x
विश्व

कनाडा में ‘लापता’ हुई पाकिस्तान एयरलाइंस की एयर होस्टेस,कमरे से मिला नोट- ‘PIA, आपका धन्यवाद’


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की एक एयर होस्टेस ने बीते मंगलवार को कनाडा के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन लैंडिंग के बाद से ही वह लापता चल रही है। एयर होस्टेस की पहचान मरियम रजा के तौर पर हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार वह इस्लामाबाद से पीआईए की फ्लाइट से कनाडा के टोरंटो पहुंची थी। लेकिन, वापसी की उड़ान में वह ड्यूटी पर नहीं पहुंची। बता दें कि बीते कुछ साल में पीआईए के कई कर्मचारी कनाडा में ‘लापता’ हो चुके हैं।

कनाडा में ‘लापता’ हुई पाकिस्तान एयरलाइंस की एयर होस्टेस

हाल के वर्षों में कनाडा में शरण चाहने वाले पाकिस्तानियों के गायब होने के मामले बढ़े हैं। हालही में एक विमान 26 फरवरी को इस्लामाबाद से उड़ान भरने के बाद कनाडा में उतरा। एक दिन बाद एयर होस्टेस मरियम रजा की कराची वापसी फ्लाइट में ड्यूटी थी लेकिन वह वापस नहीं लौटीं।लेकिन जब अधिकारियों ने होटल का कमरा खोला तो वहां उसकी वर्दी पड़ी हुई थी. वहां एक नोट भी पड़ा मिला. जिसमें लिखा था, पीआईए, धन्यवाद।

होटल के कमरे में मिला यूनीफॉर्म पर लिखा नोट

रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने जब मरियम के होटल के कमरे को खोला, तो उन्हें उसकी यूनीफॉर्म पर ‘थैंक्यू, पीआईए’ लिखा नोट मिला. रजा 15 साल पहले राष्ट्रीय एयरलाइन से जुड़ी थीं. उन्हें इस्लामाबाद से टोरंटो तक की फ्लाइट पर ड्यूटी दी गई थी.

इस साल का दूसरा ऐसा मामला

एयरलाइन के प्रवक्ता के अनुसार, ‘इस साल कनाडा में लैंडिग के बाद किसी क्रू मेंबर के ‘गायब’ होने का यह दूसरा मामला है.डॉन की रिपोर्ट के अनुसार मरियम रजा ने 15 साल पहले पीआई के साथ काम करना शुरू किया था। सोमवार को उनकी ड्यूटी इस्लामाबाद से टोरंटो की फ्लाइट में थी। लेकिन, मंगलवार को कनाडा लैंड करने के बाद से उनका कुछ पता नहीं चल पाया है। मरियम की तलाश में अधिकारी उस होटल में पहुंचे जहां वह रुकी हुई थीं। लेकिन होटल के कमरे से मरियम रजा की पीआईए की यूनिफॉर्म और एक नोट मिला, जिसमें Thank You PIA लिखा हुआ था। उल्लेखनीय है कि पीआईए के लिए इस साल यह दूसरी इस तरह की घटना है।अधिकारियों का कहना है कि यह ट्रेंड लचीले कनाडाई कानून के कारण शुरू हुआ है, जो देश में एंट्री करने के बाद शरण प्रदान करता है.

पिछले महीने भी एक एयर होस्टेस हो गई थी गायब

पिछले महीने भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी जब एक एयर होस्टेस कनाडा पहुंचने के बाद वापसी की फ्लाइट पर नहीं आई. पिछले साल, कनाडा में फ्लाइट ड्यूटी के दौरान कम से कम सात पीआईए केबिन क्रू मेंबर लापता हो गए थे.
राष्ट्रीय एयरलाइन के प्रवक्ता के मुताबिक, क्रू मेंबर में से एक जो कुछ साल पहले ड्यूटी के दौरान भाग गया था, अब कनाडा में बस गया है और शरण लेने पर विचार कर रहे अन्य क्रू मेंबर्स को ‘सलाह’ देता है. उन्होंने कहा कि पीआईए मैनेजमेंट भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कनाडाई अधिकारियों के साथ कॉर्डिनेट कर रहा है.

पिछले साल लापता हुए थे सात केबिन क्रू मेंबर

पिछले महीने पीआईए फ्लाइट की क्रू मेंबर फाजिया मुख्तार इसी तरह से लापता हो गई थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार फाजिया की कनाडा में लैंडिंग करने के अगले दिन कराची के लिए फ्लाइट में ड्यूटी लगाई गई थी। लेकिन वह भी ऐसे ही लापता हो गई थीं। अधिकारियों का कहना है कि ऐसा कनाडा के कानून की वजह से हो रहा है जो देश में प्रवेश के बाद शरण के लिए आवेदन की अनुमति देता है। बता दें कि पीआईए कर्मियों के लापता होने का ट्रेंड साल 2019 में शुरू हुआ था। पिछले साल कनाडा में पीआईए के 7 केबिन क्रू लापता हुए थे।

26 फरवरी को विमान कनाडा में उतरा था

हाल के वर्षों में कनाडा में शरण चाहने वाले पाकिस्तानियों के इस तरह गायब होने के मामले बढ़े हैं। इस्लामाबाद से उड़ान भरने के बाद 26 फरवरी को विमान कनाडा में उतरा था। एक दिन बाद एयर होस्टेस मरियम रजा की कराची की रिटर्न फ्लाइट में ड्यूटी थी पर वह नहीं लौटीं। जब अधिकारियों ने होटल का कमरा खोला तो वहां उनका यूनिफार्म पड़ा था। वहीं नोट भी पड़ा मिला। मरियम पहली पीआइए कर्मचारी नहीं हैं, जो कनाडा में उतरने के बाद गायब हो गईं। जनवरी में कनाडा में पीआइए फ्लाइट अटेंडेंट फैजा मुख्तार के लापता होने के ठीक एक महीने बाद मरियम लापता हुई हैं।

ऐसी घटनाएं रोकने के लिए उठाए जा रहे कदम

पिछले साल नवंबर में पीआईए के दो सीनियर फ्लाइट अटेंडेंट कनाडा में गायब हो गए थे। इन दोनों की पहचान खालिद महमूद और फेदा हुसैन को रूप में हुई थी। पीआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि कुछ साल पहले लापता हुआ एक क्रू मेंबर अब कनाडा में सेटल हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को भविष्य में होने से रोकने के लिए पीआईए मैनेजमेंट कनाडा के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है। बता दें कि पाकिस्तान एयरलाइंस इस समय आर्थिक संकट का सामना कर रही है और कर्ज के बोझ तले दबी हुई है।

कराची वापस नहीं गई फैजा

फैजा मुख्तार को कनाडा में उतरने के एक दिन बाद कराची लौटना था। लेकिन वह नहीं लौटीं। पिछले वर्ष सात फ्लाइट अटेंडेंट कनाडा उतरने के बाद गायब हो गए थे। पीआइए का कहना है कि इसके पीछे कनाडा की उदार शरणार्थी नीति जिम्मेदार है। विशेषज्ञों का मानना है कि चालक दल के कम वेतन और एयरलाइन के भविष्य को लेकर बना डर, चालक दल के सदस्यों को कनाडा में उतरने के बाद घर वापस आने के बजाय भागने के लिए प्रेरित कर रहा है।

Back to top button