x
भारत

मिनटों में होगा वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – वोटर आईडी कार्ड हर उस नागरिक के लिए जरूरी दस्तावेज हैं जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक है। लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके पास ये डॉक्युमेंट नहीं होता है। अगर होता है भी है तो वह खो जाता है। इस लेख में हम ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड (Voter ID card Online) करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसस बताने वाले हैं। इन स्टेप्स को फॉलो करके कुछ ही मिनटों में वोटरआईडी कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।

डिजिटल वोटर आईडी कार्ड?

दरअसल, डिजिटल वोटर आईडी कार्ड एक इलेक्ट्रॉनिक प्रति है, जिसे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में रख सकते हैं। ऐसे में इसके गुम होने की संभावना न के बराबर हो जाती है। वहीं, डिजिटल वोटर आईडी कार्ड पूरी तरह से मान्य होता है।

अगर आप भी अपना डिजिटल वोटर आईडी कार्ड चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://voterportal.eci.gov.in पर जाना होता है
पोर्टल पर जाने के बाद आपको लॉगिन करना है
वहीं, लॉगिन करने के लिए आपको एक ईमेल आईडी और एक मोबाइल नंबर की जरूरत पडे़गी
ये चीजें दर्ज करने के बाद आप अपना अकाउंट बना सकते हैं
फिर मांगी गई सभी जरूरी जानकारियां यहां पर भर दें
अब जैसे ही ये लॉगिन होगा आपको स्क्रीन पर ई-एपिक डाउनलोड का विकल्प मिलेगा
आपको इस पर क्लिक करना है
इसके बाद डिजिटल वोटर आईडी कार्ड का पीडीएफ डाउनलोड करने का विकल्प आएगा
फिर आप इस पर क्लिक करके अपना डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या है Voter ID Card?

भारतीय नागरिकों के लिए वोटर आईडी कार्ड जरूरी दस्तावेज है। इसे सरकार के द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले लोगों के लिए जारी किया जाता है। मतदान के समय इसकी बहुत जरूरी भूमिका होती है। इसको पहचान और एड्रैस प्रूफ के तौर पर सरकार लोगों के लिए जारी करती है।इसके अलावा इसकी जरूरत कई सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किया जाता है। यहां इसे ऑनलाइन डाउनलोड करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं।

मतदाता पहचान पत्र का इलेक्ट्रानिक वर्जन

चुनाव आयोग ने 2021 में मतदाता पहचान पत्र का इलेक्ट्रानिक वर्जन (e-EPIC) लांच किया। यह मतदाता पहचान पत्र का सुरक्षित पीडीएफ वर्जन है। इसे संपादित नहीं किया जा सकता है। इसे मोबाइल पर डाउनलोड करके स्टोर कर सकते हैं।

Back to top button