x
बिजनेस

MCX पर 16 अक्‍टूबर के लिए ट्रेडिंग समय में हुआ बदलाव, ट्रेडिंग प्‍लेटफॉर्म हो जाएगा शिफ्ट


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीःसोने-चांदी के वायदा में ट्रेड करने वाले निवेशक आज एमसीएक्स के रेट्स देखकर हैरान ना हों। आज एमसीएक्स में ट्रेडिंग 9 बजे से शुरू नहीं हुई है। भाव पुराने ही दिखाई दे रहे हैं। MCX पर सोमवार के लिए ट्रेडिंग समय में बदलाव किया गया है. 16 अक्टूबर सोमवार को सुबह 9 बजे की जगह सुबह 10:45 बजे से ट्रेडिंग शुरू होगी. एक दिन के लिए ट्रेडिंग के समय में बदलाव ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के शिफ्ट होने के चलते किया गया है। एमसीएक्स सोमवार से नए ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट हो रहा है.समय में ये बदलाव सिर्फ एक दिन यानी सिर्फ सोमवार 16 अक्टूबर के लिए किया गया है। इसके बाद मंगलवार यानी 17 अक्टूबर से दोबारा से एक्‍सचेंज में पहले की तरह सुबह 9 बजे से ट्रेडिंग शुरू होगी।

अब TCS के प्‍लेटफॉर्म पर होगी ट्रेडिंग

कमोडिटी एक्‍सचेंज एमसीएक्स सोमवार यानी 16 अक्‍टूबर से नए ट्रेडिंग प्‍लेटफॉर्म पर शिफ्ट हो रहा है। अब तक MCX में 63 Moons की टेक्‍नोलॉजी पर ट्रेडिंग हो रही थी। अब एक्‍सचेंज की पूरी ट्रेडिंग TCS के नए ट्रेडिंग प्‍लेटफॉर्म पर शिफ्ट होगी। एक्‍सचेंज ने बताया कि 15 अक्‍टूबर को मॉक ट्रेडिंग कंडक्‍ट हुई है। इस ट्रेडिंग सेशन के दौरान पार्टिसिपेंट्स को भाग लेने, सेटअप और कनेक्शन को वैलिडेट किया गया।

3 अक्‍टूबर से MCX नए ट्रेडिंग प्‍लेटफॉर्म पर होना था शिफ्ट

एमसीएक्स ने जानकारी दी थी कि उसका नया कमोडिटी डेरिवेटिव प्लेटफॉर्म की पूरी ट्रेडिंग टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के नए ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर 3 अक्टूबर से शिफ्ट हो जाएगी। लेकिन मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने MCX को अपने नए कमोडिटी डेरिवेटिव प्लेटफॉर्म लॉन्च को फिलहाल के लिए स्थगित रखने की सलाह दी थी, जिसके बाद अब ये 16 अक्टूबर से नए ट्रेडिंग प्लेटफार्म पर शिफ्ट हो रहा है। बता दें कि अभी तक MCX में 63 Moons की टेक्‍नोलॉजी पर ट्रेडिंग हो रही थी।

15 अक्टूबर को मॉक ट्रेडिंग

मॉक ट्रेडिंग सेशन के दौरान जो 15 अक्टूबर, 2023 को निर्धारित है, सदस्य से ट्रेडिंग सिस्टम एक्सेस के लिए मॉक एनवॉयरमेंट में अपने यूजर आईडी के साथ लॉगिन करने का अनुरोध किया गया. इसके अलावा, इन मॉक ट्रेडिंग के दौरान यूजर आईडी पासवर्ड सेट किया जाएगा. सिस्टम के लाइव होते ही सेशन नई सिस्टम में चलाए जाएंगे.

MCX का नया टेक्नोलॉजी पार्टनर TCS

MCX का सितंबर 2014 में 63 Moon के साथ करार हुआ था. यह करार सितंबर 2022 तक के लिए था. सितंबर 2022 के बाद 63 Moon को कई बार एक्सटेंशन मिला. एक्सचेंज ने सितंबर 2021 में TCS को टेक्नोलॉजी पार्टनर के लिए चुना था. MCX को TCS के साथ लागत कम होने की उम्मीद थी.जुलाई 2023 में 63 Moon के साथ कॉन्ट्रैक्ट फिर 6 महीने के लिए बढ़ाया गया था. दिसंबर 2023 तक के लिए कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया था. नए कॉन्‍ट्रैक्‍ट में हर तिमाही में 63 Moon को करीब 125 करोड़ का भुगतान हुआ. मार्च तिमाही में करीब 87 करोड़ का किया भुगतान हुआ था.

नया ट्रेडिंग इंटरफेस सपोर्टेड फाइल फॉर्मेट वर्जन- 1.2

सर्कुलर के मुताबिक, सदस्यों को सलाह दी जाती है कि वे नए ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर टेस्टिंग किए गए बैक-ऑफिस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें. नया ट्रेडिंग इंटरफेस सपोर्टेड फाइल फॉर्मेट वर्जन- 1.2, सर्कुलर नंबर MCX/TECH/394/2023 के अनुसार सूचित किया गया है जो 19 जून 2023 को जारी हुआ था, वह 16 अक्टूबर 2023 से प्रभावी होगा.टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन टाइम बेस्ड वन टाइम पासवर्ड (OTP) के लिए Google ऑथेंटिकेटर का इस्तेमाल किया जाता है. मौजूदा SFTP, Oldsftp में बदल जाएगा जिससे मेंबर अपना  हिस्टोरिक रिपोर्ट डाउनलोड कर सकेंगे.

MCX और 63 Moon के बीच हुआ था करार

सितंबर 2014 में MCX और 63 Moons के बीच समझौता हुआ था, जो कि सितंबर 2022 तक के लिए था। हालांकि, सितंबर 2022 के बाद 63 Moons को कई बार एक्सटेंशन मिला। एमसीएक्स ने इस साल जून में 63 Moon के साथ अपना कॉन्ट्रक्ट रिन्यू किया है। 63 Moons के साथ कॉन्ट्रक्ट के इस नवीनीकरण के साथ, एमसीएक्स ने दिसंबर 2023 तक प्लेटफॉर्म सुरक्षित कर लिया है।यह नवीनीकरण 125 करोड़ रुपये की तिमाही कीमत पर आया है, जिसका अर्थ है जुलाई-दिसंबर 2023 की अवधि के लिए 250 करोड़ रुपये।

Back to top button