Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

जाने – Vicky Kaushal-Katrina Kaif ने शादी में इस चीज पर लगाया सख्त बैन

मुंबई – विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस रॉयल वेडिंग के लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक विक्की और कैटरीना अपनी प्राइवेसी को लेकर काफी सचेत हैं। इस कारण फोन पर बैन लगाया है।

ये कपल की लाइफ का सबसे बड़ा दिन है। ऐसे में वह नहीं चाहते कि शादी के वीडियो और फोटोज ऑनलाइन लीक हो। अपनी प्राइवेसी बनाए रखने के लिए कपल ने एक टीम भी हायर की है। शादी में कुछ जगह को छोड़कर गेस्ट मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। शादी में कई सेलेब्स के अलावा दोनों तरफ के परिवार वाले भी शामिल होंगे। इससे पहले निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा ने भी अपनी शादी में फोन के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई थी।

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ शादी के बाद हनीमून पर नहीं जाएंगे। शादी के बाद कैटरीना कैफ अपनी फिल्म टाइगर की शूटिंग शुरू कर देंगी। इसके अलावा वह श्रीराम राघवन की फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर देंगी।

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ एक नहीं दो बार शादी करेंगे। राजस्थान में सात फेरे लेने से पहले ये कपल मुंबई में कोर्ट मैरिज करेंगे। वहीं, कैटरीना और विक्की ने अपनी शादी के फंक्शन के कॉन्ट्रैक्ट कई इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को दिए हैं। विक्की और कैटरीना की टीम पहले ही वेन्यू में पहुंच गई है और सारी तैयारी की देखरेख कर रही है।

Back to top button