x
मनोरंजन

Oscars 2024: जानें क्या है अकादमी पुरस्कार का इतिहास,ऑस्कर जीतने पर विजेता की हो जाती है चांदी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – दुनिया के प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar 2024) पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी रहती हैं। इसमें नॉमिनेट होने वाली पर्सनालिटीज के अलावा फैंस को भी इस शो के टेलीकास्ट होने का इंतजार रहता है। इस साल के एकेडमी अवॉर्ड्स की घोषणा अब से कुछ ही देर में होगी। आज रात अमेरिका में 96वें एकेडमी अवॉर्ड की घोषणा होगी। वहीं, भारत में आप ऑस्कर का सीधा प्रसारण कब और कहां देख सकते हैं, चलिए आपको बताते हैं।

भारत ने पहला ऑस्कर अवॉर्ड साल

भारत ने पहला ऑस्कर अवॉर्ड साल 1983 में जीता था. जी हां, भारत को पहला ऑस्कर अवॉर्ड 1983 में मिला था।यह अवॉर्ड फिल्म गांधी ने जीता था। बता दें कि फिल्म ने बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए अवॉर्ड जीता था।इस फिल्म में भानु अथैया ने जॉन मोलो के साथ कॉस्ट्यूम डिजाइन किए थे।यह अवॉर्ड जीतने के बाद भानु ने बताया था कि अवॉर्ड मिलने से पहले ही कई लोगों ने उन्हें कह दिया था कि आप ही विनर होने वाले हैं, क्योंकि गांधी फिल्म के आगे टिकना काफी मुश्किल है।बेहद शानदार फिल्म है।

कब और कैसे हुई थी ‘ऑस्कर’ की शुरुआत

कब और कैसे हुई थी ‘ऑस्कर’ की शुरुआत मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 1927 में अमेरिका के एमजीएम स्टूडियो के मालिक लुईस बी मेयर ने सबसे पहले इस अवॉर्ड के बारे में सोचा था। उनके दिमाग में आया कि क्यों न एक ग्रुप बनाया जाए जिसमें पूरी फिल्म इंडस्ट्री को फायदा मिल सके। इस पर उन्होंने अपने साथ काम करने वाले और दोस्तों को बुलाकर एक मीटिंग की जिसमें डायरेक्टर फ्रैड निबलो, फिल्ममेकर फीड बिटसोन और एक्टर कॉनरेड नागेल शामिल हुए थे।

ऑस्कर विजेता और प्रत्याशियों को इनाम

ऑस्कर विजेता और प्रत्याशियों को इनाम में एक गुडी बैग भी दिया जाता है। इस बैग में हजारों डॉलर होते हैं। ऑस्कर ट्रॉफी की बात करें तो वह कांस्य की होती है। इसके ऊपर 24 कैरेट के सोने की परत चढ़ी होती है। इसे बनाने में 1000 डॉलर यानि कि लगभग 82 हजार रुपये की लागत आती है।इसके साथ ही बता दें कि अगर कोई विजेता अपनी ट्रॉफी को बेचना चाहता है, तो वह सिर्फ एकेडमी को ही बेच सकता है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि 1000 डॉलर में बनने वाले इस अवार्ड की कीमत बेचने पर बस 82 रुपये ही रहती है। एकेडमी बस एक डॉलर में विजेता से ये ट्रॉफी खरीदती है।

कब हुआ पहला ऑस्कर अवॉर्ड इवेंट

कब हुआ पहला ऑस्कर अवॉर्ड इवेंट 16 मई 1929 को पहला अकादमी पुरस्कार (Academy Awards) आयोजित हुआ था जिसमें करीब 270 हॉलीवुड सेलिब्रिटीज शामिल हुए थे। इन सभी सेलेब्स को हॉलीवुड रूजवेल्ट होटल के ब्लॉसम रूम में आने के लिए इनविटेशन भेजा गया था। यहीं पर पहला ऑस्कर इवेंट हुआ था जिसमें कोई दर्शक नहीं थे और ये फंक्शन 15 मिनट में ही खत्म हो गया था। ये इवेंट पेड था जिसमें 5 डॉलर का एक टिकट बेचा गया था। एक डॉग को कैसे मिली थी ऑस्कर की पहली दावेदारी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहला ऑस्कर जर्मन एक्टर एमिल जेनिंग्स ने जीता था, हालांकि ये अवॉर्ड के पहले दावेदार नहीं माने जाते हैं। ये अवॉर्ड जर्मन शेफर्ड नस्ल के एक डॉग के लिए था जिसका नाम टिन टिन बताया गया था। इस डॉग को फर्स्ट वर्ल्ड वॉर के समय फ्रांस में रेस्क्यू किया गया था। बाद में उस डॉग ने हॉलीवुड की करीब 27 फिल्मों में काम किया था जिसमें से 4 फिल्म 1929 में ही रिलीज हो चुकी थीं।

Back to top button