x
मनोरंजन

जाने कौन है पंचायत 2 के बनराकस यानी दुर्गेश कुमार,उनके बिना अधूरी है ये सीरीज


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – ऐमजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई सीरीज ‘पंचायत 2’ (Panchayat 2) को खूब पसंद किया गया है। सीरीज का पहला सीजन तो हिट था ही और अब इस दूसरे सीजन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जहां पिछले सीजन की पूरी कहानी सचिव जी अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार), ब्रज भूषण दुबे (रघुबीर यादव) और मंजू देवी (नीना गुप्ता) के इर्द-गिर्द घूमती है।

इस बार की कहानी मुख्य तौर पर प्रहलाद पांडेय (फैजल मलिक), भूषण (Bhushan) उर्फ बनराकस (दुर्गेश कुमार) और क्रांति देवी (सुनीता राजवर) के इर्द-गिर्द घूमती है। भूषण उर्फ बनराकस (यानी कि जंगल का राक्षस) सीरीज के मुख्य विलन है जो किसी भी तरह मंजू देवी की जगह अपनी बीवी क्रांति देवी को प्रधान बनाना चाहता है।

दुर्गेश कुमार का चेहरा आपने कई फिल्मों और वेब सीरीज में देखा होगा लेकिन छोटे किरदार निभाने वालों को लोग अक्सर याद नहीं रख पाते हैं। पंचायत 2 में दुर्गेश को अपनी ऐक्टिंग दिखाने का ऐसा भरपूर मौका मिला है कि लोग अब उनके बारे में गूगल पर सर्च कर रहे हैं। दुर्गेश कुमार बिहार के दरभंगा के रहने वाले हैं। दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर रहे अपने भाई के पास इंजीनियरिंग में जाने के लिए दुर्गेश कुमार ने खूब कोशिश की लेकिन इंजिनियर नहीं बन सके। उसके बाद वह शौकिया तौर पर थिएटर करने लगे। मंडी हाउस के चक्कर लगाते हुए दुर्गेश का एडमिशन नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में हुआ। फिर 3 साल में कोर्स पूरा करने के बाद दुर्गेश ने कई सालों तक दिल्ली में ही जमकर थिएटर किया। बाद में वह फिल्मों में काम की उम्मीद से मुंबई आ गए।

सीरीज देखते हुए कुटिल मुस्कान वाले इस बनराकस से आप नफरत तो कर सकते हैं लेकिन इसके बिना कहानी की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। दरअसल किसी कहानी में जितना मायने हीरो रखता है उससे ज्यादा विलन रखता है क्योंकि विलन के बिना हीरो को आप हीरो कैसे मानेंगे? पंचायत 2 में तो कोई हीरो है ही नहीं क्योंकि सचिव जी पर जितनी कहानी थी वो पहले सीजन में थी। इस सीजन में तो गांव की दिक्कतों को दिखाया गया है जिसमें साइड के किरदार बहुत महत्वपूर्ण हैं। उससे भी ज्यादा इस कहानी को आगे बढ़ाने के लिए निगेटिव किरदार यानी यही बनराकस महत्वपूर्ण हो जाता है। इस किरदार में ऐक्टर दुर्गेश कुमार (Durgesh Kumar) ने जान डाल दी है।

दुर्गेश ने सबसे पहले दिल्ली में आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ के लिए ऑडिशन दिया था। इसके बाद उन्हें बड़ा ब्रेक इम्तियाज अली की फिल्म ‘हाइवे’ में मिला। इस फिल्म के अलावा दुर्गेश ने वाई चीट इंडिया, सुल्तान, संजू और दिल बेचारा जैसी फिल्मों में छोटे-मोटे किरदार निभाए हैं। फिल्मों के अलावा दुर्गेश ने वेब सीरीज में भी खूब काम किया है। वह हॉस्टल डेज, बिच्छू का खेल, बिग बुल और कैंडी जैसी वेब शो में नजर आए हैं।

Back to top button