x
भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज किया आगरा मेट्रो का शुभारंभ,कल से जनता कर सकेगी सफर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आगरा मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. पीएम द्वारा मेट्रो को हरी झंडी दिखाने के बाद सीएम योगी ने मेट्रो में सफर भी किया. खास बात यह है कि ताज महल स्टेशन को ब्रज की संस्कृति के आधार पर सजाया गया. ताजमहल अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन से इसकी शुरुआत होगी.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताजमहल मेट्रो स्टेशन से सफर करेंगे। उनके साथ अतिथि भी होंगे। इसके बाद मेट्रो का संचालन बंद कर दिया जाएगा। ट्रैक की जांच होगी। उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) के उप महाप्रबंधक ने बताया कि शुभारंभ समारोह के बाद मेट्रो का संचालन नहीं होगा।

आगरावासियों को होली से पहले मिली मेट्रो ट्रेन की सौगात

मेट्रो के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आगरावासियों को होली से पहले मेट्रो ट्रेन की सौगात मिली है। देश में सबसे कम समय में आगरा में मेट्रो स्टेशन तैयार हुए। आगे के प्रोजेक्ट को भी इसी तरह तेजी से कार्य करने के लिए मेट्रो अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मेट्रो के चलने से शहर की यातायात व्यवस्था और बेहतर होगी। यह शहर शिवाजी महाराज के गौरव से भी जुड़ा है। उन्होंने आगरा शहर के विकास के लिए कहा कि डबल इंजन सरकार के चलते ही आगरा में गंगाजल, एयरपोर्ट, आईटी सेक्टर समेत कई विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं।

पीएम ने दिखाई हरी झंडी, दौड़ पड़ी मेट्रो

कोलकाता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन किया। पीएम के हरी झंडी दिखाते ही मेट्रो अपने सफर पर दौड़ पड़ी। लोगों को इस पल का लंबे समय से इंतजार था। मेट्रो के दौड़ते ही उनमें खासा उत्साह दिखा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताजमहल मेट्रो स्टेशन से सफर करेंगे। उनके साथ अतिथि भी होंगे। इसके बाद मेट्रो का संचालन बंद कर दिया जाएगा। ट्रैक की जांच होगी।

मेट्रो उद्घाटन कार्यक्रम में कौन-कौन पहुंचे

मेट्रो के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जी व केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे.

जानें कितना होगा आगरा मेट्रो का किराया

आगरा में मेट्रो के उद्घाटन के बाद आवागमन में आगरा के लोगों को बड़ी राहत मिली है. पहले फेज के तहत अभी केवल 6 किलोमीटर के लिए मेट्रो सेवा शुरू की गई है. फिलहाल इस ट्रैक पर 6 मेट्रो चलायी जाएंगी, जो 5 से 7 मिनट के अंतराल पर मिलेंगी. फिलहाल ये 3 कोच की होंगी. शुरुआत में इसका किराया 10, 15 और 20 रूपए तय किया गया है. पहली मेट्रो ट्रेन सुबह 6:00 बजे और आखिरी रात 10:00 बजे तक आपको मिलेगी. कई खासियतों से लैस मेट्रो को आम लोगों के लिए 7 मार्च को खोला जाएगा.

स्कूली बच्चों ने किया मेट्रो पर सफर

मेट्रो ट्रेन में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय एक के 32 बच्चे चुने गए थे। इन्होंने ताजमहल स्टेशन से ताजपूर्वी तक सफर किया। इनकी ट्रेन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाई थी। आगरा मेट्रो ट्रेन में पहली बार सफर करने पर बच्चे बेहद उत्साहित दिखे। इनके प्रधानाचार्य राजेश पांडे ने कहा कि यह हमारे लिए खुशी की बात है कि पूरे शहर में हमारे विद्यालय के बच्चे मेट्रो ट्रेन में सफर करने के लिए चुने गए।

सीएम योगी ने आगरा मेट्रो में किया सफर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ताजमहल स्टेशन से ताज पूर्वी स्टेशन तक मेट्रो ट्रेन में सफर किया। उनके साथ जनप्रतिनिधि भी शामिल रहे।

दो कॉरिडोर में चलेगी आगरा मेट्रो

आगरा मेट्रो लोकार्पण समारोह का लाइव प्रसारण एलईडी के माध्यम से सभी स्टेशन पर किया जाएगा. आगरा मेट्रो परियोजना की कुल लागत 8,379 करोड़ रुपए है. मेट्रो के 30 किलोमीटर लंबे दो कॉरिडोर होंगे. कुल 27 स्टेशन बनेंगे, जिसमें 20 एलिवेटेड और 7 भूमिगत होंगे.प्रथम कॉरिडोर 14 किमी (ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा तक) और द्वितीय कॉरिडोर 16 किमी (आगरा कैंट स्टेशन से कालिंदी विहार तक) हैं. आगरा मेट्रो में 973 यात्री सफर कर सकेंगे. मेट्रो में बेहतरीन ब्रेक सिस्टम है. इससे बिजली का उत्पादन होगा. मेट्रो ट्रेन कोच में 25 सीसीटीवी और बेहतरीन डिस्प्ले बोर्ड लगा है. आगरा मेट्रो ट्रेन पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लैस है. आगरा मेट्रो का संचालन पीएसी डिपो में बने कंट्रोल रूम से होगा.

सात मार्च से मेट्रो जनता के लिए चलेगी

उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) के उप महाप्रबंधक, जनसंपर्क पंचानन मिश्र ने बताया कि शुभारंभ समारोह के बाद मेट्रो का संचालन नहीं होगा। यात्रियों को सफर करने की अनुमति नहीं होगी। सात मार्च से मेट्रो जनता के लिए चलेगी। प्राथमिकता वाले कारिडोर में ताज पूर्वी गेट, कैप्टन शुभम गुप्ता, फतेहाबाद रोड, ताजमहल, आगरा किला और मन:कामेश्वर मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। बता दें कि छह किमी लंबे प्राथमिकता वाले कारिडोर में छह मेट्रो का संचालन होगा। पांच से सात मिनट के अंतराल में मेट्रो चलेंगी। प्रति यात्री का किराया 10, 15 और 20 रुपये होगा।

Back to top button