x
विश्व

पाकिस्तान ने अफगान सीमा के पार की सर्जिकल स्ट्राइक,कई लोगों की मौत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की है। बताया गया है कि पाकिस्तन की इस एयर स्ट्राइक में 7 तालिबानियों की मौत हो गई है। पाकिस्तान ने यह सर्जिकल स्ट्राइक अफगानिस्तान में घुसकर दो आतंकी ठिकानों पर की है। इसके लिए दो प्रांतों को निशाना बनाया गया है। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में घुसकर तहरीक-ए-तालिबान के आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया है। ये एयर स्ट्राइक पाकिस्तान की सीमा से लगे खोस्त और पक्तिता प्रांत में दो अलग-अलग ठिकानों पर की गई है। मीडिया आउटलेट खुरासान की रिपोर्ट के मुताबिक पक्तिता में हुई सर्जिकल स्ट्राइक में तालिबान का कमांडर अब्दुल्ला शाह के ठिकाने को निशाना बनाया गया है। हालांकि शाह मारा गया है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन पाकिस्तानी सेना के इस हवाई हमले में शाह का घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है।

आतंकी लगातार सरहद पर कर रहे हमला- पाकिस्तान

2021 में अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के सत्ता कब्जा के बाद से दोनों देशों के बीच लगातार सीमा विवाद बढ़ गया है। पाकिस्तान का दावा है कि आतंकवादी लगातार सरहद पर हमला कर रहे हैं। प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने एक बयान में कहा कि लगभग तीन बजे पाकिस्तानी विमानों ने पाकिस्तान की सीमा के पास खोस्त और पक्तिका प्रांतों में घरों पर बमबारी की।

7 तालिबानी आतंकियों की मौत

खुरासान के मुताबिक ये मारे गए तालिबान के ये आतंकी हाफिज गुलबहादर समूह के हैं जो पाकिस्तान के वजीरिस्तान में हुए आर्मी कैंप पर हुए हमले में शामिल थे। 16 मार्च को तड़के ही तालिबान के इन आतंकियों ने सेना के बैस कैंप पर हमला किया था उन्होंने विस्फोटकों से भरी गाड़ी से पोस्ट पर टक्कर मारी थी। इस भीषण धमाके में मौके पर 5 जवानों की मौत हो गई थी।

आतंकियों ने उड़ा थी सेना की पोस्ट

पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग आईएसपीआर ने बताया था कि 16 मार्च की सुबह तड़के आतंकियों के समूह ने वजीरिस्तान में मौजूद एक चौकी पर हमला बोल दिया था। सेना ने हमले के पहले प्रयास को नाकाम कर दिया, जिसके बाद आतंकियों ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी से पोस्ट में टक्कर मार दी, जिससे हुए धमाके में 5 जवान मारे गए थे। इसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 6 आतंकियों को मार गिराया था।

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में की एयर स्ट्राइक

पाकिस्तान के दो सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को अफगानिस्तान में स्थित पाकिस्तान तालिबान संगठन के कई ठिकानों पर हवाई हमले किए गए हैं। हालांकि, पाकिस्तानी सेना की ओर से इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन तालिबान सरकार ने अफगानिस्तान में किए गए हवाई हमलों की निंदा की है।

खोस्त और पक्तिका प्रांत में एयर स्ट्राइक

पाकिस्तानी सुरक्षा और खुफिया विभाग के दो अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की सीमा से लगे खोस्त और पक्तिका प्रांतों में हवाई हमले किए गए। उन्होंने यह नहीं बताया कि पाकिस्तानी फाइटर प्लेन अफगानिस्तान के अंदर तक गए थे या नहीं।

आतंकी संगठन ने कहा- हमले में मारे गए आठ लोग

वहीं, पाकिस्तानी तालिबान संगठन ने एक बयान जारी कर हवाई हमले की पुष्टि की है। प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने एक बयान में कहा कि पक्तिका के बरमल जिले में पाकिस्तान के हवाई हमले में तीन महिलाएं और तीन बच्चे मारे गए, जबकि खोस्त प्रांत में हुए हमले में दो अन्य महिलाएं मारी गई हैं।

