x
भारतराजनीति

पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह की बहू की सड़क हादसे में मौत, बेटा मानवेंद्र और पोता घायल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह की बहू की सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में पूर्व विदेश मंत्री के बेटे और बाड़मेर से पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह घायल हो गए हैं। ये सड़क हादसा मंगलवार शाम दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस-वे पर अलवर के नौगांवा के नजदीक खुशपुरी गांव के पास हुआ। हादसे में बाड़मेर के पूर्व सांसद मानवेंद्र की पत्नी चित्रा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। मानवेंद्र सिंह और उनके बेटे हमीर सिंह इस हादसे में घायल हो गए। दोनों घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अलवर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मानवेंद्र सिंह अपनी पत्नी के साथ 2018 में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे।

दिल्ली से जयपुर जा रहे थे

घटना की सूचना के बाद अलवर जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता और पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा सहित पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल, ज्ञान देव आहूजा सहित बीजेपी के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। मानवेंद्र सिंह बाड़मेर के पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के पुत्र हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर तेजपाल सिंह ने बताया कि पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह अपने परिवार के सहित दिल्ली से जयपुर जा रहे थे। कार को उनका ड्राइवर चला रहा था। पुलिस थाना अंतर्गत खुशपुरी गांव के समीप उनकी गाड़ी पुलिया से टकरा गई। इसमें उनकी पत्नी चित्रा सिंह की मौत हो गई और घायलों को अलवर के निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।

पिता-पुत्र के पसलियों में आई चोट

बताया जा रहा है कि दोनों पिता-पुत्र के पसलियों में चोट आई है, फ्रैक्चर हुए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। घायलों का समाचार लेने के लिए यहां पर बीजेपी पदाधिकारी का तांता लगा हुआ है। प्रशासन अभी निजी अस्पताल में ही डेरा डाले हुए हैं और उनका आईसीयू में इलाज कराया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारी, बीजेपी के पदाधिकारी और अस्पताल प्रशासन उनके स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं। अभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। अलवर के सोलंकी अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर देवव्रत शर्मा ने बताया कि पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की पसली में चोट आई है और उसमें फ्रैक्चर होने के कारण उनके फेफड़े फट गए हैं, जिनका ऑपरेशन चल रहा है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ने भी हादसे पर जताया शोक

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ने भी हादसे पर शोक जताते हुए लिखा, “दिल्ली-मुंबई हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना में पूर्व सांसद एवं विधायक मानवेंद्र सिंह जी तथा उनके पुत्र के घायल होने और पत्नी चित्रा सिंह के निधन का समाचार अत्यधिक दुखद एवं हृदयविदारक है. दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और ईश्वर से उनके (मानवेंद्र सिंह ) तथा उनके पुत्र के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस हादसे पर जताया शोक

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस हादसे पर शोक जताते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, “सड़क दुर्घटना में मानवेंद्र सिंह जसोल की पत्नी चित्रा सिंह के निधन का समाचार दुखद है. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति एवं परिजनों को इस दुख को सहने की हिम्मत देने की कामना करता हूं.” उन्होंने लिखा, “मैं ईश्वर से सड़क दुर्घटना में घायल मानवेन्द्र सिंह जसोल एवं अन्य परिजनों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.”

मानवेंद्र की घर वापसी की कवायद

राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र में जसवंत सिंह परिवार का खासा प्रभाव माना जाता है. जसवंत सिंह विदेश और वित्त मंत्री रहे हैं. उनके बेटे मानवेंद्र सिंह राजनीति में आने से पहले सेना में थे और कर्नल रहे. फिर 2004 में बाड़मेर-जैसलमेर सीट से बीजेपी के टिकट पर सांसद चुने गए. 2013 के चुनाव में शिव विधानसभा सीट से विधायक भी चुने गए थे. लेकिन 2014 में पिता जसवंत सिंह के संसदीय क्षेत्र में बीजेपी के प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव प्रचार करने के खिलाफ पार्टी से निकाल दिया गया था.बाद में 2018 के चुनाव से पहले मानवेंद्र अपनी पत्नी चित्रा के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए थे. राहुल गांधी ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया था. वह 2018 में झालरपाटन से वसुंधरा राजे के खिलाफ मैदान में उतरे लेकिन चुनाव हार गए थे. 2023 के विधानसभा चुनाव में वह बाड़मेर के सिवाना सीट से उठे थे लेकिन जीत नहीं पाए. हालांकि अब उनकी फिर से घर वापसी के कयास लगाए जा रहे थे. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर हाथ के निशान की जगह पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और पिता जसवंत सिंह की साथ की फोटो रखा दी है. राज्य की भजनलाल शर्मा सरकार उन्हें फिर से पार्टी में लाने की कोशिश में लगी हुई है.

मानवेंद्र सिंह की सीने की पसली टूटी

मानवेंद्र सिंह के सीने की पसली टूटने और फेफड़े में गंभीर चोट आने की जानकारी मिली है, जबकि उनके बेटे हमीर सिंह के हाथ और नाक की हड्डी टूटी हुई है. कार के ड्राइवर का पैर फ्रेक्चर हुआ है. उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भाजपा छोड़कर कांग्रेस में गए थे मानवेंद्र

मानवेंद्र सिंह के पिता जसवंत सिंह भाजपा के दिग्गज नेताओं में से एक थे. जसवंत सिंह अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में देश के विदेश मंत्री रहे थे. मानवेंद्र सिंह भी भाजपा के टिकट पर ही बाड़मेर लोकसभा सीट से सांसद बने थे, लेकिन बाद में वे कांग्रेस में शामिल हो गए थे. फिलहाल वे कांग्रेस की ही तरफ से विधायक हैं.

कांग्रेस-भाजपा ने जताया दुख

भाजपा और कांग्रेस ने मानवेंद्र सिंह के साथ हुए हादसे पर दुख जताया है. कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, सड़क दुर्घटना में मानवेंद्र सिंह जसोल की पत्नी चित्रा सिंह के निधन का समाचार दुखद है. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति एवं परिजनों को इस दुख को सहने की हिम्मत देने की कामना करता हूं. उधर. भाजपा के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी हादसे पर शोक जताते हुए लिखा,दिल्ली-मुंबई हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना में पूर्व सांसद एवं विधायक मानवेंद्र सिंह तथा उनके पुत्र के घायल होने और पत्नी चित्रा सिंह के निधन का समाचार अत्यधिक दुखद एवं हृदयविदारक है. दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और ईश्वर से उनके (मानवेंद्र सिंह ) तथा उनके पुत्र के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

Back to top button