x
विश्व

सुपर मारिओ गेम फिर से आयी सुर्ख़ियों में.. जानिये पूरी ख़बर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

न्यूयोर्क सिटी – बचपन में हर किसी ने ” सुपर मारिओ ” गेम जरूर खेली होंगी। इस गेम को 1986 में मारिओ ब्रदर्स ने मिलकर बनायी थी। जिसे हर किसी ने बच्चों से लेकर बड़ो तक सबने पसंद की थी।

पर क्या आप जानते हैं ” सुपर मारिओ ” गेम की पुराणी कॉपी हालही में डलास के हराजी हेरिटेज हाउस में 4 करोड़ 84 लाख रुपयें में बिकी हैं। ये गेम अमेरिका के रहने वाले व्यक्ति को 1986 में क्रिसमस गिफ्ट में मिली थीं। ये गेम पिछले 35 सालों से ड्रॉवर में पड़ी धूल खा रही थी। इस गेम के बेचने वाले व्यक्ति की किस्मत ही बदल दी हैं। फ़िलहाल बेचने वाले और ख़रीदने वाले दोनों के नाम गुप्त रखा हैं।

” सुपर मारिओ ” गेम के अभी तक कई नये वर्शन आ चुके हैं। इसमें दो भाई मारिओ और लूगी अपहरण हुयी राजकुमारियों आततायी को राजा की कैद से छुड़ाते हैं और लोगो को राजा की गुलामी से आज़ाद करवटें हैं। नयी गेम सुपर मारिओ 3 डी वर्ल्ड फेब्रुअरी में लांच हुयी है।

Back to top button