Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर से शादी का किया ऐलान ,शेयर किया फोटो

मुंबई – एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपने ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल के कारण चर्चा में आ जाती हैं। लेकिन हाल ही में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने पोस्ट शेयर कर फैंस को कंफ्यूज कर दिया है। दरअसल, उन्होंने अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मैंने हां कह दी है।” मलाइका अरोड़ा की इस पोस्ट को लेकर शमिता शेट्टी, माही विज और पुल्कित सम्राट जैसे कई सितारों ने भी उन्हें जमकर बधाइयां दीं।

जहां फैन्स अर्जुन और मलाइका की शादी- सगाई को लेकर खुश हो रहे हैं तो वहीं कई का ऐसा भी मानना है कि ये कोई प्रोमोशनल स्टंट हो सकता है, जो इससे पहले भी कई एक्ट्रेसेस कर चुकी हैं। कुछ वक्त पहले सोनाक्षी का भी एक ऐसा ही पोस्ट वायरल हुआ था। वहीं नेहा कक्कड़ ने भी शादी के कुछ वक्त बाद ही बेबी बंप का फोटो शेयर कर अपने नए गाने का प्रमोशन किया था।

मलाइका अरोड़ा की पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर भी कमेंट करने से पीछे नहीं हटे। एक यूजर ने मलाइका के लिए खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “वाओ मल्ला, यह बहुत शानदार खबर है।” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “ऐसा लग रहा है हमारी गॉडेस शादी करने जा रही हैं।” गीना नाम की यूजर ने मलाइका को बधाइयां दते हुए लिखा, “ढेर सारी बधाई हो। आप दोनों एक-दूसरे के लिए ही बने हो।”

Back to top button