x
खेलट्रेंडिंग

आईसीसी ने जारी किया विश्व कप कार्यक्रम, भारत-पाकिस्तान की टीम के बिच होगा महामुकाबला


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) की टीमें एक बार फिर टकराएंगी. इसकी तैयारी हो चुकी है, मैदान भी फाइनल हो चुका है और तारीख भी. ये दोनों टीमें पुरुष क्रिकेट में नहीं बल्कि महिला क्रिकेट में आमने-सामने होंगी. अगले साल मार्च में आईसीसी महिला वनडे विश्न कप (ICC Women Cricket Team) का आयोजन किया जाना है. आईसीसी ने इस विश्व कप के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है और इसी के साथ पता चल गया है कि भारत और पाकिस्तान का मैच कब होगा. ये मैच छह मार्च को खेला जाएगा. मैदान होगा बे ओवल का टौरंगा. इसी के साथ दोनों टीमें इस विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत करेंगी.

आईसीसी महिला वनडे विश्व कप का पिछला संस्करण इंग्लैंड में खेला गया था. मिताली राज की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन इंग्लैंड से हार गई थी. अब इस बार भारत की कोशिश खिताब जीतने की होगी. भारत ने दो बार इस विश्न कप के फाइनल में जगह बनाई है. 2017 से पहले भारतीय महिला टीम मिताली राज की कप्तानी में ही फाइनल खेली थी लेकिन जीत हासिल नहीं कर सकी थी.

भारत को अपना दूसरा मैच खेलने से पहले तीन दिन का आराम मिलेगा. छह तारीख को खेलने के बाद भारत को अपना अगला मैच 10 मार्च को मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है. यह मैच हेमिल्टन के सेडन पार्क में खेला जाएगा. 12 मार्च को फिर भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ सेडन पार्क में ही खेलेगी. इसके बाद उसे अपना अगला मैच इस टूर्नामेंट की मौजूदा विजेता इंग्लैंड से 16 मार्च को खेलेगी. भारत को फिर इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया से खेलना है. ये मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क में 19 मार्च को खेला जाएगा. 22 मार्च को भारत का सामना बांग्लादेश से होगा. यह मैच हेमिल्टन के सेडन पार्क में होगा. 27 तारीख को भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्राइस्ट चर्च में मैदान पर उतरेगी.

Back to top button