x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Thalaivar 170: मेकर्स ने बिग बी-रजनीकांत की तस्वीर एक साथ शेयर कर दिया बड़ा अपडेट


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – रजनीकांत और अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘थलाइवर 170’ की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इंतजार करना लाजिमी भी है क्योंकि इस फिल्म के जरिए 33 साल बाद बिग बी के साथ रजनीकांत स्क्रीन शेयर करेंगे।इस बीच फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। ताजा जानकारी के अनुसार दोनों दिग्गज कलाकारों ने मुंबई शेड्यूल पूरा कर लिया है। इस बात की जानकारी फिल्म के मेकर्स ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है।

169वीं फिल्म ‘जेलर’

तमिल सुपरस्टार रजनीकांत हाल ही में अपनी 169वीं फिल्म ‘जेलर’ में नजर आए थे। उनकी इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने सफलता की नई इबारत लिख दी थी। अब इस कामयाबी के बाद अभिनेता अपने आगामी प्रोजेक्ट पर जोर शोर से जुट गए हैं। वह इन दिनों अपनी फिल्म थलाइवर 170 की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी शामिल हैं।

रजनीकांत ने अमिताभ बच्चन के साथ काम करने पर जताई एक्साइटमेंट

बिग बी के साथ एक फोटो शेयर कर रजनीकांत ने लिखा- 33 साल बाद, मैं टीजे ज्ञानवेल के डायरेक्शन की अपकमिंग फिल्म थलाइवर 170 में अपने गुरू, श्री अमिताभ बच्चन के साथ फिर से काम कर रहा हूं। मेरा दिल खुशी से धड़क रहा है।

33 साल बाद एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगें अमिताभ-रजनीकांत

अमिताभ बच्चन और रजनीकांत को एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस 33 सालों से इंतजार कर रहे थे वहीं अब फैंस के लिए गुड न्यूज है. दरअसल दोनों स्टार्स टीजे ज्ञानवेल द्वारा निर्देशित थलाइवर 170 नाम की फिल्म में एक साथ नजर आएंगे. फिलहाल अमिताभ और रजनीकांत अपने इस अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी हैं.

इंस्टाग्राम पर अमिताभ बच्चन ने ग्रे कलर का सूट पहने हुए एक लैंस से देखते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इसके साथ बिग बी ने लिखा, ”इस पल को बड़ा करने की कोशिश कर रहा हूं. 33 साल बाद द थलाइवर, रजनीकांत सर के साथ काम का पहला दिन” उन्होंने रजनीकांत साथ अपनीएक मोनोक्रोम तस्वीर भी पोस्ट की और लिखा, “द थलाइवर .. !! व्हाट एन ऑनर.”

सिर्फ 3 फिल्मों में एक साथ काम किया है

बिग बी और रजनीकांत पहली बार फिल्म अंधा कानून में एक साथ दिखे थे, जो 1983 में रिलीज हुई थी। इसके बाद दोनों साथ में 1985 की गिरफ्तार और 1991 की हम में नजर आए थे। फिल्म हम उस साल की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में से एक थी।

लाइका प्रोडक्शंस ने शेयर की पोस्ट

लाइका प्रोडक्शंस ने रविवार (28 अक्टूबर) को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दो अभिनेताओं के फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, “जब सुपरस्टार और शहंशाह की मुलाकात ‘थलाइवर 170’ के सेट पर हुई। 33 साल बाद स्क्रीन पर पुनर्मिलन। यह फिल्म दिग्गजों की डबल डोज वाली होगी। मुंबई का शेड्यूल पूरा हो चुका है।”

रजनीकांत के करियर की 170वीं फिल्म है, बिग बी निगेटिव रोल में देखे जा सकते हैं

फिल्म थलाइवर 170 का डायरेक्शन टीजे ज्ञानवेल कर रहे है। वहीं इस फिल्म का प्रोडक्शन सुबास्करन अल्लिराजाह लाइका प्रोडक्शन के तहत कर रहे हैं। ये रजनीकांत के करियर की 170वीं फिल्म है, जिस कारण फिल्म के टाइटल में 170 नंबर का जिक्र है। उम्मीद है कि फिल्म 2024 में सिनेमा घरों में रिलीज की जाएगी।

रजनीकांत की जेलर की दुनियाभर में 650 करोड़ रुपए थी

आखिरी बार रजनीकांत 9 अगस्त 2023 में रिलीज हुई फिल्म जेलर में दिखे थे। इस फिल्म ने दुनियाभर में 650 करोड़ का कलेक्शन किया था। ये इस साल तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनिंग बनी क्योंकि इसने ओपनिंग डे पर 44.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।कलानिधि मारन के डायरेक्शन में बनी फिल्म में जैकी श्रॉफ, शिवा राजकुमार मिरना मेनन, मोहनलाल, वसंत रवि, विनायकन और तमन्ना भाटिया लीड रोल में थीं।

दोनों आखिरी बार फिल्म हम में नजर आए थे

दोनों दिग्गजों की तस्वीर साझा करते हुए प्रोडक्शन हाउस की ओर से बताया गया है कि आगामी फिल्म का मुंबई शेड्यूल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। इस बात की जानकारी रजनीकांत ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर दी। आखिरी बार दोनों को एक्शन-फैमिली ड्रामा फिल्म हम में नजर आए थे, जो 1991 में रिलीज हुई थी।

33 साल पहले छापे थे 17 करोड़

रजनीकांत और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘हम’ ने कमाई के मामले में भी रिकॉर्ड बनाया था. फिल्म ने उस दौर में 17 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. ऐसे में एक बार फिर दो महानायकों का एक ही फिल्म में होना मनोरंजन जगत के लिए बड़ी बात है. रजनीकांत ने फोटो शेयर करके हिंट भी दे दिया है कि यह प्रोजेक्ट बेहद बड़ा होने वाला है. रजनीकांत की फिल्मों की प्री रिलीज कमाई ही काफी अच्छी रहती है. ऐसे में अमिताभ के ‘थलाइवर 170’ से जुड़ने से सीधे तौर पर फिल्म के कलेक्शन पर असर दिखेगा.

रजनीकांत -अमिताभ बच्चन वर्क फ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो रजनीकांत आखिरी बार नेल्सन दिलीपकुमार की ‘जेलर’ में नजर आए थे। केवल भारत ही नहीं बल्कि इस फिल्म ने विदेश में भी धमाल मचा दिया था। दुनियाभर में इसने 650 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। ‘जेलर’ की सफलता के बाद उन्होंने केरल के त्रिवेन्द्रम में ‘थलाइवर 170’ की शूटिंग शुरू कर दी थी। मीडिया से बातचीत में अभिनेता खुलासा कर चुके हैं कि यह फिल्म एक ठोस संदेश के साथ बड़े बजट की व्यावसायिक मनोरंजक फिल्म होगी।अमिताभ बच्चन हाल ही में गणपत में नजर आए हैं. फिलहाल वे द उमेश क्रॉनिकल्स, कल्कि 2898 एडी, बटरफ्लाई और थलाइवर 170 नाम की फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं.

Back to top button