मुंबई – खान परिवार अपनी शानदार बॉंडिंग और प्यार के लिए जाना जाता है। लेकिन इस वक्त कुछ ऐसे वीडियोज सामने आए हैं जिनको देखकर लोग हैरान हैं। खान परिवार के साथ अरबाज खान की पूर्व पत्नी मलाइका अरोड़ा नजर आई हैं और ये वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है।
बेटे की पार्टी में मलाइका अरोड़ा का सौतन से हुआ सामना
दरअसल मलाइका अरोड़ा अपनी मां संग मुंबई के एक रेस्टोरेंट में डिनर के लिए पहुंची थीं. इस दौरान उनके एक्स हसबैंड अरबाज खान और उनकी दूसरी पत्नी ने भी उन्हें डिनर में जॉइन किया.
गौरतलब है कि सलीम खान इस डिनर का हिस्सा थे और इसके अलावा मलाइका अरोड़ा भी काफी स्टाइलिश लुक में पहुंची थीं। जैसे मलाइका और सलीम खान का वीडियो वायरल हुआ तो लोग चर्चा करने लगे कि बीते दिन सलीम खान ने अपनी बहू शूरा खान के साथ पोज देने से परहेज किया था,लेकिन आज पूर्व बहू मलाइका अरोड़ा के साथ डिनर पर नजर आए हैं। लेकिन आपको बता दें कि पूरी बात नहीं हैं। इस दौरान सिर्फ मलाइका नहीं बल्कि अरबाज और शूरा भी मौजूद थे।
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान तलाक के बाद अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान तलाक के बाद अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं. अरबाज खान ने हाल ही में सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से दूसरी शादी की थी. वहीं मलाइका अरोड़ा भी बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. हालांकि मलाइका और उनके एक्स हसबैंड अरबाज के बीच दोस्ती का रिश्ता बना हुआ है.
अरहान का बर्थडे
अरबाज-मलाइका के बेटे अरहान खान के जन्मदिन के मौके पर ये सितारे एक साथ जमा हुए थे। इस दौरान अरबाज खान उनकी दूसरी पत्नी शूरा खान के साथ हाथों में हाथ डाले पहुंचे। सलीम खान, अलिजेह अग्निहोत्री, सीमा सजदेह, अमृता अरोड़ा और रवीना टंडन भी इस पार्टी में शामिल हुए। अब इस पार्टी के अलग अलग वीडियो वायरल हो रहे हैँ। हालांकि सलीम खान ने इस दौरान मलाइका अरोड़ा के साथ भी पोज नहीं दिए हैँ। गौरतलब है कि इस पार्टी में सलमान खान नजर नहीं आए थे।
अरबाज ने शूरा संग स्टाइल में मारी एंट्री
जहां बेटे अरहान की पार्टी में व्हाइट कलर के सुपर हॉट ड्रेस में मलाइका अरोड़ा ने अकेले एंट्री ली। वहीं, अरबाज खान अपनी नई बेगम शूरा खान के साथ स्टाइल में एंट्री मारते दिखे। ब्लैक कलर की ड्रेस में शूरा बेहद बोल्ड लग रही थीं। ब्लू डेनिम शर्ट और जींस में अरबाज खान भी कम हैंडसम नहीं लग रहे थे। कार से उतरने के बाद दोनों ने साथ में पैपराजी के लिए पोज भी दिए।
लुक्स क्या थे
अरबाज और शूरा खान की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.मलाइका, अरबाज और उनकी पत्नी शूरा खान के साथ डिनर के लिए सलीम खान भी पहुंचे थे.सलीम खान इस दौरान डेनिम शर्म और जींस में दिखे. वे रेस्टोरेंट के बाहर अपनी गाड़ी का इंतजार करते हुए नजर आए.
शुक्रवार की रात मलाइका अरोड़ा ने अपने एक्स हसबैंड अरबाज खान और उनकी दूसरी पत्नी शूरा खान संग टाइम स्पेंड किया.मलाइका अरोड़ा की बात करें तो इस दौरान उन्होने सफेद रंग की ड्रेस पहनी थी जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। दूसरी ओर, शूरा ने पूरी तरह से काले रंग की ड्रेस पहनी हुई थी। अरबाज ने अपनी नई पत्नी को मैचिंग शर्ट और ब्लू डेनिम पहनाया। हालांकि तीनों ने एक ही छत के नीचे अरहान का जन्मदिन मनाया, लेकिन साथ में पोज देने से परहेज किया।
सलीम खान संग दिखीं मलाइका अरोड़ा
अरबाज और मलाइका के बेटे अरहान खान ने कल रात मुंबई में एक पार्टी होस्ट की थी। अरहान की खातिर खान और अरोड़ा फैमिली एक छत के नीचे जमा हुए। तलाक के बाद ये पहला मौका था, जब मलाइका और उनके एक्स ससुरालवाले साथ में नजर आए हों। एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है, जिसमें आगे सलीम खान पार्टी हॉल से बाहर आते दिख रहे हैं और उनके पीछे मलाइका अपनी मां का हाथ थामे खड़ी हैं। मगर पैपराजी को देखते ही मलाइका ने अपने एक्स ससुर से दूरी बना ली। इतना ही नहीं उन्होंने उन्हें बॉय तक नहीं बोला।
मलाइका लुक्स
मलाइका इस दौरान काफी गॉर्जियस लग रही थीं. उन्होंने व्हाइट कलर के टॉप के साथ मैचिंग जैकेट और शॉर्ट्स पहने हुए थे. एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला छोड़ा था और ग्लॉसी मेकअप किया हुआ था.हाई हिल्स और एक पर्स के साथ मलाइका ने अपना लुक कंप्लीट किया था. मलाइका ने इस दौरान पैप्स के लिए भी खूब तस्वीरें क्लिक कराईं.
अरबाज खान पत्नी शूरा खान लुक्स
वहीं अरबाज खान अपनी पत्नी शूरा खान का हाथ थामे हुए डिनर डेट के लिए पहुंचे थे.अरबाज ने इस दौरान ब्लू डेनिम शर्ट और जींस पहनी थी और वे काफी हैंडसम लग रहे थे. वहीं उनकी वाइफ शूरा खान ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना हुआ था. ऑफ शोल्डर ड्रेस में शूरा काफी ग्लैमरस लग रही थीं.अरबाज और शूरा ने एक दूसरे का हाथ थामे हुए ही पैप्स के लिए तस्वीरें क्लिक कराईं.
रिलीज हुई अरबाज की नई फिल्म
अरबाज खान के प्रोडक्शन तले बनी फिल्म ‘पटना शुक्ला’ फाइनली सिनेमाघर में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म में रवीना टंडन लीड रोल में नजर आ रही हैं और उनकी दमदार एक्टिंग से लोग इंप्रेस भी हो गए हैं। अरबाज और शूरा के लिए ये फिल्म काफी स्पेशल है, क्योंकि उन दोनों की मुलाकात इस फिल्म के सेट पर ही हुई थी। दरअसल, शूरा खान एक्ट्रेस रवीना टंडन की मेकअप आर्टिस्ट हैं और अरबाज इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर ही अरबाज और शूरा का प्यार परवान चढ़ा था।