Kajal Aggarwal को गलत तरह से छूने की कोशिश करता दिखा शख्स
मुंबई – एक्टर्स अक्सर अपनी फिल्मों के अलावा भी कई तरह की चीजें करते हैं, खासकर वो अक्सर इवेंट्स में जाते रहते हैं। एक्टिंग के अलावा भी प्रमोशन और इनॉग्रेशन के लिए स्टार्स को यहां-वहां जाना पड़ता है। एक ऐसे ही इवेंट में पहुंची थीं साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल लेकिन उनके साथ वहां कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वजह से वो परेशान हो गईं। काजल अग्रवाल हाल ही में अपने पापा विनय के साथ हैदराबाद में एक स्टोर के लॉन्च में पहुंचीं। अगर ट्विटर पर चल रहे वीडियो को देखा जाए तो वो वहां अनकंफर्टेबल हो गईं। सेल्फी लेने के दौरान जब एक आदमी ने उन्हें गलत तरीके से छुआ तो काजल परेशान दिखीं।
काजल अग्रवाल को देख फैन हुआ बेकाबू
इन लोगों के लिए ये बात समझ पाना न जाने क्यों इतना मुश्किल है कि भले ही ये अदाकारा पर्दे पर अलग-अलग एक्टर्स के साथ रोमांस कर रही हों लेकिन वो उनका प्रोफेशन है। असल जिंदगी में इनका भी एक परिवार है। इनका पति या बॉयफ्रेंड हो सकता है। इनके बच्चे या माता-पिता हो सकते हैं जिन्हें इस तरह के बर्ताव से समस्या हो सकती है। सबसे अहम बात ये एक महिला है जिसकी मर्जी के बिना उसे छूने पर उसे आपत्ति होगी और ये उसके लिए किसी छेड़छाड़ से कम नहीं है। अब काजल अग्रवाल भी कुछ ऐसा ही महसूस कर रही होंगी।
मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं काजल अग्रवाल
बता दें कि अदाकारा काजल अग्रवाल कुछ वक्त पहले ही मां बनी हैं। अदाकारा ने साल 2020 में एक बेटे नील को जन्म दिया। अदाकारा का बेटा नील अब 3 साल का होने वाला है। शादी के बाद ही एक्ट्रेस काजल अग्रवाल अपनी निजी लाइफ में बिजी हो गईं। इसके बाद अदाकारा मदरहुड फेज को एन्जॉय करने में बिजी हो गईं। बता दें कि अदाकारा काजल अग्रवाल साउथ की लीडिंग स्टार हैं। तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अदाकारा काजल अग्रवाल की फैन फॉलोइंग बेहद जबरदस्त है। यही वजह है कि एक्ट्रेस की तस्वीरें और वीडियोज आते ही एंटरटेनमेंट न्यूज की दुनिया में वायरल होने लगते हैं।
फैन की हरकत से काजल हुईं शर्मसार
इसके बाद एक्ट्रेस बेहद अनकंफर्टेबल हो गईं और उन्होंने तुरंत इस पर रिएक्ट कर दिया। काजल ने तभी उस फैन को रोका और उसने पूछा कि ये क्या हरकत है। इस किस्से से उन्हें गुस्सा भी आया। हालांकि वो फिर भी बाकी लोगों के साथ हंसकर बात करती हुई नजर आईं और उन्होंने इवेंट खराब होने नहीं दिया। लेकिन काजल अग्रवाल के साथ हुआ ये ऑकवर्ड मोमेंट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग इस वीडियो को देखने के बाद गुस्से में नजर आ रहे हैं और उस शख्स पर भड़के हुए हैं।
सारा अली खान के साथ भी हुआ ऐसा
दुर्भाग्य से, काजल पहली ऐसी एक्ट्रेस नहीं हैं जिनके साथ ऐसा हुआ है। सारा अली खान, अपर्णा बालमुरली, अहाना कुमरा ऐसे कुछ कलाकार हैं, जिन्हें पिछले साल इवेंट्स में अनुचित तरीके से छुआ गया था। काजल ने 2022 में अपने पति गौतम के साथ एक बच्चे नील का स्वागत करने के बाद सिनेमा से ब्रेक ले लिया। वह काम पर वापस आ गई हैं और जल्द ही तेलुगू फिल्म ‘सत्यभामा’ और तमिल फिल्म ‘इंडियन 2’ में दिखाई देंगी।