Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

राधिका पंडित बर्थडे स्पेशल : KGF सुपरस्टार यश की वाइफ है बेहद खूबसूरत,ऐसे शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी

मुंबई – साउथ सुपरस्टार यश अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखने की कोशिश करते हैं. लेकिन उनकी वाइफ राधिका पंडित सोशल मीडिया पर फैंस से कनेक्ट रहती हैं.जीएफ और केजीएफ-2 के सुपरस्टार यश को करोड़ों लड़कियां प्यार करती हैं, लेकिन यश के दिल में तो राधिका ने जगह बनाई है. जी हां, हम बात कर रहे हैं यश की वाइफ राधिका पंडित की, जिन्होंने 2016 में एक दूसरे से शादी की. दोनों अपनी हैप्पी फैमिली में बहुत खुश हैं और उनका एक बेटा और बेटी भी है. आइए आज हम आपको मिलवाते हैं साउथ सुपरस्टार यश की वाइफ राधिका पंडित से और बताते हैं कि कैसे दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई

राधिका पंडित का जन्म

View this post on Instagram

A post shared by Radhika Pandit (@iamradhikapandit)

7 मार्च 1984 को राधिका पंडित का जन्म बेंगरुलु में हुआ. इनके माता-पिता का बैकग्राउंड फिल्मी रहा है लेकिन वो स्टेज पर्सनैलिटी हैं. राधिका पिंडित ने वहीं से अपनी पढ़ाई की और बी.कॉम से ग्रेजुएशन किया है.साउथ सुपरस्टार यश की वाइफ राधिका पंडित 7 मार्च को अपना 40वां बर्थडे मनाएंगी. राधिका ने साउथ की कई फिल्मों में काम किया है. काफी सालों से अपनी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही हैं.

बेहद खूबसूरत है यश की वाइफ राधिका पंडित

आसमानी नीले रंग की साड़ी पहने बालों में चोटी बनाएं प्यारी सी स्माइल करती ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि यश की वाइफ राधिका पंडित हैं, जो तस्वीर में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. उनके साथ यश भी बेहद स्टाइलिश लग रहे हैं.

कौन है राधिका पंडित

7 मार्च 1984 को बेंगलुरु में जन्मीं राधिका पंडित साउथ की एक मशहूर एक्ट्रेस रह चुकी हैं. हालांकि, यश से शादी करने के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली और अपने परिवार में व्यस्त हो गई. साल 2007 में राधिका पंडित ने MBA किया और बाद में टीचर के तौर पर कम किया. जब राधिका बी.कॉम कर रही थीं उसी दौरान उन्होंने एक कन्नड़ फिल्म के लिए ऑडिशन दिया और टीवी सीरियल में काम करने लगीं.बताया जाता है कि राधिका एक टीचर बनना चाहती थीं लेकिन उनकी किस्मत उन्हें साउथ इंडस्ट्री तक ले आई और वहां उनकी मुलाकात यश से हुई.

कैसे शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी

यश (Yash) और राधिका (Radhika TV Shows) ने एक साथ टीवी शोज में काम किया. उसके बाद कई फिल्मों में भी नजर आए. फिल्मों में काम करते हुए उन्होंने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया. हालांकि इस कपल ने अपने रिश्ते को प्राइवेट रखा था. साल 2016 में दोनों ने सगाई कर ली और बेंगलुरु में कपल ने प्राइवेट सेरेमनी में शादी की. साल 2018 में दोनों की एक बेटी हुई और 2019 में दोनों ने बेटे का स्वागत किया. शादी के बाद अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस करने के लिए राधिका ने काम से ब्रेक ले लिया था. पिछली बार उन्हें साल 2019 में आई फिल्म आदि लक्ष्मी पुराण में देखा गया.

कई टीवी सीरियल में किया काम

राधिका पंडित ने कन्नड़ भाषा के कई टीवी सीरियल में काम किया है और साथ में अलग-अलग ब्रांड्स के लिए विज्ञापन भी किए हैं. एक्ट्रेस ने कन्नड़ और मलयाम फिल्मों में छोटे-मोटे रोल भी किए हैं.साल 2008 से 2011 तक उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. जिस दौरान उन्होंने फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीते. साल 2012 से 2016 के बीच में उनका स्टारडम अलग ही रहा है. कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में काम करने के बाद भी अचानक उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया.

बेहद क्यूट है यश और राधिका की फैमिली

यश और राधिका की फैमिली बहुत प्यारी है उनकी बेटी आयरा और बेटा यथर्व है. राधिका और यश अक्सर अपने परिवार के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं, जिनमें उनकी क्यूट सी फैमिली बहुत प्यारी लगती है. इस तस्वीर में ही देख लीजिए जिसमें यश अपनी बेटी को गोद में लिए हुए तो और राधिका अपने बेटे को गोद में लिए हुए नजर आ रही हैं.

राधिका सोशल मीडिया काफी रहती हैं एक्टिव

यश और राधिका साल 2018 में एक बेटी के पैरेंट्स बने और उनका दूसरा बच्चा बेटा हुआ जो साल 2019 में हुआ. यश और राधिका अपनी खुशहाल लाइफ जी रहे हैं.यश अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं और केजीएफ के दो पार्ट्स ने 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है. वहीं राधिका अपने घर परिवार में व्यस्त हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती हैं.

Back to top button