x
बिजनेस

अच्छे सिबिल स्कोर के फायदे,हो सकता मुसीबत में फायदा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – CIBIL स्कोर अच्छा होने से आप बैंक की नजर में एक भरोसेमंद कस्टमर भी बने रहते हैं. सिबिल स्कोर के 750 या उससे अधिक होने के कई फायदे हैं. आज हम आपको इस स्कोर के कुछ फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं.लोन लेने में आसानीसिबिल स्कोर की मदद से ऋणदाता को उधारकर्ता की साख के बारे में जानकारी मिलती है.लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर सबसे पहले मायने रखता है।अच्छे सिबिल स्कोर होने का एक फायदा यह भी है कि आपको बैंक से कम ब्याज पर लोन भी मिल सकता है. इसके साथ ही आप ब्याज दरें कम करने के लिए भी कह सकते हैं.

क्रेडिट ब्यूरो किसी भी व्यक्ति के कर्ज चुकाने के रिकॉर्ड और उधार लेने के पैटर्न के आधार पर क्रेडिट स्कोर बनाता है.कम क्रेडिट स्कोर यानी अधिकतम 900 अंकों में से 700 अंक से कम को माना जाता है.उससे आपके ऋण वादेन रद्द हो सकते हैं.
क्रेडिट स्कोर उस वक्त गिरता है जब आप ऋण नहीं चुकाते हैं, चुकाने में देर करते हैं अथवा कई ऋण के लिए आवेदन करते हैं.माय मनी मंत्र डॉट कॉम के संस्थापक और प्रबंध निदेशक राज खोसला कहते हैं, ‘खराब क्रेडिट स्कोर को सुधारने के लिए अनुशासित रहना पड़ता है और उसमें समय लगता है.

एक अच्छा सिबिल स्कोर है तो लोन लेने का प्रोसेस लंबा नहीं होता है.लोने लेने के लिए व्यक्ति को ज्यादा समय तक इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ती है.अच्छा सिबिल स्कोर होना मतलब तेजी से लोन लेने की स्वीकृति मिलना.अच्छे सिबिल स्कोर का सबसे बड़ा फायदा ही यह है कि लोन लेने वाले व्यक्ति को कम ब्याज दर पर आसानी से लोन मिल जाता है.एक अच्छा स्कोर पर्सनल लोन से लेकर होम लोन के लिए व्यक्ति को कम ब्याज दर ऑफर किए जाने में मददगार है.

अगर आपका क्रेडिट स्कोर लंबे समय तक अच्छा रहता है तो इसका सीधा फायदा आपको क्रेडिट कार्ड के लिमिट में मिलता है. कई बार बैंक अच्छा क्रेडिट स्कोर रखने वाले लोगों को सामान्य से अधिक क्रेडिट लिमिट ऑफर करते हैं.अगर आपका सिबिल स्कोर 750 यह उससे अधिक है तो आप बैंकों की ओर से खास ऑफर्स भी ले सकते हैं, जो कि कम क्रेडिट स्कोर वाले के लिए नहीं होते हैं. कई बार बैंकों द्वारा अच्छे क्रेडिट स्कोर वाले लोगों को प्रीमियम कार्ड्स ऑफर किए जाते हैं. इसमें उन्हें कई एक्सक्यूसिव रिवार्ड प्वाइंट्स और बेनिफिट्स मिलते हैं.

Back to top button