Close
ट्रेंडिंगभारत

महाशिवरात्रि special – शिवालयों में तैयारियां शुरू

नई दिल्ली – महाशिवरात्रि पर्व एक मार्च को मनाया जाएगा। कोरोना महामारी से राहत मिलने के बाद शिव आराधना का महापर्व महाशिवरात्रि मंगलवार को पंचग्रही योग में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। आस्था के महापर्व महाशिवरात्रि पर शिवालयों में भोर से भक्तों की आस्था का संगम होगा।महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों में अलसुबह से शुरश होने वाला रुद्राभिषेक, पूजन, शृंगार और आरती का सिलसिला अगले दिन तक चलेगा। पिछली बार की तरह ना धारा 144 का भय होगा ना ही गर्भगृह में प्रवेश पर रोक-टोक होगी।मंगला आरती के बाद भक्तों ने बाबा के दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना करेंगे। शिवभक्त अपने इष्टदेव की व्रत-उपासना और पूजा-अर्चना करेंगे। कहीं भोले भंडारी और माता पार्वती का दुल्हा-दुल्हन के रूप में शृंगार होगा तो कहीं महादेव की बारात में भक्त नाचते-थिरकते नजर आएंगे। महाशिवरात्रि के एक दिन पहले शिव के प्रिय दिन सोमवार को शिव मंदिरों में विभिन्न अनुष्ठान हुए। भक्तों ने शिवालयों में दूध, जल, बेलपत्र, पुष्प, हल्दी, चंदन और पुष्प अर्पित कर विधिवत पूजन अर्चन किया।

Back to top button