Close
टेक्नोलॉजी

बजाज ने किया धमाका Bajaj Chetak 2901 लॉन्च -जाने कीमत

नई दिल्ली – बजाज ऑटो ने आज अपने पॉपुलर इलेट्रिक स्कूटर चेतक का सबसे सस्ता वैरिएंट लॉन्च कर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर इलेक्ट्रिक स्कूटर 123km चल सकता है। इसकी कीमत 95,998 रुपए (एक्स-शोरूम बेंगलुरु, EMPS-2024 स्कीम समेत) रखी गई है।नया बजाज चेतक 2901 इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने अर्बन वैरिएंट से 27,321 रुपए और प्रीमियम वैरिएंट्स से 51,245 रुपए सस्ता है। चेतक 2901 स्कूटर डीलरशिप पर 15 जून 2024 से उपलब्ध होगा। इसका मुकाबला ओला S1X, एथर रिज्टा S, TVS आईक्यूब (2.2kWh) और विडा V1+ से है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत

भारतीय मार्केट में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की जब एंट्री होगी तब आप देखते रह जाओगे क्योंकि इसमें सिंगल चार्ज पर पूरे 120 किलोमीटर की बेहतरीन रेंज मिलने वाली है इसे 15 जून को लांच किया जाएगा और इसकी बिक्री एक या दो दिन बाद शुरू हो जाएगी जहां पर इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम बजाज चेतक 2901 होने वाला है जो काफी मजबूत क्वालिटी के साथ आएगा।इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के तीन वेरिएंट लॉन्च किया जाएगी जिसमें 2 किलोवाट 3 किलोवाट और रेंज की बात करी जाए तो 113 किलोमीटर की शानदार रेंज के साथ 126 किलोमीटर की रेंज मिलने वाली है इसकी शुरुआती कीमत लगभग 1.3 लाख रुपए से होगी और इसके टॉप वैरियंट की कीमत 1.47 लाख के आसपास होने वाली है।

देशभर के 500 शोरूम में होगी बिक्री

देश-दुनिया की सबसे मूल्यवान 2-व्हीलर और 3-व्हीलर कंपनियों में से एक बजाज ऑटो लिमिटेड अपनी नई चेतक 2901 को देशभर के 500 से ज्यादा शोरूम में बेचेगी। एक लाख रुपये से कम प्राइस रेंज वाली चेतक इलेक्ट्रिक लाकर कंपनी ने जहां अपने पोर्टफोलियो को विस्तार दिया है, वहीं ग्राहकों की जरूरतें भी पूरी की हैं। ऐसे में जो लोज एक लाख रुपये से कम दाम में किसी स्थापित कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर खदीदना चाहते हैं, वे नई चेतक 2901 पर दांव लगा सकते हैं। 15 जून से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी।

Back to top button