x
मनोरंजन

‘जेठालाल’ के रोल के लिए पहले इस स्टार को मिला था मौका


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – आपने, किस्मत को जब बदलना होता है तो वो कैसे भी करके बदल ही जाती है. आज हम आपको बताएंगे कि जेठालाल बने दिलीप जोशी (Dilip Joshi) की किस्मत कैसे बदल गई थी. असल में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में जेठालाल का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुए दिलीप जोशी, इस रोल के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. जी हां, दिलीप से पहले यह रोल कई स्टार्स को ऑफर किया गया था लेकिन सभी ने किसी ना किसी कारण से इस रोल को ठुकरा दिया था जिसके बाद यह रोल दिलीप जोशी के पास आया और उनकी किस्मत ही बदल गई.

कीकू शारदा

‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आने वाले कीकू शारदा को आपने फिल्मों और टीवी में देखा होगा और एक दौर में वो FIR नमा का शो भी करते थे, ऐसे में कॉमेडी में तो उन्हें महारत हासिल ही है और उन्हें ‘जेठालाल’ का रोल ऑफर हुआ था. वो कपिल शर्मा के शो को लेकर बिजी थे, इसलिए उन्होंने ये किरदार रिजेक्ट कर दिया था.

राजपाल यादव

अपनी कॉमेडी से लोगों को गुदगुदाने वाले राजपाल यादव को जेठालाल बनने का मौका मिला था, लेकिन उन्होंने अपने वर्क कमिटमेंट्स की वजह से ठुकरा दिया था. वह अपने बॉलीवुड करियर पर ही फोकस करना चाहते थे.

अली असगर

कपिल शर्मा शो में दादी बनकर लोगों के दिलों पर राज करने वाले कॉमेडियन अली असगर को भी जेठालाल बनने का ऑफर दिया गया था. अली असगर ने कई यादगार टीवी सीरियल किए हैं जैसे कहानी घर घर की और कुटुंब. इसके साथ साथ अली असगर ने कॉमेडी सर्कस में भी काम किया है. लेकिन उन्होंने जेठालाल बनने से मना कर दिया था.

एहसानकुरैशी

तारक मेहता के मेकर्स जेठालाल के रोल के लिए टीवी के जाने माने कॉमेडियन एहसान कुरैशी के भी पास गए थे. द ग्रेट इंडियन लाफ्टर शो में उन्होंने लोगों को खूब हंसाया था. कुरैशी भी जेठालाल का रोल ठुकराने वाले एक्टर्स की लिस्ट में हैं.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ऑफर

वो कहते हैं ना जिसकी किस्मत में जो होता है उसे वो मिल ही जाता है, ठीक यही हुआ दिलीप जोशी के साथ. आपको बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ऑफर होने से पहले दिलीप पूरे एक साथ तक बेरोजगार थे और फ़िल्मी दुनिया को छोड़ने का मन बना चुके थे लेकिन अब सबकुछ बदल चुका है.

Back to top button