x
भारत

संदेशखाली केस : संदेशखाली की महिलाओं ने PM मोदी को सुनाई आपबीती,भावुक होकर प्रधानमंत्री ने कही ये बात


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वहां घोर पाप हुआ है. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राज में वहां पर अत्याचार हो रहा है. बुधवार (6 मार्च, 2024) को ये बातें उन्होंने संदेशखाली की पीड़िताओं को देखकर भावुक होने के बाद कहीं.

महिलाएं आपबीती सुनाते समय हुईं भावुक

भाजपा नेता ने कहा कि महिलाएं प्रधानमंत्री को आपबीती सुनाते समय भावुक हो गईं और प्रधानमंत्री ने एक पिता की तरह धैर्यपूर्वक उनकी बात सुनी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनके दर्द को समझा. उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता शाहजहां शेख और उसके साथियों पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोप हैं.

भावुक होकर प्रधानमंत्री ने कही ये बात

पश्चिम बंगाल दौरे पर बारासात (संदेशखाली के पास) में हुए नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम के दौरान पीएम ने कहा, “संदेशखाली में घोर पाप हुआ है. वहां जो कुछ भी हुआ उससे किसी का भी सिर शर्म से झुक जाएगा लेकिन वहां की टीएमसी सरकार को आपके दुख से कोई फर्क नहीं पड़ता है. टीएमसी सरकार बंगाल की महिलाओं के गुनहगार (आरोपी शाहजहां शेख के संदर्भ में) को बचाने के लिए पूरी शक्ति लगा रही है पर पहले हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट से भी राज्य सरकार को झटका लगा है.”

“सिर्फ संदेशखाली तक सीमित नहीं रहने वाला यह ज्वार”

पीएम मोदी के मुताबिक, टीएमसी सरकार को अत्याचारी नेता पर भरोसा है लेकिन बंगाल की बहन-बेटियों पर भरोसा नहीं है. बंगाल की महिलाएं और देश की महिलाएं आक्रोश में हैं. महिलाओं का यह ज्वार सिर्फ संदेशखाली तक सीमित नहीं रहना वाला है. मैं देख रहा हूं कि टीएमसी के माफिया राज को खत्म करने के लिए बंगाल की नारी शक्ति निकल चुकी है. बंगाल की बहन-बेटियों की बुलंद आवाज सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही है.

संदेशखाली पीड़िता ने क्या कहा?

संदेशखाली पीड़िता ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात पर कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हुए हमने प्रत्येक व्यक्ति पर जो भी अत्याचार हो रहे हैं उसके बारे में उन्हें खुलकर बताया. हमने प्रधानमंत्री को बताया कि हमें कैसे रात में बुलाया जाता था और न जाने पर हमपर अत्याचार किया जाता था.’

‘राज्य सरकार पर कोई भरोसा नहीं’

महिलाओं ने कहा, ‘उन्होंने हमें मदद का आश्वासन दिया है. हमने मुख्यमंत्री को वोट देकर जिताया, लेकिन उन्होंने हमारा अपमान किया. उन्होंने हमसे बात तक नहीं की. पीएम मोदी से बात करके हमें बहुत अच्छा लगा. हमने उनसे अनुरोध किया कि यहां सेंट्रल फोर्स को तैनात किया जाए क्योंकि हमें राज्य सरकार पर कोई भरोसा नहीं है.’

‘शाहजहां शेख को सुरक्षा दे रही TMC’

वहीं, बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा, ‘जब तक संदेशखाली की महिलाओं को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक पीएम मोदी चैन से नहीं बैठेंगे. आज की बैठक में आने वाली महिलाओं को रोका गया. यह उनका अपमान है. सीएम ममता बनर्जी महिलाओं की रक्षा नहीं कर सकीं, लेकिन शाहजहां शेख को सुरक्षा दे रही हैं.’

नरेंद्र मोदी बोले, बहन-बेटियां कष्ट में बन जाती हैं मेरा कवच

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने यह भी कहा- जब भी मोदी को कोई भी कष्ट होता है तब यही माताएं-बहनें और बेटियां कवच बनकर मोदी की रक्षा के लिए खड़ी हो जाती हैं. आज हर देशवासी खुद को मोदी का परिवार कह रहा है. आज देश का हर गरीब, हर किसान, हर नौजवान और बहन-बेटी कह रही है कि मैं ‘मोदी का परिवार’ हूं.

तुष्टिकरण, तोलाबाजों के दबाव में काम करती है TMC सरकार

संबोधन के दौरान पीएम ने आगे बताया- तुष्टिकरण और तोलाबाजों के दबाव में काम करने वाली टीएमसी सरकार बहन-बेटियों को सुरक्षा नहीं दे सकती, जबकि दूसरी तरफ केंद्र की बीजेपी सरकार ने बलात्कार के मामले में फांसी तक का प्रावधान किया है. संकट के समय बहन-बेटी शिकायत कर सकें इसके लिए हेल्पलाइन बनाई है मगर टीएमसी सरकार इस व्यवस्था को लागू नहीं होने दे रही.

