x
आईपीएल 2024खेल

पृथ्वी शॉ IPL से भी बाहर,उनकी जगह शाई होप को टीम में शामिल किया


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – ऋषभ पंत की मैदान पर वापसी और मुल्लांपुर के नए स्टेडियम में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच की खबर के बीच पृथ्वी शॉ को प्लेइंग इलेवन में जगह न मिलना कहीं छिप सा गया. कहने को तो ये एक समान्य घटना है, लंबे-चौड़े स्क्वॉड में मौजूद हर खिलाड़ी को अंतिम-11 में जगह मिल भी नहीं सकती, लेकिन पृथ्वी शॉ जैसा प्लेयर अगर टीम से बाहर कर दिया जाए तो ये बड़ी बात है.लगातार गलत वजहों से चर्चा में रहने वाले पृथ्वी शॉ के पास कुल-मिलाकर आईपीएल जैसा ही एक बड़ा इवेंट होता है, जिसमें वह खुद को साबित कर सकते हैं। बल्ले की ठसक बता सकते हैं. आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दे सकते हैं। चयनकर्ताओं को प्रभावित कर सकते हैं.

पृथ्वी शॉ के प्लेइंग-11 से बहार

सोशल मीडिया पर पृथ्वी शॉ के प्लेइंग-11 में शामिल न होने के बाद यूजर्स ने मजे ले लिए. एक यूजर ने लिखा, ‘एक आईपीएल से उम्मीद थी कमबैक की, उसमें भी टीम में जगह नहीं मिली.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘साई बाबा फोन उठाओ अब मजाक नहीं रहा ये.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘दिल्ली कैपिटल्स से खेलकर इंडिया कमबैक करना चाहता था दिल्ली ने ही ड्रॉप कर दिया.’ इन सबके अलावा कुछ यूजर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि क्या पृथ्वी शॉ इंजर्ड हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘पृथ्वी शॉ क्यों नहीं खेल रहे हैं? क्या वह इंजर्ड हैं?”

IPL में ऐसे हैं पृथ्वी के आंकड़े

पृथ्वी शॉ के आईपीएल रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो उन्होंने 71 मैचों में 1694 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 99 रन रहा है. वहीं, वह 13 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. पिछले सीजन में शॉ कुछ खास फॉर्म में नजर नहीं आए थे. उन्होंने 8 मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमें वह सिर्फ 106 रन बनाने में ही कामयाब रहे थे. उनकी औसत सिर्फ 13.25 की रही. उनके बल्ले इस पिछले सीजन सिर्फ 1 अर्धशतक ही निकला था. पृथ्वी शॉ टीम इंडिया के लिए भी डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन 2021 के बाद से उन्हें किसी भी फॉर्मेट में जगह नहीं मिली है.

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, ईशांत शर्मा

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

Back to top button