x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

ओटीटी पर जल्द रिलीज़ होगी द केरल स्टोरी,जानें कब और कहां देख सकते हैं अदा शर्मा की ये फिल्म


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – द केरल स्टोरी मूवी रिलीज होने के बाद से ही सुर्खियों में रही है. फिल्म के हार्ड कोर कंटेंट को लेकर भी काफी चर्चा और कई बार कंट्रोवर्सी भी हुई. इन सब के बावजूद हकीकत को आईना दिखाती इस फिल्म को खासी तारीफें मिलीं. फिल्म में एक्ट्रेस अदा शर्मा लीड रोल में नजर आई थीं. अब अदा शर्मा ने ही ये जानकारी दी है कि ये फिल्म अब ओटीटी पर भी नजर आने वाली है. ये उन लोगों के लिए एक खुशखबरी है जो इस फिल्म को थियेटर में नहीं देख सके और एक कड़वे सच से वाबस्ता नहीं हो सके. अब वो लोग ओटीटी पर घर बैठे इस फिल्म को देख सकते हैं.

ये फिल्म 9 महीने तक ओटीटी पर नहीं दे सकी दस्तक

फिल्म अगर डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज नहीं हुई है, तो इसके लिए नियम हैं कि पर्दे पर रिलीज होने के 60 दिनों के बाद फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो सकती है, लेकिन ये फिल्म 9 महीने तक ओटीटी पर दस्तक नहीं दे सकी. इस फिल्म को लोगों ने इतना पसंद किया था कि फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ और ‘पठान’ जैसी कई पॉपुलर फिल्मों से ज्यादा है. क्या आप गैस कर पाए?

द केरल स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर मचा दिया था तहलका

सिनेमा का दुनिया में ऐसी कई फिल्में बनीं हैं, जो बिना शोर शराबे के रिलीज हुई और उन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. कुछ फिल्में ऐसी भी रहीं, जिसकी रिलीज के बाद जमकर सियासत भी हुई, लेकिन फिर भी उन फिल्मों को देखने के लिए लोगों की भीड़ सिनेमाघरों में देखी गई. साल 2023 में कई फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन एक लो बजट की फिल्म 5 मई को रिलीज हुई, जिसने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. सिर्फ 15-20 करोड़ के बजट में तैयार हुई इस फिल्म ने मेकर्स को मालामाल कर दिया था.

इस ओटीटी पर होगी रिलीज

अदा शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस फिल्म से जुड़ी ये अहम जानकारी शेयर की है. अदा शर्मा ने लिखा है कि फाइनली, सरप्राइज. लंबे इंतजार के बाद अब मोस्ट एंटीसिपेटेड मूवी जी 5 पर देखी जा सकती है.

जानें कब और कहां हो रही ‘द केरल स्टोरी’ रिलीज


बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल ‘द केरल स्टोरी’ की ओटीटी रिलीज को लेकर खूब बवाल मचा था। पिछले साल 5 मई को रिलीज इस फिल्म को अब तक ओटीटी पर रिलीज नहीं किया जा सका था। अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म इसी महीने 16 फरवरी 2024 को ओटीटी पर रिलीज हो रही है। लंबे इंतजार के बाद अदा शर्मा स्टारर ये फिल्म ZEE5 पर आ रही है।

द केरल स्टोरी का प्रीमियर जी 5 पर 16 फरवरी को होगा. इस पोस्ट के साथ अदा शर्मा ने अपनी खुशी जाहिर की है. इसके आगे अपनी खुशी जाहिर करते हुए अदा शर्मा ने कहा कि फिल्म के मेकर्स विपुल शाह और सुदीप्तो सेन को भी तारीफ करना चाहिए. अब उनकी फिल्म में पेश हुई तस्वीर ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस तक पहुंच सकेगी. वो दर्शक जो इस फिल्म को थियेटर में नहीं देख सके वो अब ओटीटी पर इसे देख सकते हैं.

अदा शर्मा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट

लोग काफी समय से इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं और अब आखिरकार इसकी रिलीज डेट सामने आ गई है. अदा शर्मा ने इंस्टाग्राम पर खुद इस बारे में शेयर किया है. अदा ने अपने इंस्टा पर लिखा ‘आखिरकार, फिल्म जल्द ही ZEE5 पर आ रही है! The Kerala Story का प्रीमियर 16 फरवरी को, केवल ZEE5 पर होगा.’

देशभर में काफी हुआ था विवाद

सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और विपुल शाह के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म को लेकर को लेकर देशभर में काफी विवाद हुआ था. 5 मई 2023 को ये सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और पहले ही दिन 8.03 करोड़ रुपये कमाकर धमाकेदार ओपनिंग दी थी. ये फिल्म हैं ‘द केरल स्टोरी’, जिसको लेकर जमकर सियासत भी हुई थी.

फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की और कई रिकॉर्ड तोड़ दिए

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में अदा शर्मा लीड रोल में नजर आई थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी और पूरे साल इसकी काफी लाइमलाइट में रही. फिल्म को लेकर तमाम बवाल हुआ था यहां तक कि इसको कई राज्यों में बैन तक कर दिया गया है, बावजूद इसके फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. छोटे बजट में तैयार की गई इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की और कई रिकॉर्ड तोड़ दिए.लगातार विवादों के बाद भी फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 304 करोड़ रुपये की कमाई की थी. सुदिप्तो सेन की ये फिल्म 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट में शुमार है. फोटो साभार-

द केरल स्टोरी की कहानी

ये फिल्म तीन लड़कियों की कहानी है, जिन्हें एक लड़की मैनिपुलेट करके धर्म बदलने पर मजबूर कर देती है. उसके बाद उन्हें आतंकवाद फैलाने की ट्रेनिंग दी जाती है. फिल्म में ये भी दिखाया गया है कि किस तरह दूसरे धर्म के युवकों को हिंदू और क्रिश्चियन महिलाओं को रिझाने की ट्रेनिंग दी जाती है. ये कहानी 2018 से 2019 के हालात पर बेस्ड है.

‘द केरल स्टोरी’ की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित!

मेकर्स का कहना है कि ‘द केरल स्टोरी’ की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। ये फिल्म चार लड़कियों की कहानी है जिसमें लीड रोल में अदा शर्मा नजर आई हैं। अदा यानी शालिनी एक पारंपरिक हिंदू परिवार से है। गीतांजलि मेनन एक कम्युनिस्ट परिवार से आई है और तीसरी लड़की है निमाह। ये सारी लड़कियां केरल में कासरगोड के नर्सिंग कॉलेज में दाखिला लेती हैं। इनके साथ एक और लड़की है और वो है मलप्पुरम की आसिफा। ये चौथी लड़की इन लड़कियों से दोस्ताना व्यवहार करती है और इन्हें बड़गलाती है

बताया गया है कि ‘द केरल स्टोरी’ ऐसी ही 32 हजार लड़कियों की सच्ची कहानी

आसिफा एक फंडामेंटलिस्ट है और वह आईएसआईएस के लिए देश से लड़कियों को भेजने का काम करती है। इस फिल्म में यही दिखाया गया है कि कैसे आसिफा अपने साथियों की मदद से उन तीनों का ब्रेनवॉश करती है और उन्हें अपना धर्म बदलने के लिए उकसाती है। इसमें से फातिमा इराक-सीरिया बॉर्डर पार पहुंच जाती है। बताया गया है कि ‘द केरल स्टोरी’ ऐसी ही 32 हजार लड़कियों की सच्ची कहानी है।

Back to top button