‘राज्य सरकार पर कोई भरोसा नहीं’

महिलाओं ने कहा, ‘उन्होंने हमें मदद का आश्वासन दिया है. हमने मुख्यमंत्री को वोट देकर जिताया, लेकिन उन्होंने हमारा अपमान किया. उन्होंने हमसे बात तक नहीं की. पीएम मोदी से बात करके हमें बहुत अच्छा लगा. हमने उनसे अनुरोध किया कि यहां सेंट्रल फोर्स को तैनात किया जाए क्योंकि हमें राज्य सरकार पर कोई भरोसा नहीं है.’

बंगाल की बहन बेटी की बुलंद आवाज सिर्फ भाजपा

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि संदेशखाली ने सिखाया है कि पश्चिम बंगाल की बहन बेटी की बुलंद आवाज सिर्फ भाजपा ही है. पीएम ने कहा कि तृणमूल सरकार महिला विरोधी है. वह बहन बेटियों का भला नहीं कर सकती. पीएम ने कहा कि तुष्टिकरण और टोलाबाजी के दबाव में बंगाल की कभी भी बहनों को सुरक्षा नहीं दे सकता है. TMC के नेता बहन-बेटियों के साथ जगह-जगह अत्याचार कर रहे हैं.

महिलाओं के गुनहगारों को बचाने में लगी हैं ममता

पीएम ने कहा कि बंगाल की ये भूमि नारीशक्ति की बहुत बड़ी प्रेरणा केंद्र रही है. इस धरती ने अनेक शक्ति स्वरूपा इस देश को दी है. पीएम मोदी ने कहा कि TMC सरकार बंगाल की महिलाओं के गुनहगारों को बचाने के लिए पूरी शक्ति लगा रही है. पीएम ने कहा कि TMC ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को लागू नहीं होने दिया. महिलाओं के लिए हेल्पलाइन बनाई गई लेकिन टीएमसी ने इसे भी लागू होने नहीं दिया.

टीएमसी सरकार ने कभी बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओ लागू नहीं होने दिया

यहां टीएमसी सरकार ने कभी बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओ लागू नहीं होने दिया। उज्ज्वला योजना, सस्ते सिलेंडर की योजना भी नहीं लागू हुई। 14 लाख से ज्यादा एप्लीकेशन यहां की सरकार के पास पेंडिंग पड़ी हैं। भाजपा सरकार बहन-बेटियों की छोटी-छोटी समस्याओं को दूर करने में जुटी हुई है। हमने अभियान चलाए, योजनाएं बनाईं। सस्ते सेनेटरी पैड बनाने की योजना लाए। हमने मुफ्त टीकाकरण और गर्भवती को 5 हजार रुपए की मदद देने की योजना बनाई। आशा और आंगनवाली कार्यकर्ताओं को 5 लाख की बीमा योजना का फैसला लिया। हर जगह बेटियों के लिए टॉयलट का निर्माण किया। गरीबों को जो घर दिए जा रहे हैं, रजिस्ट्री महिलाओं के नाम होती है। बंगाल में 24 लाख घर ऐसे हैं।

बंगाल में 16 लाख से ज्यादा बहनें लखपती दीदी बन चुकी हैं

बंगाल में 16 लाख से ज्यादा बहनें लखपती दीदी बन चुकी हैं। मुद्रा योजना से बिना गारंटी का कर्ज लेकर अपना बिजनेस शुरू करने वाली माताएं-बहने हैं। सवा लाख करोड़ से ज्यादा पैसे बंगाल की बहनों को मिले हैं। पीएम किसान सम्मान निधि से भी देश की लगभग 3 करोड़ महिला किसानों को पहली बार पैसा मिला है। यहां बहुत बड़ी संख्या में हमारी बहनें कारीगर हैं। इनके लिए पीएम विश्वकर्मा योजना है। इस पर 13 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च किए जा रहे हैें।

TMC को अपने अत्याचारी नेता पर भरोसा

बारासात की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि TMC सरकार को अपने अत्याचारी नेता पर भरोसा है, बांग्ला बहन-बेटियों पर भरोसा नहीं है। इस व्यवहार से बंगाल की महिलाएं, देश की महिलाएं आक्रोश में हैं। नारीशक्ति के आक्रोश का ये ज्वार संदेशखाली तक ही सीमित नहीं रहने वाला। इसी धरती पर टीएमसी के राज में नारी शक्ति पर अत्याचार का पाप हुआ है। पीएम ने कहा कि सन्देशखली में जो कुछ भी हुआ उससे  किसी का भी दिल शर्म से झुक जायेगा।

Back to top button