x
खेल

Siraj Birthday : कैटरिंग से शुरू हुआ मोहम्मद सिराज का सफर,मुश्किल दिनों को याद कर भावुक हुए मोहम्मद सिराज


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः मोहम्मद सिराज मौजूदा वक़्त में भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ों में से एक हैं. वह BCCI के ‘ए’ ग्रेड खिलाड़ी हैं. आज सिराज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं. सिराज के लिए हैदराबाद की गलियों से निकलकर भारतीय क्रिकेट टीम में आने तक का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है.

बीसीसीआई ने वीडियो शेयर कर दी जन्मदिन की शुभकामना

हैदराबाद से आने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के तेज तर्रार गेंदबाज मोहम्मद सिराज आज यानी 13 मार्च को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। वह 30 साल के हो गए हैं। सिराज ने पिछले कुछ सालों में इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल में अपनी छाप बखूबी छोड़ी है। एक समय था जब सिराज लगातार फेल हो रहे थे। लेकिन विराट कोहली ने उनमें होप नहीं हारी और आज मोहम्मद सिराज भारत के मुख्य तेज गेंदबाजों में से एक हैं। हालांकि इस मुकाम तक पहुंचने की राह सिराज के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं थी। उन्होंने दर-दर की ठोकरे खाई हैं। बता दें कि सिराज के इस खास दिन पर बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में मोहम्मद सिराज ने खुद अपनी जर्नी के बारे में बताया है और हैदराबाद के भी दर्शन कराए हैं।

सिराज के जन्मदिन के मौको पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोशल मीडिया के ज़रिए एक बेहद ही खास वीडियो शेयर किया. वीडियो में सिराज ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए वो कहानी बताई, जो आज से पहले शायद किसी ने नहीं सुनी।

कैटरिंग में करते थे काम

दरअसल बचपन में मोहम्मद सिराज ने काफी गरीबी देखी है। उनके पिता घर में कमाने वाले इकलौते इंसान थे, जिसके बाद सिराज उनको देखकर खुद भी पैसे कमाने के लिए काम पर चले जाया करते थे। बचपन में सिराज अपनी फैमिली के साथ किराए के घर में रहते थे। उनके घरवाले सिराज को पढ़ने के लिए काफी फोर्स करते थे लेकिन घर के हालात को देखर सिराज का ध्यान पैसे कमाने पर था। सिराज ने कैटरिंग का काम किया है इस दौरान कई बार उनके हाथ भी जले हैं। 100-200 रूपये कमाना भी सिराज के लिए उताना आसान नहीं होता था लेकिन सिराज फिर भी थोड़े से पैसे कमाकर खुश हो जाया करते थे।

मोहम्मद सिराज ने किया है जमकर स्ट्रगल

बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई वीडियो में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंट्रव्यू के दौरान सब कुछ बताया। उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने स्ट्रगल किया। मोहम्मद सिराज ने बताया कि उनके डैड सिर्फ अकेले थे घर में कमाने वाले। तो वह भी कैटरिंग सेक्टर में घुस गए। जहां उन्हें सिर्फ 150-200 रुपये मिलते थे।उसमें से 150 रुपये भी वह अपने घर में दे दिया करते थे। इतना ही नहीं बल्कि सिराज ने इस बात का भी खुलासा किया कि जब वह रुमाली रोटी को पलटते थे और सेकते थे। तो उनके हाथ जल जाते थे। सिराज ने बचपन में काफी गरीबी देखी है। उनके घर पर एक ऑटो होता था और एक प्लेटिना बाइक, जिसे धक्का देकर चालू करना पड़ता था। सिराज ने खुद बातचीत करते हुए कहा कि वह काफी मेहनत करकर बड़े हुए हैं। उन्होंने काफी स्ट्रगल देखा है।

रोटियां पलटते हुए जल जाते थे हाथ

उन्होंने बताया, “घर वाले पढ़ाई के लिए बोलते थे. हम लोग रेंट पर रहते और पिता कमाने वाले इकलौते इंसान थे, तो मैं काम कर चला जाता था.”सिराज ने आगे कहा, “मुझे तो कुछ आता नहीं था. 100-200 मिल जाते थे, उसी में खुश हो जाता था. घर में 150 देने के बाद 50 अपने खर्चे के लिए रहते थे.” कहानी सुनाते-सुनाते सिराज इमोशनल हो जाते हैं. उन्होंने आगे बताया, “मेरे हाथ जल जाते थे, क्योंकि रुमाली रोटी को पलटना पड़ता था. ऐसे ही बड़े नहीं हुए भाई, स्ट्रगल करके बड़े हुए.”

2019 में छोड़ना चाहते थे क्रिकेट

मोहम्मद सिराज ने बताया कि वह साल 2019 में क्रिकेट को छोड़ने का मन बना रहे थे। उन्होंने कहा, “मैंने खुद को साल 2019 में बोला था कि यह मेरा आखिरी साल होगा। इस साल मैं खुद को दूंगा और अगर कुछ नहीं हुआ, तो क्रिकेट को छोड़ दूंगा। अगर मैंने संघर्ष नहीं किया होता, तो मुझे इसकी कद्र पता नहीं चलती। यह खबर कोई भी नहीं जानता है।”

सिराज का इंटरनेशनल करियर

बता दें कि सिराज वनडे के नंबर वन बॉलर रह चुके हैं.मोहम्मद सिराज दुनिया के टॉप-5 गेंदबाजों में शामिल हैं। उनको टीम इंडिया के गेंदबाजी डिपार्टमेंट की रीड की हड्डी माना जाता है। सिराज की आईसीसी वनडे रैंकिंग 4 है। मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 27 टेस्ट, 41 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 27 टेस्ट मैचों में सिराज के नाम 74 विकेट, 41 वनडे मैचों में 68 विकेट और 10 टी20 मैचों में सिराज ने 12 विकेट हासिल किए हैं।

Back to top button