Close
राजनीति

दिल्ली शराब नीति केस में BRS नेता के कविता गिरफ्तार

नई दिल्लीः दिल्‍ली शराब नीति मामले (Delhi Liquor Policy case) में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारत राष्‍ट्र समिति की नेता के कविता (K Kavitha) को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है. के कविता के हैदराबाद स्थित घर पर आज ही ईडी ने छापेमारी की थी, जिसके कुछ घंटों के बाद उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया गया. कविता ने ईडी के कुछ समन नजरअंदाज किए थे. इसी के बाद ईडी ने उनके घर पर छापेमारी की थी. गिरफ्तारी के वक्‍त कविता के भाई और तेलंगाना के पूर्व मंत्री केटी रामा राव और ईडी के अधिकारियों की टीम के बीच जमकर बहस हुई.

के कविता तेलंगाना में विधान परिषद की सदस्य

के कविता तेलंगाना में विधान परिषद की सदस्य हैं और पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी हैं. उनसे ईडी इस मामले में पहले भी पूछताछ कर चुकी है. हालांकि वह इस साल कम से कम दो बार समन के बावजूद पूछताछ के लिए पेश नहीं हुई.

पहले से बुक कर लिया था कविता का दिल्ली का टिकट

BRS नेता पूर्व मंत्री प्रशांत रेड्डी ने कहा है कि गिरफ्तारी के बाद कविता को ED दिल्ली लेकर जा रही है। टीम ने हमें बताया था कि कविता को 8.45 बजे की फ्लाइट से दिल्ली ले जाएंगे। कविता की गिरफ्तारी का फैसला पहले ही कर लिया गया था। टिकट बुक भी कर दी गई थी।कविता को ऐसे वक्‍त में गिरफ्तार किया गया है, जब लोकसभा चुनाव में कुछ ही हफ्तों का वक्‍त बचा है और तेलंगाना में कांग्रेस सरकार के 100 दिन पूरे हुए हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज शाम हैदराबाद के उपनगर मल्काजगिरी में एक रोड शो करने का भी कार्यक्रम है.सुप्रीम कोर्ट ने बीआरएस नेता को बुधवार तक के लिए पूछताछ से छूट दी थी. शुक्रवार को मामले में एजेंसी के समन के खिलाफ उनकी याचिका पर भी सुनवाई की. इस मामले में अगली सुनवाई मंगलवार को होगी.

कैमरे के सामने ED को लेकर बोले केटी रामा राव

हैदराबाद स्थित घर के वीडियो में केटी रामा राव को ईडी अधिकारी के बीच बहस देखी जा सकती है. कैमरे के सामने केटी रामा राव वह एक अधिकारी का नाम लेते हैं और दस्‍तावेज दिखाते हुए ईडी को लेकर कहते हैं, “मैडम भानु प्रिया मीना कहती हैं कि तलाशी पूरी हो गई है और गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया है, लेकिन उनके पास ट्रांजिट वारंट नहीं है. अब वह कहती हैं कि परिवार अंदर नहीं आ सकता?”के कविता के घर के 43-सेकंड के वीडियो में केटीआर और जांच एजेंसी टीम को आमने-सामने होते दिखाया गया है. दोनों पक्ष वीडियो बनाते और एक दूसरे का विरोध करते देखे जा सकते हैं.

सुप्रीम कोर्ट को दिए वादे के उल्‍लंघन का आरोप

राव ने अधिकारियों पर एजेंसी द्वारा सुप्रीम कोर्ट को दिए गए वादे का उल्लंघन करने का आरोप लगाया और कहा, “आप गंभीर संकट में हैं.” इस पर एक ईडी के एक अधिकारी को यह कहते सुना गया कि आपके पास कानूनी रास्‍ते हैं.

दिल्ली शराब घोटाले में कविता का नाम कब आया?

दिल्ली शराब घोटाले केस में ED ने गुरुग्राम से कारोबारी अमित अरोड़ा को 30 नवंबर, 2022 में गिरफ्तार किया था। ED के मुताबिक, अमित ने अपने बयानों में TRS नेता के. कविता के नाम का लिया था।जांच एजेंसी ने दावा किया था कि कविता ‘साउथ ग्रुप’ नाम की एक शराब लॉबी की एक मुख्य लीडर थीं। उन्होंने विजय नायर के माध्यम से दिल्ली में AAP सरकार के नेताओं को 100 करोड़ रुपए का भुगतान किया था।फरवरी 2023 में CBI ने कविता के अकाउंटेंट बुचीबाबू गोरंतला को गिरफ्तार किया। ईडी ने भी बुचीबाबू से पूछताछ की थी। फिर ED ने हैदराबाद के व्यवसायी अरुण रामचंद्रन पिल्लई को 7 मार्च 2023 को गिरफ्तार कियापिल्लई ने पूछताछ में बताया था कि कविता और आम आदमी पार्टी के बीच एक समझौता हुआ था। इसके तहत 100 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ, जिससे कविता की कंपनी ‘इंडोस्पिरिट्स’ को दिल्ली के शराब कारोबार में एंट्री मिली। पिल्लई ने ये भी बताया कि एक मीटिंग हुई थी, जिसमें वो, कविता, विजय नायर और दिनेश अरोड़ा मौजूद थे। इस मीटिंग में दी गई रिश्वत की वसूली पर चर्चा हुई थी।

साउथ ग्रुप क्या है?

साउथ ग्रुप दक्षिण के राजनेताओं, कारोबारियों और नौकरशाहों का ग्रुप है। इसमें अरबिंदो फार्मा के प्रमोटर सरथ रेड्डी, वाईएसर कांग्रेस के लोकसभा सांसद एम. श्रीनिवासुलु रेड्डी, उनके बेटे राघव मगुंटा और कविता शामिल थे। इस ग्रुप का प्रतिनिधित्व अरुण पिल्लई, अभिषेक बोइनपल्ली और बुचीबाबू ने किया था। तीनों को ही शराब घोटाले में गिरफ्तार किए गए हैं।

साल 2023 में कविता को भेजे गए थे तीन समन, इस साल 2 भेजे

ED ने शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए कविता को साल 2023 में 3 समन भेजे थे। इस साल 2 समन भेजे गए, लेकिन उन्होंने SC की कार्रवाई का हवाला देते हुए पेश होने से इनकार कर दिया।

के. कविता के हैदराबाद स्थित घर की तलाशी

ED ने 15 मार्च को दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस में BRS MLC के. कविता के हैदराबाद स्थित घर की तलाशी ली. इंडिया टुडे के मुनीष पांडे की रिपोर्ट के मुताबिक के. कविता पर एजेंसी ने ये एक्शन दो समन के बाद भी पूछताछ में शामिल नहीं होने के बाद लिया.

BRS नेता को पिछले साल कोर्ट से अस्थायी राहत मिली थी

इस साल 16 जनवरी को इस मामले के नये दौर की पूछताछ के लिए के. कविता ED के सामने पेश नहीं हुई थीं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला दिया था, जिसमें कहा गया था कि जांच एजेंसी के. कविता को इस मामले में समन नहीं कर सकती है. हालांकि, ED के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि BRS नेता को पिछले साल कोर्ट से अस्थायी राहत मिली थी और वो राहत अब मान्य नहीं है.पिछले साल के. कविता से दिल्ली शराब नीति मामले में तीन बार पूछताछ की गई थी. केंद्रीय एजेंसी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत उनका बयान दर्ज किया था. हालांकि, के. कविता इस मामले में कह चुकी हैं कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया. उ

Back to top button