Close
खेल

IND Vs SL : ऋतुराज गायकवाड़ T-20 सीरीज से बाहर, इस खिलाड़ी को मौका

नई दिल्ली – भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीन टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। चोट के कारण सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम प्रबंधन ने मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया है। भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ में खेला जा चुका है।

इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 62 रनों के बड़े अंतर से श्रीलंका को मात दी थी। T20 सीरीज के शेष बचे दो मुकाबले क्रमश: 26 और 27 फरवरी को खेले जाएंगे। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड के सीरीज से बाहर होने की खबर दूसरे टी-20 मुकाबले से पहले आई है। दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 में ऋतुराज को नहीं चुना गया था. तब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जानकारी दी थी- ऋतुराज गायकवाड़ ने मैच से पहले शिकायत की थी कि उनके दाएं हाथ की कलाई में दर्द हो रहा है. इससे उनकी बल्लेबाजी पर असर पड़ सकता है. वह सीरीज का पहला टी20 मैच नहीं खेल पाएंगे. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी जांच कर रही है.

ऋतुराज गायकवाड़ ने अब तक भारतीय टीम के लिए 3 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 13 की औसत से 39 रन ही बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 21 रन रहा है. ऋतुराज गायकवाड़ को अब भी भारतीय वनडे और टेस्ट टीम में डेब्यू का इंतजार है. उन्होंने आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है. पिछले सीजन में उन्होंने सबसे ज्यादा 635 रन बनाए थे. चेन्नई टीम ने उन्हें इस बार रिटेन किया है

Back to top button