x
भारत

1 अप्रैल की सुबह आई बड़ी खुशखबरी,सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – आज से नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो गई है. साल के पहले ही दिन गैस की कीमतों आम जनता को बड़ी राहत मिली है।1 अप्रैल की सुबह-सुबह आम जनता के लिए खुशखबरी आयी है. दरअसल, आज से LPG सिलेंडर के भाव सस्ते (LPG cylinder price) हो गए हैं।तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत कम कर दी हैं।19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 30.50 रुपये कम की गई है।हालांकि घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

आज घरेलू सिलेंडर की कीमतों

आज घरेलू सिलेंडर की कीमतों में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं हुआ है। राजधानी दिल्ली में घरेलू सिलेंडर यानी 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर 803 रुपये है। वहीं, मुंबई में इसकी कीमत 829 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये है।
मोदी सरकार ने पिछले महीने महिला दिवस पर घरेलू सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती का एलान किया था। कटौती के साथ ही उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) में मिल रही सब्सिडी को भी जारी रखने की घोषणा की थी।नए रेट के हिसाब से अब दिल्ली में 19 किलो वाला Commercial सिलेंडर 1764 रु का हो गया है तो वहीं दूसरी ओर कोलकाता में इसकी कीमत अब 1879 रु हो गई है तो वहीं मुंबई में इसका रेट अब 1717 रु तक पहुंच गया है तो वहीं चेन्नई में इस सिलेंडर के लिए अब लोगों को 1930 रु खर्च करने होंगे। नए दाम आज से लागू भी हो गए हैं।

इससे पहले मार्च में बढ़ें थे दाम

इससे पहले कमर्शियल सिलेंडर के दाम मार्च में रुपए 25.50 प्रति सिलिंडर की बढ़े थे. फरवरी में भी 14 रुपए और जनवरी में 1.50 रुपए बढ़े दाम थे।हालांकि घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया हैऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 अप्रैल से हवाई ईंधन के दाम घटा दिए हैं।हवाई ईंधन की कीमतों में क़रीब रु 502.91/किलो लीटर की राहत मिली है. पिछले महीने 624.37/ किलो लीटर दाम बढ़े थे।नई दरें आज से लागू हो चुकी हैं।

पीएम मोदी ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती

मालूम हो कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती करने का ऐलान किया था, हालांकि मोदी सरकार की ओर से ये देश की आधी आबादी के लिए तोहफा था लेकिन विपक्षी दलों ने इसे चुनाव से जो़ड़ दिया था और इसके लिए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला था, उन्होंने इसे चुनावी जुमला कहा था और बोला था कि जनता इनकी बातों में आने वाली नहीं है।

Back to top button