Close
ट्रेंडिंगमनोरंजनहॉट

शिल्पा शेट्टी ने मनाई दुर्गा अष्टमी,बेटी समीशा के पैर धोकर किया पूजन -वीडियो

मुंबई – अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने मंगलवार को अष्टमी के अवसर पर कन्या पूजन किया. शिल्पा ने अपने आवास पर की गई पूजा की एक झलक शेयर की, जिसमें उनकी बेटी समिशा की मनमोहक झलक देखी जा सकती है. शिल्पा के इंस्टाग्राम पर 3.24 करोड़ फॉलोअर्स हैं.उन्‍होंने कन्‍या पूजन की एक रील शेयर की, जिसमें उन्‍हें समिशा के पैर धोते और चूमते हुए देखा जा सकता है. इस रील में अभिनेत्री अपनी बेटी की आरती करती नजर आ रही हैं. वहीं समिशा को गुलाबी लहंगा-चोली पहने अपने पालतू कुत्ते के साथ सोफे पर बैठे देखा जा सकता है.

View this post on Instagram

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)

शिल्पा शेट्टी ने मनाई दुर्गा अष्टमी

शिल्पा शेट्टी हर साल नवरात्रि में दुर्गा अष्टमी पर कन्या पूजन करती हैं. इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया। एक्ट्रेस ने बेटी समीशा और उनके घर के डॉग की पूजा की. दुर्गा अष्टमी पर शिल्पा ने बेटी के पैर धोए और उसकी पूजा की.इसका क्यूट सा वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. नवरात्रि पर शिल्पा शेट्टी की मां दुर्गा के लिए ऐसी भक्ति ने उनके फैंस का दिल जीत लिया है.

कन्याओं को आरती के बाद अपने हाथ से खिलाया खाना

शिल्पा शेट्टी ने एक तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर की है. इसमें वह घर आईं कन्याओं को अपने हाथ से खिलाती भी नजर आ रही हैं. शिल्पा ने भोग के लिए पूरी, काले चने और सब्जी बनाई थी. शिल्पा ने पूजन के दौरान सभी कन्याओं को माता की चुनरी भी ओढ़ाई थी.फिर उन्होंने आरती के बाद सबको भोग खिलाया.बता दें कि शिल्पा शेट्टी हर साल नवरात्रि पर धूमधाम ने कन्या पूजन करती हैं और पूरे श्रद्धा भाव से नवरात्रि सेलिब्रेट करती हैं.

अष्टमी पर किया कन्या पूजन

शिल्पा मैजेंटा पिंक कलर का एथनिक सूट पहने हुई हैं. वीडियो को कैप्शन दिया गया कि आज अष्टमी के शुभ अवसर पर हमारी अपनी देवी समिशा के साथ कन्या पूजन शुरू हो रहा है, परम देवी महागौरी सभी को समृद्धि, प्रेम और शांति का आशीर्वाद दें. शिल्पा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें हम कुछ छोटी लड़कियों को फर्श पर बैठकर ‘पूड़ी-आलू’, ‘चना’ और मिठाइयां खाते हुए देख सकते हैं.

शिल्पा शेट्टी वर्कफ्रंट

शिल्पा शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें, तो एक्ट्रेस को आखिरी बार रोहित शेट्टी की ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में देखा गया। एक्ट्रेस इस शो में पुलिस के रोल में थीं. इसके पहले बड़े पर्दे पर उनकी मूवी ‘सुखी’ रिलीज हुई है। शिल्पा शेट्टी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Back to top button