Close
मनोरंजन

एआर रहमान और कैलाश खेर ने सुरों से बांधा समां,दी धमाकेदार परफॉर्मेंस

मुंबई – ऑस्कर और ग्रैमी विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान ने मुंबई में प्लेबैक सिंगर कैलाश खेर के साथ अपने परफॉर्मेंस से धूम मचा दी. रहमान गुरुवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में महबूब स्टूडियो में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में शामिल हुए.उनके साथ निर्देशक इम्तियाज अली, ग्लोबल सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा भी थीं. इस फिल्म के जरिए नौ साल बाद रहमान और इम्तियाज एक साथ काम कर रहे है. इससे पहले उन्होंने कल्ट-क्लासिक ‘तमाशा’ में साथ में काम किया था.

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

इम्तियाज ने आगे रहमान की प्रशंसा

इम्तियाज ने आगे रहमान की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘वे अक्सर बिना कहे भी उन चीजों को समझ लेते हैं, जो किसी खास सीन के लिए मैं सोचता हूं उस भावना को दिखाने की कोशिश करता हूं। रहमान की इस क्षमता पर मुझे आश्चर्य व्यक्त होता है’.फिल्म में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं.एआर रहमान ने इम्तियाज अली के लिए साल 2011 में ‘रॉकस्टार’, साल 2014 में ‘हाईवे’ (2014) और साल 2015 में ‘तमाशा’ जैसी फिल्मों में शानदार संगीत और गानों दिए थे, जिन्हें आज भी याद किया जाता है.अब एक बार फिर रहमान इम्तियाज के साथ काम कर रहे हैं। देखना दिलचस्प होगी कि ‘अमर सिंह चमकिला’ में इम्तियाज और एआर रहमान की जोड़ी क्या जादू चलाती है.

पंजाब के अंदरूनी हिस्सों की देहाती झलक

फिल्म में पंजाब के अंदरूनी हिस्सों की देहाती झलक मिलती है. फिल्म पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला पर आधारित है, जिनके बारे में इम्तियाज ने कहा कि वह जनता के आदमी थे और लोगों से बात करते थे. चमकीला को पंजाब के अब तक के सर्वश्रेष्ठ लाइव स्टेज कलाकारों में से एक माना जाता है और वह ग्रामीण दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय है. चमकीला को आम तौर पर सबसे महान और प्रभावशाली पंजाबी कलाकारों में से एक माना जाता है. ‘अमर सिंह चमकीला’ 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है.

Back to top button