Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Jacqueline Fernandez ने डेनिम ब्रालेट में इंटरनेट पर मचाया बवाल

मुंबई – बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का नाम अब अपने काम से कम अपने कांड की वजह से ज़्यादा सुनाई देता है। एक्ट्रेस बीते काफी वक़्त से ठग सुकेश के साथ लिंकअप की खबरों के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी कुछ हॉट तस्वीरें अपने चाहने वालों के साथ शेयर की हैं। एक बार फिर उनकी बोल्डनेस देख इंटरनेट का पारा हाई हो गया। अगर आप भी अब एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरों को देखेंगे तो उनकी हॉटनेस देख आपका भी ​दिल उन पर आ ही जाएगा।

सुकेश के साथ रिश्ते के अलावा उनपर मनी लॉन्ड्रिंग केस की भी तलवार लटकी हुई है। दरअसल, जैकलीन फर्नांडिस पर ED ने कई संगीन आरोप लगाए हैं, जिसकी वजह से एक्ट्रेस का करियर भी काफी एफेक्ट हो रहा है। अब उन्हें पहले की तरह काम नहीं मिलो रहा। साथ ही लोग भी आए दिन उन्हें इस केस के बाद से ट्रोल करते नज़र आते हैं।

हाल ही में, जैकलीन फर्नांडीज ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों की एक श्रृंखला साझा की, जिसमें प्रमुख स्ट्रीट-स्टाइल वाइब्स भेजी गईं। उनके बेहद आकर्षक आउटफिट में हॉल्टर नेकलाइन के साथ एक नीली डेनिम बैकलेस ब्रैलेट है, जिसमें पीछे की तरफ टाई-ऑन डिटेलिंग है। उसने इसे ढीले-ढाले लाल रंग के पतलून के साथ जोड़ा, जिसमें घुटने फटे हुए थे और उनसे जुड़ी पट्टियों का एक सेट था, जो स्वतंत्र रूप से बहते हुए सेट थे।

जैकलीन ने अपने लुक को फंकी स्नीकर्स, गोल्ड हूप इयररिंग्स, गोल्ड स्टैक्ड रिंग्स और सिल्वर नेकलेस के साथ स्टाइल किया। वह हल्के मेकअप के साथ आगे बढ़ीं और इसे न्यूड आईशैडो, लिपस्टिक और कंटूर गालों के साथ न्यूट्रल रखने का विकल्प चुना। अपने हेयरस्टाइल के लिए, उन्होंने अपने बालों को दो लंबी ऊंची चोटियों में स्टाइल किया था। वह जो डेनिम ब्रैलेट चुनती है वह प्रादा की अलमारियों से है, जिसकी कीमत कथित तौर पर $795 (लगभग 65,000 रुपये) है। जैकलीन फर्नांडीज ने पोस्ट के कैप्शन में कई बॉक्सिंग ग्लव इमोजी जोड़े।

वहीं, दूसरी ओर खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया और बाकि जगहों से पहले के मुकाबले अब काफी दूरी बना ली है। मगर अब ऐसा लगने लगा है जैसे जैकलीन फर्नांडिस धीरे-धीरे एक बार फिर अपने करियर की कमान संभालती नज़र आ रही हैं। अब सोशल मीडिया पर भी उनकी प्रजेंस देखने को मिल रही है। ऐसे में हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी कुछ हॉट तस्वीरें अपने चाहने वालों के साथ शेयर की हैं।

एक बार फिर उनकी बोल्डनेस देख इंटरनेट का पारा हाई हो गया। अगर आप भी अब एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरों को देखेंगे तो उनकी हॉटनेस देख आपका भी ​दिल उन पर आ ही जाएगा। दरअसल, अब जैकलीन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कई तस्वीरें शेयर की हैं। सामने आई इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का सेक्सी और हॉट अंदाज़ देखने को मिल रहा है। जैकलीन ने डेनिम ब्रालेट टॉप और रेड कलर की रिप्ड पैंट पहनकर ऐसे-ऐसे पोज़ दिए कि देखने वालों के मुँह खुले रह गए।

उन्होंने दो टाइट चोटी बनाकर अपने लुक को और भी हाईलाइट किया। वहीं, इस दौरान न्यूड मेकअप भी उनपर काफी सूट कर रहा है। ऐसे में एक्ट्रेस की ये तस्वीरें इस वक़्त सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं।जैकलीन की इन वायरल फोटोज पर फैंस जमकर कमेंट्स करते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन ट्रॉल्लिंग का सिलसिला भी अब शुरू हो चुका है। कुछ लोग एक्ट्रेस का मज़ाक उड़ने से बाज़ नहीं आ रहे। ऐसे में एक यूज़र ने एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, “हमारे गांव की बंदरिया भी शामे ऐसे ही पोज देती है।”

जैकलीन फर्नांडीज अगली बार वैभव मिश्रा की फिल्म फतेह में दिखाई देंगी, जहां वह सोनू सूद और विजय राज के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेंगी। वह आदित्य दत्त की एक्शन स्पोर्ट्स फिल्म क्रैक – जीतेगा तो जिएगा! में विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल के साथ भी दिखाई देंगी।

Back to top button