x
मनोरंजन

Oscar 2024: ऑस्कर की रेस से बाहर हुई मलयालम फिल्म ‘2018’


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – अगले साल होने वाले ऑस्कर अवार्ड ने अपनी शॉर्टलिस्टिड फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है। पहले इस लिस्ट में भारत की तरफ से फोरेन लेंगेवेज में मलयामल फिल्म ‘2018’ भेजी गई थी. लेकिन अब ये फिल्म एकेडमी अवॉर्ड की रेस से आउट हो गई है। इस खबर से इंडियन फैंस का दिल टूट गया है।

मलयालम फिल्म ‘2018 : एवरीवन इज ए हीरो’

ऑस्कर पुरस्कार के लिए अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म कैटगरी में भारत की ओर से भेजी गयी मलयालम फिल्म ‘2018 : एवरीवन इज ए हीरो’ एकेडमी अवॉर्ड्स की दौड़ से बाहर हो गयी है। ‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ (एएमपीएएस) ने शुक्रवार को कहा कि जूड एंथनी जोसेफ के निर्देशन वाली फिल्म इस श्रेणी के लिए चुनी गयीं 15 फिल्मों में अपनी जगह बनाने में नाकाम रही। वहीं, इस मौके पर डायरेक्टर ने भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा है।

डायरेक्टर ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

बता दें कि, फिल्म के बाहर होने पर डायरेक्टर काफी निराश हैं। उन्होंने एक पोस्ट लिख अपना दुख बयां किया है। डायरेक्टर जूड एंथनी जोसेफ ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि वो 2018 के ऑस्कर में चुने ना जाने पर वो काफी निराश हैं और सभ से इसके लिए मांफी मांगते हैं। हालांकि, उन्होंने सभी को फिल्म को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया भी किया है। फिल्म को ऑस्कर के लिए भेजे जाने पर डायरेक्टर ने खुद को लकी भी बताया है।

बॉक्स ऑफिस पर धूम

फिल्म निर्माताओं के अनुसार, इसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की, जिससे यह मलयालम सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गयी थी। मगर अब इस फिल्म का ऑस्कर जीतने का सपना टूट चुका है।

केरल में आई बाढ़ पर आधारित है फिल्म

बता दें कि ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में भारत की ओर से ऑफिशियल एंट्री में भेजी गई फिल्म ‘2018’ केरल में आई बाढ़ की रूह कंपा देने वाली कहानी पर आधारित है। फिल्म में प्राकृतिक आपदा पर इंसानी जीत को दिखाया गया है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने जबर्दस्त कमाई की। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘2018’ महज 12 करोड़ रुपये के बजट में बनी, लेकिन कमाई में इसने 100 करोड़ रुपये से ऊपर का आंकड़ा क्रॉस कर दिया।

पिछले साल दो अवॉर्ड जीते

पिछले साल दो भारतीय फिल्मों ‘आरआरआर’ और ‘द एलीफेंट व्हिसपरर्स’ ने बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग और बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री कैटगरी में ऑस्कर पुरस्कार जीता था। वहीं पिछले साल अंतरराष्ट्रीय फिल्म श्रेणी में गुजराती फिल्म ‘‘छेलो शो’ अंतिम पांच नॉमिनेशन में भी जगह नहीं बना पायी थी।

इस दिन आयोजित होगा 96th ऑस्कर

वहीं, इंटरनेशनल फीचर कैटेगरी में Four Daughters (Tunisia), 20 Days in Mariupol (Ukraine), The Zone of Interest समेत कई फिल्म हैं। डॉक्यूमेंट्री फीचर्स कैटेगरी में American Symphony, Apolonia, Apolonia, Beyond Utopia समेत कई फिल्में शॉर्टलिस्ट हुई हैं। बता दें कि, 96वां ऑस्कर 10 मार्च 2024 को आयोजित किया जाएगा।

Back to top button