x
खेलट्रेंडिंग

केरल में फुटबॉल मैदान में हुआ बड़ा हादसा, गैलरी टूटते ही काफी लोग हुए जख्मी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – फुटबॉल मैच के दौरान कई लोग घायल हो गए. कालिकावू-वंडूर रोड पर स्थित पूंगोडू फुटबॉल ग्राउंड पर मैच चल रहा था.इस सेवेन फुटबॉल मैच (Seven Football Match) के लिए एक गैलरी बनाई गई थी जो अचानक से टूट गई. इस हादसे में दर्जनों फुटबॉल प्रशंसक घायल हो गए.

इस घटना का वीडियो सामने आया है उसमें साफ देखा जा सकता है कि दर्शक गैलरी में बैठे हैं और मैच शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. तभी अचानक से गैलरी गिर जाती है और मैदान पर भगदड़ मच जाती है. जहां ये हादसा हुआ है उस शहर को फुटबॉल का दिवाना शहर कहा जाता है और इसलिए इस मैच को देखने के लिए हजारों की तादाद में दर्शक मौजूद थे.

ग्राउंड और मैदान की बाउंड्री बांस की लकड़ी और सुपारी के पेड़ की लकड़ी की बनी थी. पिछले दो दिन से इस एरिया में तेज हवाएं और बारिश हो रही है जिससे ये गैलरी दबाव में आ गई.तीन लोगों को मंजेरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये हादसा रात में 9:30 बजे हुआ.पुलिस की मानें तो जब ये हादसा हुआ तब 1,000 लोग गैलरी में मौजूद थे.कई लोग जो घायल हुए हैं उनके हाथ और पैरों में चोटें आई हैं. लेकिन कई भी गंभीर नहीं है. 100 बच्चे घायल हुए हैं लेकिन किसी की भी स्थिति गंभीर नहीं है.

Back to top button