजयंती मूवीज़, प्रतिष्ठित सैन डिएगो कॉमिक-कॉन में एक शानदार शुरुआत करने के लिए तैयार है। लेकिन इससे पहले यह पोस्टर बेहद प्रसिद्ध टाइम्स स्क्वायर पर पहुंच गया है। प्रभास की अपकमिंग मूवी ‘प्रोजेक्ट के’ की पहली झलक 20 जुलाई को अमेरिका और 21 जुलाई को भारत में सामने आने वाली है।

नई यॉर्क का टाइम्स स्क्वायर, यूएसए के प्रतिष्ठित बिलबोर्ड ‘प्रोजेक्ट के’ के रहस्यमय पोस्टर से जगमगा उठे। यह चकाचौंध प्रदर्शन 20 जुलाई को सैन डिएगो कॉमिक-कॉन में फिल्म के एक विशेष और शानदार पूर्वावलोकन के अग्रदूत के रूप में काम करेगा। इस फिल्म से पहले महेश बाबू की बेटी सितारा पहली स्टार किड है जिन्हें इतनी काम उम्र में ये मुकाम हासिल हुआ है। महेश बाबू की बेटी ने न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर डेब्यू किया। सितारा ज्वेलरी ब्रांड पीएमजी कि ब्रांड एम्बेस्डर है।

तेलुगु सिनेमा के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस में से एक – वैजयंती मूवीज़ द्वारा निर्मित प्रोजेक्ट K को सबसे बड़ी भारतीय फिल्मों में से एक मानी जा रही क्योंकि इसमें मेगास्टार अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी लीड रोल में नजर आयेंगे। फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ कई भाषा में रिलीज होने वाली है।

Back to top button