x
विश्व

NDPS Act के तहत कोरिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – छत्तीसगढ़ में नशीली दवा बेचने के कई मामले सामने आ रहे हैं।पुलिस ने अब कोरिया जिले से एक आरोपी को धर दबोचा है।चिरमिरी थाना पुलिस ने एक युवक को नशीली दवाओं और उससे मिली रकम के साथ गिरफ्तार किया है।आरोपी की उम्र 32 साल और उसका नाम अजय कुमार नवरत्न बताया जा रहा है।पुलिस ने बताया कि आरोपी हल्दीबाडी स्थित ईटाभट्टा दफाई निवासी है।

सूचना मिली कि ग्राम छिंदिया के नहर पुल के पास दो सगे भाइयों

18 मार्च की रात्रि करीब 08:00 बजे मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम छिंदिया के नहर पुल के पास दो सगे भाइयों के द्वारा नशीली दवायें इंजेक्शन बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है। उक्त सूचना से थाना प्रभारी पटना द्वारा पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार को अवगत कराया गया एवं एसपी कोरिया द्वारा तत्काल आरोपियों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया के मार्गदर्शन में मुखबीर के बताये स्थान पर थाना पटना से उ. नि. नीलमणि कुजूर एवं हमराह स्टॉफ द्वारा उक्त स्थान पर तस्दीक हेतु पहुंची। जहां पर पाया गया कि संतोष सिंह पिता बेचू राम एवं शिव बरत पिता बेचू राम अवैध नशीली दवाईयों के बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है। जैसे ही पुलिस की गाडी वहां पहुंची तो उसे देखकर आरोपीगण भागने लगे, जिसे थाना पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबोचा एवं रोककर पूछताछ की साथ ही उनकी तलाशी भी ली गई।जिस पर उनके कब्जे से 25 नग बुप्रेंनोरफीन इंजेक्शन एवं 275 नग एविल वायल कुल कीमती ₹15,225 रूपये अवैध रूप से बरामद किया गया है। एवं औषधि निरीक्षक द्वारा नशीली दवाओं के इंजेक्शन का परीक्षण कराया गया। औषधि निरीक्षक के अभिमत के आधार पर अभियुक्तगण का उक्त कृत्य धारा 22(ग) NDPS एनडीपीएस एक्ट के तहत अजमानतीय अपराध होने से उपरोक्त आरोपीगण को 19/03/2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

कैश और दवाइयां बरामद

पुलिस ने आरोपी के पास से सात हजार रुपये कैश, नशीली दवाओं के इंजेक्शन और मोटरसाइकिल में रखा एक काले रंग का बैग जब्त किया है।आरोपी के पास से कई तरह की दवाइयां भी बरामद की गई हैं।औषधि निरीक्षक के सामने जब्त कर सील बंद किया गया. इधर आरोपी को धारा 21c, 22c एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Back to top button