x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

दीया और बाती हम’ फेम Pooja Singh करने जा रही हैं शादी,इस एक्टर संग लेंगी सात फेरे


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) ने हाल ही में अपनी लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड करण शर्मा (Karan Sharma) से राजस्थान के खूबसूरत शहर जयपुर में शादी की। वहीं अब एक नए टीवी कपल के शादी करने की खबर सामने आ रही है।

दीया और बाती हम’ फेम Pooja Singh करने जा रही हैं शादी

View this post on Instagram

A post shared by Pooja Singh (@poojaa_singh_)

टीवी इंडस्ट्री के ढेर सारे सितारों ने पिछले कुछ समय में शादी की है. कुछ दिन पहले ही ‘नागिन’ और ‘इश्कबाज’ फेम एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने जयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग की है. उनके बाद अब ‘ससुराल सिमर का 2’ (Sasural Simar Ka 2) के करण शर्मा (Karan Sharma) और ‘दीया और बाती हम’ (Diya Aur Baati Hum) की एक्ट्रेस पूजा सिंह (Pooja Singh) शादी के लिए तैयार है. दोनों ने हाल ही में ‘पिंकविला’ के साथ बातचीत करते हुए अपने शादी की सारी डिटेल्स साझा की. ‘ससुराल सिमर का 2’ में विवान के किरदार में नजर आने वाले करण शर्मा (Karan Sharma) जल्द टीवी एक्ट्रेस पूजा सिंह (Pooja Singh) से शादी करने जा रहे हैं। खबर है कि ये कपल मार्च के अंत में एक-दूसरे को अपना जीवन साथ चुनेंगे।

करण और पूजा की शादी

करण शर्मा अपनी गर्लफ्रेंड पूजा सिंह से 30 मार्च 2024 को शादी करने वाले हैं। ‘पिंकविला’ की रिपोर्ट के मुताबिक, कपल ने अपनी शादी के बारे में खुलकर बात की है और ये भी बताया कि उन्हें कैसे प्यार हुआ। एक्ट्रेस पूजा ने कहा, 29 मार्च को हमारी हल्दी और मेहंदी की रस्में होंगी। शादी के दिन समारोह में इंडस्ट्री के कई दोस्त शामिल होंगे।

इस दिन लेंगे फेरे

वहीं आगे एक्ट्रेस ने बताया है कि, 30 मार्च को फेरे होंगे। यह एक उत्तर-भारतीय स्टाइल की शादी होगी। जो शाम को शुरू होगी जिसमें डांस, संगीत होगा। शुरुआत में हमने एक इंटीमेट वेडिंग करने की प्लानिंग की थी, लेकिन जब आप मुंबई में रहते हैं। तो छोटे समारोह की योजना नहीं बना सकते। हमारी गेस्ट लिस्ट दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।”

कपल की लव स्टोरी

इस दौरान पूजा पहली मुलाकात को लेकर भी खुलासा किया। एक्ट्रेस ने बताया, यह सपने जैसा था, क्योंकि वे एक दशक से अधिक समय से एक ही इंडस्ट्री में थे, लेकिन वास्तव में कभी एक-दूसरे से नहीं मिले, लेकिन जब मिले तो एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे। यह एक अरेंज मैरिज सेटअप जैसा है। यह अवास्तविक लगता है और जैसे हमारा एक साथ होना तय था।” दिसंबर के आखिर में हमारी मुलाकात हुई थी। इसके बाद हम दोनों ने डेटिंग शुरू की और दोनों परिवार वालों से मिले।

दूसरी बार शादी कर रहें है पूजा-करण

बता दें, करण की यह दूसरी शादी होने वाली है। उन्होंने पहले टियारा कर से शादी की थी, लेकिन तीन साल बाद दोनों अलग हो गए थे। वहीं पूजा सिंह की भी यह दूसरी शादी है। इससे पहले कपिल चट्टानी की दुल्हन बनी थी।

शादी के लिए एक्साइटेड हैं दुल्हनिया रानी

दुल्हनिया रानी पूजा सिहं ने एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए बताया कि दोनों नोर्थ इंडियन स्टाइल से शादी कर रहे हैं. 29 मार्च को हल्दी और मेहंदी की रस्में होंगी. पूजा बताती हैं कि उन्होंने बहुत कम लोगों को इंवाइट करने का फैसला लिया था, मगर मुंबई में रहने की वजह से गेस्ट की लिस्ट हर दिन बढ़ती जा रही है.

खास है पहली मुलाकात

करण शर्मा ने खुद खुलासा किया है कि उनकी पूजा से 3 महीने पहले मुलाकात हुई थी. इस दौरान दोनों का बोंड गहरा हुआ. इसी के बाद उन्होंने पूरी लाइफ एक दूसरे के साथ बिताने का फैसला लिया है और शादी के बंधन में बंध रहे हैं. दोनों की पहली मुलातात दिसंबर में हुई थी.पूजा पहली मुलाकात के बारे में बताते हुए कहती हैं कि मैं उनका इंतजार कर रही थी. वो अपनी बहन के साथ आए थे. हमने बातें की और वाइब मैच हो गई. इसके बार करण उड़ारियां के लिए चंडीगढ़ गए. वापस लौटने के बाद उन्होंने कहा कि शादी करते हैं. बता दें कि करण और पूजा की यह दूसरी शादी है.

सबकुछ सपनें जैसा लग रहा है

शादी के बारे में बात करते हुए पूजा ने कहा, “30 मार्च को हम शादी रचाने वाले हैं। हल्दी और मेहंदी की रस्में 29 मार्च को होंगी शादी में परिवार वाले और इंडस्ट्री के करीबी दोस्त शिरकत करेंगे।” उन्होंने आगे कहा, यह एक सपने जैसा लग रहा है क्योंकि हम दोनों एक ही इंडस्ट्री से हैं और लगभग एक दशक से काम कर रहे हैं, लेकिन कभी मिले नहीं हैं। हम दोनों एक साथ रश्मि शर्मा प्रोडक्शंस के साथ काम करते थे और एक ही स्टूडियो में शूटिंग करते थे, लेकिन हम कभी मुलाकात नहीं हुई।”

कैसे हुई थी मुलाकात

उन्होंने आगे कहा, “मुझे याद है कि पिछले हफ्ते दिसंबर के अंत में मैं उनसे मिली थी। मैं उनका इंतजार कर रहा थी, जब वह अपनी बहन के साथ वहां आए और हमने बातें कीं। इसके तुरंत बाद, उन्हें उड़ारियां के लिए चंडीगढ़ जाना पड़ा और हमारे माता-पिता मिले। वापस लौटने के बाद उन्होंने कहा चलो शादी कर लें और उस दिन से योजना बनाना शुरू हो गया और यह अभी भी हो रहा है।

Back to top button