x
बिजनेस

SBI : अगर आपका कार्ड कही खो गया तो घर बैठे इस तरह करें ब्लॉक


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – इन दिनों क्रेडिट कार्ड का चलन आम हो चला है। इसके जरिए शॉपिंग करने पर आप कुछ रिवार्ड्स और कैशबैक ऑफर का लाभ भी उठा सकते हैं। इससे न केवल आपके द्वारा पेमेंट किए गए कुछ पैसे वापस पा सकते हैं, बल्कि आपको टिकट, वाउचर आदि के लिए बाद में उन्हें रिडीम कर सकते हैं। हालांकि हल्की सी चूक करते हैं तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है।

यदि आपका डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड गिर जाता है या खो जाता है तो उसे तुरंत ब्लॉक कराना चाहिए अन्यथा कोई भी उसका दुरुपयोग कर आपके पैसे निकाल सकता है। कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी वाले कार्ड में तो पिन की जरूरत नहीं होती है। बता दें कि कार्ड को ब्लाॅक करने के लिए BLOCK और कार्ड के आखिरी 4 डिजिट लिखकर 5676791 पर SMS करना होगा।

बता दें कि कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी से लैस कार्ड में ‘टैप एंड पे’ की सुविधा भी मिलती है यानी कार्ड को स्वाइप किए बिना पीओएस मशीन पर केवल टैप करके पेमेंट किया जा सकता है। कॉन्टैक्टलेस कार्ड से बिना पिन डाले 5 हजार रुपये तक का पेमेंट कर सकते हैं।

Back to top button