x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

‘महाभारत’ पर फिल्म बनाएंगे विवेक अग्निहोत्री!,एस एस राजामौली पर कसा तंज


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री इन दिनों ‘द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। यह उनकी यह सीरीज 11 अगस्त को रिलीज होगी। इस बीच उन्होंने अब महाभारत पर फिल्म बनाने की इच्छा जाहिर की है। निर्देशक का कहना है कि वो महाभारत पर फिल्म बनाएंगे, क्योंकि यह उनकी किस्मत में लिखा है।’द कश्मीर फाइल्स’ बनाकर सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाले डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री इन दिनों अपने बयान को लेकर चर्चाओं में हैं। डायरेक्टर को फिल्मों, फिल्ममेकर्स और एक्टर्स पर अपने बेबाक विचार साझा कर लाइमलाइट बटोरते देखा जाता है। विवेक कभी भी टिप्पणियों से या किसी की निंदा करने से नहीं कतराते। ‘आदिपुरुष’ विवाद के बीच उन्होंने कहा था, ‘लोगों की आस्था को हिलाने की कोशिश करना, और उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना पाप है।’ अब हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने ‘महाभारत’ का निर्देशन करने की अपनी इच्छा के बारे में बात की।

View this post on Instagram

A post shared by Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri)

विवेक ने रिपब्लिक मीडिया से बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया और अपने फ्यूचर प्लान के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि बतौर फिल्ममेकर वो पौराणिक कथाओं का रुख नहीं करेंगे, लेकिन साथ ही उन्होंने महाभारत पर फिल्म बनाने की इच्छा जाहिर की। विवेक ने कहा कि वे महाभारत पर फिल्म बनाएंगे, लेकिन वो इसे माइथोलॉजी नहीं मानते हैं। इंटरव्यू के दौरान विवेक ने बताया कि वो निश्चित तौर पर महाभारत बनाएंगे, क्योंकि ऐसा उनकी किस्मत में लिखा है। उन्होंने कहा, “मैं महाभारत को एक पौराणिक गाथा के तौर पर नहीं बनाउंगा, क्योंकि मेरे दिमाग में वो पौराणिक नहीं है। मैं इसे इतिहास की तरह दिखाउंगा।” पिछले काफी समय से एसएस राजामौली द्वारा भी महाभारत पर फिल्म बनाने को लेकर खबरें आ रही हैं। जब विवेक से कहा गया कि RRR डायरेक्टर भी महाभारत पर फिल्म बना रहे हैं तो उन्होंने कहा, “अरे राजामौली जी जब तक बनाएंगे, तब तक तो मैं रिटायर भी हो जाउंगा।”

विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि लोग महाभारत और रामायण को बड़े स्तर पर बनाने की सोचते हैं, लेकिन वो ऐसा बिल्कुल नहीं चाहते। एसएस राजामौली के काम की तारीफ करते हुए विवेक बोले- “ मुझे नहीं पता कि राजामौली अधिकारिक तौर पर इस पर फिल्म बना रहे हैं या नहीं… मुझे नहीं पता कि मैं इस पर फिल्म बनाउंगा या नहीं। हर कोई महाभारत और रामायण को ज्यादा पैसा खर्च करके बनाना चाहता है, लेकिन मैं उस दिशा में नहीं देख रहा।”इतना ही नहीं, विवेक अग्निहोत्री से एसएस राजामौली की ‘महाभारत’ को लेकर भी सवाल पूछा गया, जिस पर वह कटाक्ष करते नजर आए। एक बातचीत के दौरान, विवेक अग्निहोत्री ने ‘महाभारत’ को पौराणिक प्रारूप में नहीं बनाने के बारे में अपनी राय साझा की और कहा, ‘अगर मुझे महाभारत का इलाज करना है, जो कि मैं निश्चित रूप से करूंगा, तो इसे बनाना मेरी किस्मत में है, मैं इसे इतिहास की तरह मानूंगा।’

विवेक अग्नहोत्री से पूछा गया कि आखिर वो महाभारत पर फिल्म क्यों बनाना चाहते हैं और उनका उद्देश्य क्या है। उन्होंने कहा, “धर्म और अधर्म के बीच युद्ध का यह सबसे खूबसूरत महाकाव्य है। हर पन्ने पर एक धर्म और अधर्म के बीच कुछ सीखने को मिलता है। मेरी फिल्म भी यही चीज बताएगी।”विवेक ने बताया कि उनकी फिल्म में अर्जुन या भीम को बढ़ा-चढ़ाकर नहीं दिखाएगा बल्कि वह धर्म और अधर्म का मैसेज लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं और इसके लिए उन्हें सैकड़ों करोड़ रुपए बरबाद करने की जरूरत नहीं है। उनका कहना है कि ऐसी फिल्में बनाने के लिए बॉलीवुड में और भी मेकर्स मौजूद हैं।

बात करें राजामौली की तो वे कई बार महाभारत बनाने की बात कर चुके हैं। फिलहाल वह महेश बाबू के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। राजामौली के पिता और लेखक विजयेंद्र प्रसाद ने कहा था कि महेश बाबू के साथ चल रही फिल्म पूरी होने के बाद महाभारत पर आधारित फिल्म पर काम शुरू होगा। एसएस राजामौली यह भी बता चुके हैं कि वो 10 पार्ट्स में यह फिल्म बनाएंगे। अब देखना रोमांचक होगा कि एसएस राजामौली या विवेक अग्निहोत्री में से कौन पहले महाभारत पर फिल्म बनाता है या अन्य कोई डायरेक्टर दौड़ में बाजी मार जाएगा।

विवेक ऐसी फिल्म नहीं बनाना चाहते जो जीवन से भी बड़ी छवि पेश करे। साथ ही उन्होंने साझा किया कि वह करण जौहर की तरह अनावश्यक रूप से सैकड़ों करोड़ रुपये बर्बाद नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘उद्देश्य यह है…यह धर्म बनाम अधर्म की सबसे सुंदर महाकाव्य कथा है। पन्ने के हर मोड़ पर धर्म और अधर्म के बीच सीखने लायक एक सबक है। मेरी फिल्म को यह बताना चाहिए। मेरी फिल्म अर्जुन या भीम और उन सभी चीजों का महिमामंडन करने के लिए नहीं है। मैं बॉलीवुड के सोचने के तरीके को जानता हूं, वे जो करना चाहते हैं मैं वह नहीं करना चाहता। मैं धर्म और अधर्म का संदेश देना चाहता हूं। उस तमाशे को करने के लिए मैं अनावश्यक रूप से सैकड़ों-सैकड़ों करोड़ क्यों खर्च करूं, बर्बाद करूं? बहुत सारे लोग हैं, आपके पास इस तरह की फिल्में बनाने के लिए करण जौहर हैं, मुझे ऐसा क्यों करना चाहिए?’

Back to top button