x
बिजनेस

ITC का हिस्सा बेचेगी ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको,शेर में आई गिरावट


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – देश में सिगरेट से लेकर होटल तक का कारोबार करने वाली कंपनी ITC में हिस्सा बिक्री को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. ITC में सबसे बड़ी शेयरहोल्डर BAT अब कंपनी में कुछ हिस्सा बिक्री पर विचार कर रही है. कंपनी ने दिसंबर तिमाही के नतीजों के साथ ही इस बारे में जानकारी दी है.

बीएटी के मुख्य कार्याधिकारी टी. मोरोको ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है, हमें पता है कि हमारे पास आईटीसी की खासी हिस्सेदारी है, जो हमें कुछ पूंजी वहां से निकालकर दूसरी जगह लगाने का मौका दे रही है.आईटीसी में हमारी शेयरधारिता एक या अन्य तरीके से साल 1900 से ही है और यह शेयर पूंजी में बदलाव और नियामकीय पाबंदियां पर निर्भर करेगा।उन्होंने कहा, हम कुछ समय से जरूरी नियामकीय प्रक्रिया पूरी करने पर सक्रियता से काम कर रहे हैं, जो हमें अपनी शेयरधारिता के कुछ हिस्से के मुद्रीकरण को लेकर लचीला रुख प्रदान करता है.इस खबर से बीएटी का शेयर 7 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया। दूसरी ओर, आईटीसी का शेयर 4 फीसदी से ज्यादा टूट गया। नतीजे की घोषणा के बाद मोरेको ने निवेशकों से कहा, हम हम आईटीसी में प्रभाव का स्तर बनाए रखना चाहते हैं, जो खुद को बदल रहा है.

यह भी कहा कि हम बैंलेंसशीट फ्लेक्सिबिलिटी को बेहतर करने के लिए सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. हम समय-समय पर ITC में अपनी हिस्सेदारी का रिव्यू करते रहते हैं. 1900s के दौर से BAT इस कंपनी में किसी न किसी रूप हिस्सेदार है. हालांकि, इसमें कई बार शेयर कैपिटल में बदलाव हुए हैं. ये बदलाव रेगुलेटरी प्रतिबंधों की वजह से देखने को मिली है.मौजूदा शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, BAT के पास ITC में 29.03% हिस्सा है. मौजूदा शेयर प्राइस के हिसाब से यह करीब ₹1.5 लाख करोड़ है. दिसंबर में एनालिस्ट कॉल में BAT ने कहा था कि ITC में वो हिस्सा कम करने के लिए विचार पर विकल्प कर रहे हैं.

Back to top button