x
बिजनेस

Zomato : शाकाहारी खाने की अलग से डिलीवरी करेगा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने अपने वेज कस्टमर्स के लिए शुरू किए गए प्योर वेज डिलीवरी सर्विस में बदलाव कर दिया है।कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ने 19 मार्च को ट्वीट कर इस सर्विस को शुरू करने की घोषणा की थी। उन्होंने बताया था कि वह अपने शुद्ध शाकाहारी कस्टमर्स के लिए प्योर वेज रेस्टोरेंट से फूड डिलीवरी का विकल्प शुरू करने जा रहे हैं।उन्होंने कहा था कि देश में शुद्ध शाकाहारी भोजन खाने वालों की एक बड़ी आबादी है जो इस बात को लेकर काफी सजग हैं कि उनका खाना कैसे पकाया जाता है और हैंडल किया जाता है।

क्‍यों शुरू की सर्विस?

गोयल ने सोशल नेटवर्किंग मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि दुनियाभर में सबसे ज्यादा शाकाहारी जनसंख्या भारत में है। उन्होंने कहा कि नई सेवाएं ऐसे ग्राहकों की प्रतिक्रियाओं के आधार पर शुरू की हैं।जोमैटो के सीईओ ने कहा, ‘दुनिया में सबसे ज्यादा शाकाहारी जनसंख्या प्रतिशत भारत में है। उनसे हमें सबसे महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया मिली है कि वे इसको लेकर बहुत गंभीर हैं कि उनका खाना कैसे पकाया जाता है और उनके भोजन को कैसे लाया जाता है।’उन्होंने कहा, ‘उनकी आहार संबंधी प्राथमिकताओं को हल करने के लिए हम आज 100 प्रतिशत शाकाहारी आहार पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए जोमैटो पर ‘प्‍योर वेज फ्लीट’ के साथ ‘शुद्ध शाकाहारी माध्यम’ शुरू कर रहे हैं।’

शुद्ध शाकाहारी रेस्तरां से आएगा खाना

गोयल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, प्योर वेज मोड में केवल शुद्ध शाकाहारी रेस्तरां का खाना ही ग्राहकों को डिलीवर किया जाएगा। इसमें वो रेस्तरां शामिल नहीं होंगे, जो कि नॉन-वेज के साथ वेज खाना भी लोगों को सर्व करते हैं। कंपनी ने इसके लिए ‘प्योर वेज प्लीट’ के तहत खास ग्रीन डिलीवरी बॉक्स को तैयार किया है। इसमें केवल शुद्ध शाकाहारी खाना ही रखा जाएगा।

कब से मिलेगी सुविधा?

कंपनी द्वारा इस सुविधा को पूरे देशभर में चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा। हालांकि, कंपनी द्वारा कोई निश्चित तारीख और शहर का नाम नहीं बताया गया है। जहां से ये सर्विस शुरू होगी।

Back to top button