आत्मघाती हमले में मारे गए थे सात सैनिक

बता दें कि दो दिन पहले उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में स्थित एक सैन्य चौकी आतंकी संगठन द्वारा निशाना बनाया गया था। एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरे ट्रक को उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में एक सैन्य चौकी में घुसा दिया था। इस हमले में सात सैनिकों की मौत हो गई थी।

राष्ट्रपति जरदारी ने दी जवाबी कार्रवाई की चेतावनी

गौरतलब है कि ये हमले शनिवार को पाकिस्तान क्षेत्र के अंदर एक हमले में सात पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने के बाद हुए, जिसके लिए देश के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने जवाबी कार्रवाई की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान की सीमाओं, घरों या जरूरत पड़े तो देश में भी घुसेगा। हर आतंकी का खात्मा किया जाएगा। बता दें सीमा के पास के क्षेत्र लंबे समय से पाकिस्तान में तालिबान समूह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) जैसे आतंकवादी समूहों का गढ़ रहे हैं, जो अफगानिस्तान के साथ खुली सीमा पर काम करता है।

तालिबान के सत्ता में आते ही बढ़ा दोनों देशों के बीच तनाव

विश्लेषकों का कहना है कि विश्लेषकों का कहना है कि तालिबान की सत्ता में वापसी के बाद से पूर्व जनजातीय क्षेत्रों में आतंकवादियों का हौसला बढ़ गया है, टीटीपी सुरक्षा अधिकारियों के खिलाफ बढ़ते अभियान चला रहा है। तालिबान पाकिस्तानी आतंकवादियों को पनाह देने से इनकार करता है। तालिबान अधिकारियों ने कहा कि 2022 में पाकिस्तानी सैन्य हेलीकॉप्टरों ने सीमा के अफगान क्षेत्र में हमले किए जिसमें कम से कम 47 लोग मारे गए। पक्तिका के बरमाल जिले में घरों पर हमला किया गया था।

आतंकियों ने विस्फोटक भरी गाड़ी से उड़ा थी सेना की पोस्ट

पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग आईएसपीआर ने बताया था कि 16 मार्च की सुबह तड़के आतंकियों के समूह ने वजीरिस्तान में मौजूद एक चौकी पर हमला बोल दिया था। सेना ने हमले के पहले प्रयास को नाकाम कर दिया, जिसके बाद आतंकियों ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी से पोस्ट में टक्कर मार दी, जिससे हुए धमाके में 5 जवान मारे गए थे। इसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 6 आतंकियों को मार गिराया था। आतंकियों से मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी सेना के दो अधिकारियों को जान गंवानी पड़ी थी।

तालिबान के सत्ता में आते ही बढ़ा दोनों देशों के बीच तनाव

विश्लेषकों का कहना है कि विश्लेषकों का कहना है कि तालिबान की सत्ता में वापसी के बाद से पूर्व जनजातीय क्षेत्रों में आतंकवादियों का हौसला बढ़ गया है, टीटीपी सुरक्षा अधिकारियों के खिलाफ बढ़ते अभियान चला रहा है। तालिबान पाकिस्तानी आतंकवादियों को पनाह देने से इनकार करता है। तालिबान अधिकारियों ने कहा कि 2022 में पाकिस्तानी सैन्य हेलीकॉप्टरों ने सीमा के अफगान क्षेत्र में हमले किए जिसमें कम से कम 47 लोग मारे गए। पक्तिका के बरमाल जिले में घरों पर हमला किया गया था।

जवानों की मौत का बदला

इस बीच पाकिस्तानी सेना ने वजीरिस्तान में सेना की पोस्ट पर हमले में शामिल 7 आतंकियों को रात भर चली खुफिया कार्रवाई में मार गिराया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ये आतंकी हाफिज गुलबहादर समूह से जुड़े हुए थे। दो दिन पहले पाकिस्तान के वजीरिस्तान में सेना की पोस्ट पर आतंकियों ने हमला कर दिया था, जिसमें पाकिस्तानी सेना के सात जवान मारे गए थे। इनमें एक लेफ्टिनेंट कर्नल, एक कैप्टन और 5 सिपाही थे। सभी जवानों का रविवार को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

Back to top button