Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

अंबानी की पार्टी में परफॉर्म करने वाले सेलेब्स की कंगना रनौत ने की कड़ी आलोचना ,बिना नाम लिए एक्ट्रेस ने साधा निशाना

मुंबई – अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग में सलमान खान-शाहरुख खान समेंत बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे थे। उन्होंने परफॉर्मेंस भी दी थी। लेकिन कंगना रनौत नजर नहीं आई थीं। लोगो उन्हें वीडियोज में तलाश रहे थे कि वह कहा हैं। अब एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियों पर तंज कसा है, जिन्होंने अंबानी पार्टी में जाकर, वहां डांस किया। क्या कहा, आइए बताते हैं।

कंगना रनौत ने सेलेब्स की कड़ी आलोचना

कंगना रनौत ने मंगलवार, 5 मार्च को इंस्टाग्राम स्टोरी में सभी की तुलना दिवंगत गायिका लता मंगेशकर से की। उन्होंने उनका एक आर्टिकल शेयर किया, जिसमें लता मंगेशकर ने कहा था कि अगर उन्हें कोई 5 मिलियन डॉलर भी दे तो भी वह शादियों में नहीं गाएंगी। अब इसी की आड़ में कंगना रनौत ने लिखा, ‘मैंने बहुत आर्थिक तंगी झेली हैं, लेकिन लताजी और मैं केवल दो लोग हैं, जिनके गाने सबसे ज्यादा हिट हुए हैं।’

बॉलीवुड सितारों पर कसा तंज

कंगना रनोट ने अपनी सोशल मीडिया पेज पर एक पोस्ट शेयर किया है। भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर का एक इंटरव्यू शेयर करते हुए कंगना ने उनकी तारीफ की और बताया कि कैसे करोड़ों मिलने पर भी उन्होंने कभी किसी शादी में परफॉर्म नहीं किया। इसके साथ ही उन्होंने खुद की लता मंगेशकर से तुलना भी की। कंगना ने उस इंटरव्यू का हिस्सा शेयर किया, जिसमें लता मंगेशकर ने कहा था- “अगर आप मुझे पांच मिलियन डॉलर भी देंगे तो भी मैं नहीं आऊंगी।”

लता मंगेशकर से की अपनी तुलना

अपनी फिल्मों से ज्यादा बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में रहने वाली कंगना रनौत ने कुछ ऐसा कहा, जिसे अब कटाक्ष के रूप में लिया जा रहा है. मंगलवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर उन्होंने अपनी तुलना दिवंगत स्वर कोकिला लता मंगेशकर से की. कंगना ने अपनी पोस्ट में लता मंगेशकर के एक बयान का स्क्रीनशॉट शेयर किया. जिसमें लिखा है, ‘अगर आप मुझे पांच मिलियन डॉलर भी देंगे तो भी मैं नहीं आऊंगी.’ ये बयान उस समय आया था जब लता मंगेशकर ने एक शादी में गाने से इनकार कर दिया था.’

कंगना ने युवा पीढ़ी को दिया ज्ञान

View this post on Instagram

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

उन्होंने आगे कहा, ‘लेकिन चाहे मुझे कितना भी पैसों का लालच मिला हो, मैंने कभी शादियों में डांस नहीं किया, कई सुपरहिट आइटम सॉन्ग भी मुझे ऑफर किए गए, जल्द ही मैंने अवॉर्ड शो से भी दूरी बना ली। फेम और पैसे को ना कहने के लिए एक मजबूत शख्सियत और गरिमा की जरूरत होती है। शॉर्ट कट की दुनिया में आज के नौजवानों को यह समझने की जरूरत है कि केवल वही पैसा कमाया जा सकता है, जो ईमानदारी का हो।’

पैसे के लिए कभी डांस नहीं किया

पोस्ट शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, ‘मैं बदतर फाइनेंशियल कंडीशन से गुजर चुकी हूं, लेकिन लता जी और मैं केवल दो लोग हैं जिनके गाने बेहद हिट हैं (फैशन का जलवा, घनी बावली हो गई, लंदन ठुमकदा, साडी गली, विजय भावा etc). उन्होंने आगे कहा, ‘लेकिन चाहे मुझे कितने भी ऑफर मिले, मैंने कभी शादियों में डांस नहीं किया, कई सुपरहिट आइटम सॉन्ग भी मुझे ऑफर किए गए, अब मैंने अवॉर्ड शो से भी दूरी बना ली. पॉपुलैरिटी और पैसे को ना कहने के लिए मजबूत कैरेक्टर और गरिमा की जरूरत होती है. शॉर्ट कट की दुनिया में युवा पीढ़ी को यह समझने की जरूरत है कि केवल वही धन अर्जित किया जा सकता है जो ईमानदारी का धन है.’

पार्टी में मौजूद रहे ये सेलेब्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी जुलाई, 2024 में होगी, लेकिन उससे पहले मुकेश अंबानी ने देश-दुनिया की दिग्गज हस्तियों के लिए प्री-वेडिंग पार्टी रखी थी. इस पार्टी में बॉलीवुड हस्तियों, खेल जगत की हस्तियों और अन्य मेहमानों ने जमकर आनंद उठाया. फिल्मी सेलेब्स में अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, सैफ अली खान, करीना कपूर, वरुण धवन, अनिल कपूर, विक्की कौशल, रानी मुखर्जी, कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, सारा अली खान, इब्राहिम अली खान, अनन्या पांडे, आदित्य रॉय कपूर भी मौजूद थे.

बिना नाम लिए कंगना ने साधा निशाना

हालांकि कंगना ने यहां किसी का नाम नहीं लिया और न ही किसी का खुलकर जिक्र किया। मगर एक्ट्रेस ने काफी कुछ कह दिया। अनुमान यही लगाया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने जामनगर में हुए मुकेश अंबानी के लाडले की प्री-वेडिंग सेरेमनी में मनोरंजन जगत के लोगों की परफॉर्मेंस और उसके लिए मिली उन्हें फीस पर निशाना साधा है।

मजबूत चरित्र और गरिमा की जरूरत

एक्ट्रेस ने आगे कहा, “कई सुपरहिट आइटम सॉन्ग भी मुझे ऑफर किए गए, जल्द ही मैंने अवॉर्ड शो से भी दूरी बना ली। पॉपुलैरिटी और पैसे को ना कहने के लिए मजबूत चरित्र और गरिमा की जरूरत होती है। शॉर्ट कट की दुनिया में युवा पीढ़ी को ये समझने की जरूरत है कि केवल वही धन अर्जित किया जा सकता है जो ईमानदारी का धन है।”

Back to top button