Close
मनोरंजन

सोनम कपूर बेटे वायु आहूजा के संग दिल्ली वाले आलीशान घर पहुंची

मुंबई – सोनम कपूर ने अपने बेटे वायु आहूजा का दिल्ली वाले आलीशान घर में अनोखे ढंग से स्वागत किया है. आपको बता दें कि वायु के जन्म लेने के बाद वह पहली बार सोनम कपूर और आनंद आहूजा के साथ दिल्ली वाले घर में आया है. इसलिए पूरे आहूजा परिवार ने नवजात बच्चे का पुरजोर तरीके से स्वागत किया. सोनम ने वायु का वैलकम करते हुए अपने आलीशान घर की कुछ खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जिसमें उनके दिल्ली वाले आलीशान बंगले की झलक देखकर लोग उनके इंटीरियर टेस्ट की काफी तारीफ कर रहे हैं.

इन तस्वीरों को देखने के बाद आप भी यही कहने वाले हैं। अदाकारा सोनम कपूर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी ताजा तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें एक्ट्रेस ने अपने दिल्ली वाले आलीशान घर की झलक दिखाई है।अदाकारा सोनम कपूर ने इन तस्वीरों में अपने सास-ससुर की गोद में बेटे वायु की एक तस्वीर दिखाई है। इस तस्वीर में सोनम कपूर पति आनंद आहूजा के साथ पोज देती दिखीं हैं।

इस पोस्ट में उनके साथ पहली तस्वीर में सोनम और वायु के साथ उनकी दादी यानी प्रिया आहूजा दिख रही हैं. इस पहली तस्वीर में सोनम, वायु और अन्य लोगों के साथ एक ओपन रूफ हॉल के बीच में खड़ी हैं जिसके ऊपर एक बड़ा और आलीशान झूमर लटक रहा है. इस ओपन हॉल में कांच का रूफ है जो ऊपर की खूबसूरती को दिखा रहा है. पीछे वायु के वैलकम के लिए गिफ्ट वगैरा रखे हुए हैं.

Back to top button