x
भारत

Women’s Day : Bhajanlal सरकार ने दिया खास तोहफा, फ्री मिलेंगी ये सुविधाएं


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आज परिवहन विभाग ने महिलाओं के लिए बड़ी सौगात दी. परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा की पहल पर आज राजकीय अवकाश के दिन केवल महिला आवेदकों के ड्राइविंग लाइसेंस बनाए गए.साथ हीं, ट्रायल टैस्ट में पास होने वाली महिला आवेदकों को नि:शुल्क हेलमेट वितरित किए गए. जयपुर प्रथम आरटीओ कार्यालय के जगतपुरा स्थित ARTO कार्यालय में आज 23 महिला आवेदकों के ड्राइविंग लाइसेंस बनाए गए. इस दौरान हेलमेट की उपयोगिता की जानकारी दी गई.

परिवहन कार्यालय ने की यह व्यवस्था

8 मार्च को महिला दिवस के साथ-साथ महाशिवरात्रि भी है. ऐसे में सरकारी दफ्तर में छुट्टी रहेगी, लेकिन परिवहन विभाग ने महिला दिवस के मौके पर खास रियायत दी है. जिसके तहत छुट्टी के दिन ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जा सकेंगे. इस दिन सिर्फ महिला आवेदकों का ही ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा. इसके लिए पोर्टल पर जाकर महिलाएं अपने अपॉइंटमेंट को रीशेड्यूल कर सकती हैं. जिस पर टेस्ट और रिटेस्ट के लिए लंबा इंतजार खत्म होगा और स्लॉट के हिसाब से जल्द समय मिल जाएगा.

रोडवेज में सफर करने पर महिलाओं को किराया नहीं देना पड़ेगा

आपको बता दें आज रोडवेज में सफर करने पर महिलाओं को किराया नहीं देना पड़ेगा. इसके साथ ही अगर आज महिलाएं जयपुर समेत राज्य के दूसरे शहरों में बने स्मारक, संग्रहालय घूमने जाएंगी, तो उन्हें वहां पर एंट्री टिकट फ्री में मिलेगा. रोडवेज चेयरमैन श्रेया गुहा इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है.यह सुविधा 7 मार्च रात 12 बजे से 8 मार्च रात 11:59 बजे तक जारी रहेगी. 8 मार्च को महिला दिवस के साथ-साथ महाशिवरात्रि भी है. ऐसे में सरकारी दफ्तर में छुट्टी रहेगी, लेकिन परिवहन विभाग ने महिला दिवस के मौके पर खास सुविधा दी है.छुट्टी के दिन ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाएंगे.

राज्य के स्मारक पर होगा निशुल्क प्रवेश

8 मार्च को महिला दिवस के मौके पर राजकीय स्मारक और संग्रहालयों पर महिला और बालिकाओं का निशुल्क प्रवेश होगा इस दौरान राज्य सरकार ने महिलाओं और बालिकाओं के प्रवेश की फ्री एंट्री की व्यवस्था की है. महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने के आदेश दिए गए हैं. पुरातत्व और संग्रहालय विभाग के निदेशक बृजेश चंदोलिया ने इस बारे में आदेश जारी किए.

Back to top button