x
खेलवर्ल्ड कप 2023

आस्ट्रेलिया टीम ने भागसुनाग वॉटरफाल में लिए मजे , रेस्तरां में भारतीय व्यंजनों का उठाया लुत्फ


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः 28 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ होने वाले मैच खेलने के लिए आस्ट्रेलिया टीम धर्मशाला के क्रिकेट स्टेडियम में पहुंच चुकी है। टीम के कप्तान पैट कमिस समेत अन्य खिलाड़ी धर्मशाला पहुंचते ही मैक्लोडगंज में लिए रवाना हो गए। टीम के खिलाड़ी करीब ढाई बजे होटल पहुंचे और यहां थोड़ी देर रूकने के बाद शाम चार बजे मैक्लोडगंज पहुंचते ही खिलाड़ी भागसुनाग पहुंच गए। आईसीसी वनडे वल्र्ड कप के लिए धर्मशाला में न्यूजीलैंड से पंगा लेने के लिए पहुंचे कंगारुओं ने धौलाधार की वादियों में स्थित पर्यटन नगरी मकलोडगंज-भागसूनाग में खूब सैर-सपाटा किया। इतना ही नहीं कंगारूओं ने भागसूनाग वाटरफॉल में खूब डूबकियां लगाते हुए शाम के समय ठंड के बीच खूब इंजॉय किया। कैप्टन पेट कंमिस, सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर, तूफानी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल सहित अन्य खिलाडिय़ों ने झरने में नहाते हुए वीडियो-फोटो भी अपलोड किए।

खिलाडिय़ों ने बाजार में की खरीददारी

वहीं मकलोडग़ंज के बाजार में खिलाडिय़ों ने अपने परिवार-पत्नियों के साथ खरीददारी करने का भी खूब आंनद उठाया है। अंतरास्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 28 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से भिडऩे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम कप्तान पैट कमिंस की अगुवाई में धर्मशाला पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया की टीम विशेष विमान से दो बजे गगल हवाई अड्डे पर उतरी।

रेस्तरां भारतीय व्यंजनों का उठाया लुत्फ

पर्यटन नगरी मकलोडगंज के मैक्लो रेस्तरां पहुंंच कर आस्ट्रेलिया की टीम ने ट्राउट फिश का लुत्फ उठाया। आस्ट्रेलिया के साथ न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी मैक्लो पहुंचे हुए थे। इस दौरान इन खिलाडिय़ों ने भारतीय व्यंजनों का खूब जायका लिया। मैक्लो रेस्तरां के मालिक सुभाष चड्ढा और निदेशक संजीव चड्ढा ने बताया कि मैक्लो रेस्तरां के स्वाद का आनंद इससे पहले बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका की टीमें भी ले चुकी हैं। अब यह विभिन्न टीमों का पसंदीदा स्थल बन गया है। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों के मैक्लो रेस्तरां में पहुंचने पर अचानक चौक पर क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ लगी। लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्हें रोक दिया गया। हालांकि कुछ क्रिकेट प्रेमी फोटो खिंचवा पाए।

आस्ट्रेलिया टीम

दिल्ली से आने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम गाड़ी से सीधे होटल रेडिसन ब्लू और उसके बाद शाम होते ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पैट कमिंस (कप्तान), सलामी बल्लेबाज, डेविड वार्नर तूफानी, ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरोन ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, सहित अन्य खिलाड़ी पर्यटन नगरी मकलोडगंज-भागसूनाग में घूमने के लिए पहुंच गए।

मकलोडग़ंज की वादियों में किया खूब सैर-सपाटा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में चल रहे आईसीसी वनडे विश्व कप खेलने आई ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अधिकतर खिलाड़ी पर्यटन नगरी मकलोडगंज-भागसूनाग घूमने पहुंचे। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाडिय़ों ने पर्यटन नगरी मकलोडगंज-भागसूनाग खूब मौज मस्ती की, जिससे हिमाचल सहित स्थानीय लोग क्रिकेटरों के दिवाने हो गए हैं। इतना ही नहीं खिलाडिय़ों ने अपनी फोटो व वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अंकाउट में पोस्ट की। जहां पर लाखों-करोड़ों लोग उन्हेें देख रहे हैं। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाडिय़ों ने धर्मशाला-मकलोडग़ंज की वादियों में खूब सैर-सपाटा किया है।

पहाडिय़ों की सुंदरता देख ये खिलाड़ी काफी अभिभूत

अब मकलोडगंज, संग धर्मशाला स्टेडियम के वीडियो-फोटो भी अपलोड कर रहे हंै, जिससे इंटरनेशनल खिलाड़ी हिमाचल के पर्यटन ब्रैंड एबेंसेडर बनते हुए नजर आ रहे हैं। विश्व कप का अपना छठा मैच खेलने पहुंचे आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाडिय़ों ने मकलोडगंज की वादियों में मस्ती की। धौलाधार की पहाडिय़ों की सुंदरता देख ये खिलाड़ी काफी अभीभूत नजर आए। उन्होंने सन सेट व होटल के स्विमिंग पुल के फोटो भी अपलोड किए, जबकि नहाने के लिए कंगारू भी बर्फ से निकलने वाले ठंड पानी के बीच ही पहुंचे। इस दौरान खिलाडिय़ों ने पहाड़ों की पृष्ठभूमि में कई सेल्फियां ली तथा यहां के नजारों को कैमरों में कैद किया।

आज अपने फेवरेट ग्राउंड पर खेलेंगे डेविड वार्नर

आस्ट्रेलियन ओपनर विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर का धर्मशाला मैदान पसंदीदा है। जनवरी में डेविड वॉर्नर ने भारत दौरे पर आने से पहले धर्मशाला स्टेडियम की फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए अपने इंस्टा फॉलोअर्स से स्टेडियम की लोकेशन के बारे में पूछा था। इससे पूर्व वॉर्नर ने 22 जुलाई, 2022 को सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर धर्मशाला स्टेडियम को अपना पसंदीदा स्टेडियम बताया था। अब देखना यह है कि वार्नर धर्मशाला के मैदान पर कैसा प्रदर्शन करते हैं। शनिवार को दोनों टीमों के खिलाडिय़ों ने जमकर अभ्यास किया।

खिलाड़ियों ने खींचवाए फोटो

खिलाड़ियों ने पहले भागसुनाग मंदिर में बने स्विमिंग पुल में फोटो खींचवाए। उसके बाद कप्तान पैट कमिस, विकेट कीपर एलेक्ट कैरी और मिशेल मार्श भागसुनाग के लिए निकल पड़े। इसको देखते हुए अन्य खिलाड़ी भी चले गए। भागसुनाग वाटरफाल में पहुंचकर यह तीनों वहां नहाने के लिए उतर गए।

Back to top button