x
भारत

Pulwama Encounter: पुलवामा में सेना को बड़ी कामयाबी, फ्रेसीपोरा इलाके में एक आतंकवादी मारा गया


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर जारी है. इसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. वहीं, एक आतंकी अभी भी छिपा हुआ है, जिसे CRPF के जवानों ने घेर लिया है.पुलिस ने बताया कि फ्रेसीपोरा बेल्ट में पुलिस और आर्मी की टीम सर्च ऑपरेशन कर रही थीं. एक संदिग्ध जगह पर छानबीन के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी थी. इसके बाद यह एनकाउंटर शुरू हुआ था.मारे गए आतंकी की बॉडी भी रिकवर कर ली गई है. उसकी पहचान दानिश ऐजाज शेख (34) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि वह श्रीनगर के अहमदनगर का रहने वाला है. 27 मार्च को उसके लापता होने की सूचना मिली थी.

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ में आतंकवादी मारा गया. उसने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान का पता लगाया जा रहा है. कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया मंच एक्स एक पोस्ट में कहा, ‘एक आतंकवादी का शव बरामद किया गया है.’पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ स्थल से हथियार, गोला-बारूद और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है.वहीं आए दिन आतंकी घुसपैठ करने की कोशिश करते हैं, लेकिन सुरक्षाबल इसे नाकाम कर देते हैं. उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर शुक्रवार (5 अप्रैल) को ही सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकी ढेर को ढेर कर दिया था.

दो आतंकियों के छुपे होने की मिली थी सूचना

बताया जा रहा है कि पुलवामा में आतंकवादियों के छुपे होने की सूचना मिली थी. सुरक्षाबलों को दो आतंकवादियों के घिरे होने का संदेह है. इनमें से एक को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है. दूसरे आतंकी की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. दोनों आतंकी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की नीयत से पुलवामा में पनाह लिए हुए थे. इससे पहले कि वे किसी घटना को अंजाम दे पाते सेना को गुप्‍त सूचना के आधार पर इनका लोकेशन मिल गया. इसके बाद गुरुवार सुबह ही सेना और स्‍थानीय पुलिस के जवानों ने संयुक्‍त ऑपरेशन शुरू कर दिया.

शहीदों को अनूठा सम्‍मान

14 फरवरी 2019 को 40 जवान जम्मू कश्मीर के पुलवामा अटैक में शहीद हुए थे, जिससे पूरा देश आहत हुआ था. भीलवाड़ा का एक व्यक्ति ने 40 जवानों की शहादत को अपने दिल के पास रखे हुए है. भीलवाड़ा जिले के अगरपुरा गांव के रहने आले नारायण ने बड़े अनोखे ढंग से पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों को श्रद्धांजलि दी है. इसके तहत उन्होंने अपनी पीठ पर देश के असली हीरो, शहीद जवानों के नाम गुदवाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपनी पीठ पर तिरंगा और शहीद स्मारक और सीने पर युवा की शान भगत सिंह की तस्वीर गुदवाई है. भीलवाड़ा के नारायण देश भक्ति की अनूठी मिसाल पेश कर रहें हैं और यह युवाओं के लिए एक प्रेरणा भी बन गए है.

Back to top button