x
खेल

रोहित शर्मा ने नया कारनामा किया अपने नाम ,धर्मशाला में टीम इंडिया को दिलाई ये बड़ी उपलब्धि


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीःटीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आखिरी मुकाबला धर्मशाला (Dharamsala) के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Himachal Pradesh Cricket Association Stadium) में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने फील्डिंग करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. इस मैच में रोहित शर्मा ने स्लिप पर फील्डिंग करते हुए एक कैच पकड़ा, जिसके बाद रोहित शर्मा क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 60 या उससे ज्यादा कैच लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे धर्मशाला टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर रोहित ने स्लिप में मार्क वुड का कैच पकड़ा. इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया. जी हां हिटमैन दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 60 उससे अधिक कैच लपके हैं. इसके बाद जब रोहित शर्मा बैटिंग के लिए उतरे, तो उन्होंने एक और बड़ा कारनामा कर दिया. वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिन के इतिहास में 50 सिक्स लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

सभी फॉर्मेट में रोहित शर्मा के कैच

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने स्टार गेंदबाज आर अश्विन की गेंद पर स्लिप में इंग्लैंड के बल्लेबाज मार्क वुड का कैच पकड़ा, जिसके बाद रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में 60 कैच पूरे कर लिए. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 93 कैच हैं, जबकि टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा ने 60 कैच लपके हैं.

टेस्ट – 60*

वनडे- 93

टी20 इंटरनेशनल – 60

इस कैच के साथ रोहित शर्मा वर्ल्ड में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 60 कैच लेने वाले पहले फील्डर बन गए हैं. मैच की बात करें तो धर्मशाला टेस्ट की पहली इनिंग में इंग्लैंड की टीम 218 रनों पर सिमट गई है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी रही. ओपनर जैक क्राउली और बेन डकैट ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े.

टी20 में सबसे ज्यादा कैच डेविड मिलर के नाम

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा कैच डेविड मिलर के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने कुल 77 कैच लपके हैं। मिलर ने कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है और वनडे में उन्होंने 83 कैच लपके हैं। दूसरे नंबर पर मार्टिन गप्टिल हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 68 कैच लपके हैं, जबकि टेस्ट में उनके खाते में 50 और वनडे में 104 कैच दर्ज हैं। तीसरे नंबर पर टिम साउदी हैं, जिन्होंने 79 टेस्ट, 44 वनडे और 65 टी20 इंटरनेशनल कैच लपके हैं। इसके बाद टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले खिलाड़ी मोहम्मद नबी हैं, जिन्होंने टेस्ट में दो, वनडे में 71 और टी20 इंटरनेशनल में 62 कैच लपके हैं। आयरलैंड के जॉर्ज डॉकरैल की बात करें तो उन्होंने टेस्ट में कोई कैच नहीं लपका है, जबकि 47 वनडे और 61 टी20 इंटरनेशनल कैच लपक चुके हैं।

धर्मशाला टेस्ट में भारतीय टीम का जलवा

भारत बनाम इंग्लैंड धर्मशाला टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा है. जहां, पहली पारी में इंग्लिश टीम 218 के स्कोर पर ही सिमट गई. वहीं, जब टीम इंडिया बल्लेबाजी के लिए उतरी, तो उन्होंने दिन खत्म होने से पहले 135/1 रन बना लिए हैं. अब ऐसे में ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि ये टेस्ट मैच भारत की पकड़ में है. अब रोहित शर्मा दूसरे दिन बड़ी पारी खेलकर इस स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाना चाहेंगे. यदि ऐसा होता है, तो पूरी तरह से ये मैच भारत के हाथों में आ जाएगा. बता दें, भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर सिर्फ 83 रन पीछे है और अभी भी भारत के हाथों में 9 विकेट हैं.

छक्के लगाने में रोहित शर्मा का नहीं है जवाब!

बता दें कि महेन्द्र सिंह धोनी और विराट कोहली बतौर भारतीय कप्तान तीनों में 1000 रन बना चुके हैं. अब रोहित शर्मा भी इस लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. इसके अलावा साउथ अफ्रीका के फैफ डु प्लेसी, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और पाकिस्तान के बाबर आजम ने ये कारनामा किया है. अब तक वर्ल्ड क्रिकेट में महज 6 कप्तान ने तीनों फॉर्मेट में 1000 रनों का आकंड़ा पार किया है. इसके अलावा रोहित शर्मा ने एक और रिकॉर्ड को अपने नाम किया. दरअसल वह WTC में 50 छक्के पूरे करने वाले दूसरे और पहले एशियाई खिलाड़ी बने हैं. पहले नंबर पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स हैं.

Back to top button